अवध विश्वविद्यालय के छात्रों की बड़ी सफलता, आईटी कंपनी में हुई प्लेसमेंट।

वात्सल्य डिजिटल डाटा सोल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड आईटी कंपनी के लिए डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट एंड सॉफ्ट स्किल्स डेवलपमेंट सेल द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया था। जिसमे प्लेसमेंट कंपनी की ड्राइव में दो जाॅब के लिए बीकॉम, बीसीए, एमबीए, बीबीए, बीटेक इलेक्ट्रिकल, फिजिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के कुल 53 छात्र-छात्राओं ने चयन प्रक्रिया में हिस्सा लिया था। जिसके बाद प्लेसमेन्ट ड्राइव आईटी की कंपनी ने अवध विश्वविद्यालय के 17 छात्रों को चयन किया है। डॉ आलोक मिश्र के द्वारा समस्त चयन प्रक्रिया का संयोजन किया गया है।

Ayodhya General India Local News Uttar Pradesh

बच्चों के सामने गला घोंट कर पति ने की अपनी पत्नी की हत्या।

रविवार सुबह सुल्तानपुर में एक पिता ने अपने बच्चों के सामने ही अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार उन्नाव के सफीपुर का निवासी आरोपी राहुल मिश्र अपनी पत्नी मोनिका गुप्ता पर शक कर उसे आए दिन प्रताड़ित किया करता था। रविवार को आरोपी अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को लेकर अपनी 32-CJ-4541नंबर वाली इनोवा कार से लखनऊ से रायबरेली जाने के लिए निकला था। लेकिन रास्ते में आरोपी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी रोक कर दोनों बच्चों के सामने ही कार के अंदर इस अपराध को अंजाम दिया। पुलिस ने मौके से आरोपी को हिरासत में ले कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Crime India Local News Sultanpur Uttar Pradesh

खून से लथपथ झाड़ियों में मिला युवक का शव, सीने में कई वार के निशान।

अयोध्या के कोतवाली क्षेत्र के शारदा सहायक नहर की पटरी के किनारे लगी झाड़ियों के बीच खून से लथपथ एक युवक का शव बरामद किया गया है। कोतवाल देवेंद्र सिंह के अनुसार शव के सीने पर किसी धारदार हथियार से कई वार करने के निशान बने हुए है। साथ ही मृतक के गले पर आरोपी बेरहमी से रेतकर गया है। पुलिस ने घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल बरामद की है। बाइक से मिले कागजात के आधार पर युवक की पहचान बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतासराय गांव निवासी 20 वर्षीय बाबू चौहान के रूप में हुई है। घटनास्थल पर मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Ayodhya Crime India Local News Uttar Pradesh

अयोध्या पहुंचे प्रदेश के मत्स्य मंत्री संजय निषाद, कहा लोकसभा में 80 सीट जीतेंगे भाजपा।

शनिवार को प्रदेश के मत्स्य मंत्री संजय निषाद अयोध्या पहुंचे। जहा उन्होंने देवकाली बाईपास स्थित एक होटल में मीडिया से बातचीत की। उनके अनुसार निषाद समाज के राजनीतिक, उत्थान, सामाजिक आरक्षण के मुद्दे और मछुआ कल्याण की विचारधारा के साथ उनके पार्टी का गठन हुआ था। उनकी पार्टी एनडीए के गठबंधन दल के रूप में अगला लोकसभा चुनाव अपने सिंबल पर लड़ेगी और उत्तर प्रदेश में 80 सीट जीतेंगे। मछुआ समाज के सर्वागीण विकास के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। साथ ही उन्होंने कहा की आज उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त है। जहा मुसलमानों के साथ भी कोई भेदभाव नहीं होता है। सभी को योजनाओ का लाभ मिलता है।

Ayodhya India Local News Politics Uttar Pradesh

CAG रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, अयोध्या के विकास में जमकर धांधली।

अयोध्या का डेवलपमेंट और श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण दोनों ही सरकारों के शीर्ष एजेंडे में से है। फिर भी इसके विकास के काम में अफसर धांधली कर रहे है।  खबर के अनुसार बुधवार को लोकसभा में CAG की एक रिपोर्ट पेश की गई है। जिसमे दावा किया गया है की अयोध्या में डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में जमकर धांधली हो रही है। ठेकेदारों और अफसरों की मिलीभगत से 8 करोड़ रुपए का हेरफेर हुआ है।उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को अयोध्या के विकास के लिए यह काम सौंपा गया था। जहा 62.17 करोड़ रुपए की लागत के हिसाब से 5% की दर से ठेकेदार को बैंक की परफॉर्मेंस गारंटी जमा करनी थी। पर उन्होंने परफॉर्मेंस गारंटी से कम 1.86 करोड़ रुपए ही जमा की थी। यह तक …

Ayodhya India Issues Local News Uttar Pradesh

अधिवक्ता आजाद अहमद के हत्या में सामिल हिस्ट्रीशीटर के घर पर चला बाबा का बुलडोजर।

शनिवार को सुल्तानपुर के चर्चित अधिवक्ता आजाद हत्याकांड के हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद के घर पर बुलडोजर चलाया गया है। खबर के अनुसार दोपहर को कोतवाली देहात और नगर कोतवाली के बीच स्थित प्यारपट्टी गांव में सिराज अहमद के पैतृक घर पर एसडीएम सदर और नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय भारी पुलिस फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे और सड़क के किनारे से घर का पूरा ढांचा क्रम से गिराना शुरू कर दिया। नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय के अनुसार हिस्ट्रीशीटर के अवैध आवास पर धारा 82 की नोटिस देकर बुलडोजर चलाया गया है।

Crime India Local News Sultanpur Uttar Pradesh

सैनिक पिता की पिस्टल से 10वीं की छात्र ने की खुदकुशी।

अयोध्या के रानोपाली क्षेत्र में पिता के डांट से परेशान होकर बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है।अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा के अनुसार मुहावरा चौराहा रानोपाली के निवासी रिटायर्ड सेना अमिताभ पांडे का 14 वर्षीय बेटा अविनाश पांडे अयोध्या के आर्मी स्कूल कैंट में 10वीं में पढ़ता था। उसके पिता उसे स्कूल जाने के लिए डांटा करते थे। उसी डांट फटकार में छात्र ने यह कदम उठाया। जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए मृतक की डेडबॉडी श्रीराम हॉस्पिटल में भेज दी है।

Ayodhya Crime India Local News Uttar Pradesh

सरयू तट पर आयोजित किया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय कामनवेल्थ बीच पुरुष हैंडबाल चैंपियनशिप।

पहली बार अयोध्या के राम नगरी के सरयू तट पर 30 नवंबर से पांच दिसंबर के बीच अंतर्राष्ट्रीय कामनवेल्थ बीच पुरुष हैंडबाल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। जहा  यूरोप, अफ्रीका समेत 15 देशों के 200 खिलाड़ी भाग लेंगे। गुरुवार को अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी और हैंडबाल एसोसिएशन आफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक आनंदेश्वर पांडे ने इसकी जानकारी दी है। निदेशक डॉ पांडे के अनुसार श्रीराम की जन्मस्थली में अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह आयोजन अयोध्या के क्षेत्र में एक अतुल्य उपलब्धि होगी। अतिशीघ्र इसके आयोजन को लेकर एक बड़ी बैठक की जाएगी।

Ayodhya General India Local News Sports Uttar Pradesh

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और अर्धसैनिक बलों के लिए सुल्तानपुर में बनाई जाएगी शहीद शिला।

देश के लिए खुद को शाहिद कर चुके स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बलों के लिए सुल्तानपुर में शिलापट लगाया जाएगा। जिसमे शहीदों का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित किए जाएंगे। हर जिले में 30 अगस्त तक प्रतिदिन नगर मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत तक देशभक्ति से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि और उनके परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है। शुक्रवार को सुल्तानपुर के स्कूलों में तिरंगे के साथ बच्चों ने फेरी निकालकर महापुरुषों के सम्मान में नारे भी लगाए।

General India Local News Sultanpur Uttar Pradesh

बेकाबू थार ने कार, ई-रिक्शा में मारी टक्कर, 6 लोग गंभीर रूप से घायल।

गुरुवार देर शाम UP 42 BM 7879 नंबर वाली एक काले रंग की अनियंत्रित थार गाड़ी अयोध्या के सुभाषनगर की चौक मार्ग पर 50 मीटर से अधिक दूरी तक कई वाहनों को टक्कर मारती रही। जिस दौरान दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और एक ई रिक्शा पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायल लोगों में से एक महिला की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रत्यशदर्शी अमरनाथ गुप्ता के अनुसार फतेहगंज की ओर से अनियंत्रित थार आरही थी। थार में सवार सभी लोग नशे में थे। इस दुर्घटना के बाद गाड़ी में सवार दोनों लोग मौके से फरार हो गए। …

Ayodhya Crime India Local News Uttar Pradesh

प्यार में पड़े मिस्त्री और मालकिन, पैसे लेकर प्रेमी फरार।

आयोद्धा के रुदौली कोतेवाली में घर बनाने आए मिस्त्री और मालकिन के बीच प्यार हुआ और दोनों UP 42 K 8076 नंबर वाला हीरो होंडा डिलक्स बाइक, इन्फिनिक्स स्मार्ट 6 एंड्रॉयड मोबाइल, जेवरात 1करधन, 1पायजेब, 3तल्ला की झुमकी,1 ठप्पा का मटर माला,1जोड़ा कान का टप,1 नथुनी सहित नगद 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। खबर के अनुसार कुछ दिनों पहले ही आरोपी युवक रामु के प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत आए घर का काम करने आया था। जिसके बाद आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। पीड़ित पति रामू ने ग्राम ढेमा तहसील निवासी रामजस के ऊपर उसकी 28 वर्षीय पत्नी रेशमा को भगा कर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित पति के …

Ayodhya Crime India Local News Uttar Pradesh

चाचा ने गला दबाकर 4 साल के भतीजे की हत्या, कुएं में फेंकी लाश।

सुलतानपुर में एक आरोपी ने अपने ही 4 साल के भतीजे का गला दबाकर हत्या करने के बाद उसकी लाश कुएं में फेंक दी। खबर के अनुसार बुधवार देर रात को बल्दीराय थाना क्षेत्र के पुरवा गांव से पुलिस को एक बच्चे की लापता होने की खबर मिली थी। कई घंटों तक छानबीन करने के बाद पुलिस को गन्ने के खेत के पास एक कुएं में बच्चे का शव मिला। मृतक बच्चे की पहचान रितेश कुमार के बेटे रामू के रूप में हुई है। उसके बाद पुलिस को मृतक की मा से पता चला की उनके देवर श्यामू बच्चे को टॉफी खिलाने के लिए अपने साथ ले गया था। जिसके बाद से बच्चा लापता था। मृतक …

Crime India Local News Sultanpur Uttar Pradesh

अयोध्या में कांग्रेस ने किया स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशजों का सम्मान।

क्रांति दिवस के अवसर पर आयोद्धा के कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशजों का सम्मान किया गया है। महानगर अध्यक्ष वेद सिंह ने इस कार्यक्रम का संचालन किया था। इस कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, राम अवध ,सेवा दल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा, अनुसूचित विभाग के जिलाध्यक्ष राम सागर रावत, प्रवीण श्रीवास्तव, राम नरेश मौर्य, राम करण कोरी, उमेश उपाध्याय, इंद्रोहण यादव, राजेंद्र प्रसाद और द्वारिका पांडे शामिल थे। जहा  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय मणिलाल शुक्ला के पुत्र राम कुमार शुक्ला और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय उबेद करनी के पुत्र कारिब करनी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया है।

Ayodhya India Local News Politics Uttar Pradesh

आयोद्धा ; ज्ञानवापी को लेकर हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत का बड़ा बयान।

आयोद्धा के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने वाराणसी के ज्ञानवापी पर बड़ा बयान दिया है। उनके अनुसार एएसआई सर्वे के दौरान सारे सबूत हिंदुओं के पक्ष में मिले है। अयोध्या में तो काम चल ही रहा है। सभी को मथुरा के लिए आगे आना चाहिए। अगर काशी हमको नहीं सौंपा गया, तो हम 30 हजार पर चढ़ाई करेंगे। इसलिए समय रहते उनको सुधर जाना चाहिए। जिन कट्टरपंथियों ने कहा था की वहा मस्जिद था और मस्जिद ही रहेगा। उनको में पूछना चाहता हु की मस्जिद में घंटी, पुष्प कमल, स्वास्तिक, खंडित मूर्तियों का क्या काम होता है? वहा संस्कृत में लिखे शब्द कैसे मौजूद हैं। अभी तो सिर्फ शुरूवात हैं, आगे और भी तथ्य सामने आएंगे।

Ayodhya General India Local News Uttar Pradesh

अयोध्या में नगर निगम के जोनल कार्यालय का उद्घाटन किया गया।

अयोध्या में महापौर गिरीश पति त्रिपाठी एवं नगर आयुक्त विशाल सिंह ने नगर निगम के कौशलपुरी कालोनी स्थित नवीन जोनल कार्यालय का 
उद्घाटन किया है। इस जोनल कार्यालय में स्वच्छता कन्ट्रोल रूम और वार रूम भी स्थापित किया गया है। जिसके माध्यम से वार्डों के स्वच्छता की लाइव फीडबैक लेकर, स्वच्छता रैंक को सुधारने का प्रयास किया जाएगा। हापौर महंत गिरीशपति तिवारी के अनुसार जन मानस को उत्कृष्ट और गुणवत्ता परक सुविधाएं प्रदान करने के लिए यह निगम संकल्पित है। अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से नागरिको की सुविधाओं एवं सेवाओं को उच्चीकृत करने का निरंतर प्रयास किया जाएगा।

Ayodhya General India Local News Uttar Pradesh

सरकारी गोशाला में 9 पशु मरणासन्न हालत में मिले, पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान के खिलाफ केस दर्ज।

सुल्तानपुर के केवटली ग्राम पंचायत में बने गोवंश आश्रय स्थल में चार गोवंश मरणासन्न अवस्था में मिले और पांच पशु गंभीर रूप से बीमार है। इस मामले की जानकारी मिलते ही सीडीओ अंकुर कौशिक और डीएम जसजीत कौर समेत अन्य अधिकारी गोवंश आश्रय स्थल पर पहुचे। जहा उनको गंदगी, जलभराव और चारे की कमी जैसी समस्याएं दिखी। जिसके बाद सीडीओ के निर्देश पर पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया और सफाई कर्मी को भी निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार सांसद मेनका गांधी को केवटली गोवंश आश्रय केंद्र में दर्जन भर गोवंश मरने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उन्होंने डीएम को जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज …

General India Local News Sultanpur Uttar Pradesh

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen