गंदगी व पानी की समस्या के कारण सामुदायिक शौचालय के संचालन में आई बाधा।

घटिया निर्माण, केयरटेकर की समस्या, पानी की समस्या के कारण सुल्तानपुर के  सभी ग्राम पंचायतों में बने 50 फीसदी शौचालय का प्रयोग नहीं हो रहा है और इसी वजह से पंचायत भवन व ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम के समय बेहद समस्या होती है। बता दे की, करोड़ो रुपए खर्च करके सुल्तानपुर के जनपद की 966 ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया है और सफाई सामाग्री सहित अन्य कार्यो के नाम पर भी हर माह तीन हजार रुपए प्रत्येक गांवों पर खर्च करने बावजूद केयरटेकर व प्रधान के बीच आपसी तालमेल नहीं होने से सामुदायिक शौचालय के संचालन में बाधा आ रही है।

India Issues Local News Sultanpur Uttar Pradesh

प्लाट दिलाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में कोर्ट का फैसला।

शनिवार को सुल्तानपुर के कोर्ट ने जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र की यूपीएसआईडीसी कंपनी के जरिए प्लाट दिलाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में परिवादी का बयान दर्ज कर लिया है। वकील शेख नजर अहमद से मिली जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड कर्मचारी लियाकत हसन समेत नौ लोगों पर कमरौली थाना के पूरे गरवर निवासी कंपनी के कर्मचारी अख्तर अली ने याचिका कोर्ट में दाखिल की है। क्युकी धोखाधड़ी का शिकार हुए 17 लोगों को  कंपनी ने चेक दिया था और उनमे से तीन करोड़ की धनराशि वापस होनी थी, लेकिन धनाभाव के कारण चेक बाउंस हो गए।

General India Local News Sultanpur Uttar Pradesh

सुल्तानपुर: 43 साल पहले हुई हत्या के आरोपियों की मिली सजा।

बुधवार को सुल्तानपुर के कुड़वार थाना क्षेत्र में स्थित इमलिया कला गांव में 43 साल पहले हुई जदुनाथ की हत्या के दो आरोपियों को न्यायाधीश अंकुर शर्मा ने दोषी करार देते हुए जेल से तलब कर उम्रकैद की सजा सुनाई है और उनपर कुल 80 हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया है। जिसमें से 50 हजार मृतक के पुत्र को क्षतिपूर्ति के रूप में दिया जाएगा। बता दे की, रामनगर कोट निवासी आरोपी शिवप्रसाद और दल सिंगार सिंह ने 21 मार्च 1980 को पुरानी रंजिश के चलते मृतक जदुनाथ पर लाठी, डण्डे और फरसे से हमला किया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में भेजा।

Crime India Local News Sultanpur Uttar Pradesh

कापियों के संकलन के लिए राजकीय इंटर कॉलेज सुलतानपुर केन्द्र बना।

22 फरवरी से प्रारम्भ होकर 9 मार्च 2024 को माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज की ओर से आयोजित हाईस्कूल इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं समाप्त होगीं और किसी भी समय राजकीय मुद्रणालय की ओर से परिषदीय परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए हाईस्कूल एवं इण्टर की उत्तरपुस्तिकायें कला पत्रादि परीक्षा केन्द्रों को उपलब्ध कराने के लिए प्राप्त हो सकते हैं। तो वही, परीक्षा केन्द्रों को कला पत्रादि एवं सादी उत्तरपुस्तिकायें परीक्षा केन्द्रों को वितरित करने के लिए विगत वर्षों की तरह राजकीय इंटर कॉलेज सुलतानपुर को केंद्र बनाया गया है।

General India Local News Sultanpur Uttar Pradesh

सुल्तानपुर : मेगा कैंप में एक लाख 68 हजार रुपए का बिजली का बकाया बिल जमा कराया गया।

शनिवार को सुल्तानपुर के बल्दीराय प्रखंड में स्थित बघौना बाजार में विद्युत विभाग की ओर से मेगा कैंप आयोजित किया गया था, जहा दर्जनों विद्युत उपभोक्ता अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे और उन्होंने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को अपने बिल संशोधन सहित अन्य प्रकार की कई समस्याओं से अवगत कराया। तो वही, बघौना बाजार में जांच के दौरान विभाग के अन्य कर्मचारियों ने बड़े बकायेदारों सहित विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के बारे में पता लगाया और बकाया बिल पर 30 विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी कट दिए। साथ ही, एक लाख 68 हजार रुपए का बिजली का बकाया बिल भी जमा करवाया गया।

General India Local News Sultanpur Uttar Pradesh

सुल्तानपुर: ट्रैक्टर चालित चारा मशीन में फंसकर चालक की दर्दनाक मौत।

शुक्रवार सुबह नौ बजे सुल्तानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में स्थित गौरा गांव में ट्रैक्टर चालित चारा मशीन में फंसकर एक चालक की दर्दनाक मौत हुई है। मृतक की पहचान राजस्थान के भरतपुर जनपद प्रखंड के नगला जटमासी निवासी 50 वर्षीय नवल सिंह के रूप में हुई है। खबर के अनुसार, पुवाल कटाई के दौरान चालक का हाथ अचानक चारा मशीन के अंदर चला, जिससे उसका हाथ कट गया। ग्रामीणों ने चारा मशीन में फसे उसके हाथ को बाहर निकाला, लेकिन तब तक रक्तस्राव अधिक होने की वजह से चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी।

Accident India Local News Sultanpur Uttar Pradesh

नाबालिग लड़की को पबजी पर हुआ प्यार, राजस्थान से सुल्तानपुर पहुंची प्रेमिका।

पाकिस्तानी महिला सीमा और सचिन का ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आने के बाद भारत के दो प्रदेशों से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। खबर के अनुसार, पबजी खेलते-खेलते यूपी के युवक से राजस्थान की एक नाबालिग लड़की को प्यार हो गया और वह राजस्थान से यूपी अपने प्रेमी के पास भाग आई। नाबालिक के गायब होने के बाद राजस्थान पुलिस को परिजनों ने इसकी सूचना दी और तब सर्विलांस टीम ने सीओ सिटी शिवम मिश्रा के नेतृत्व में किशोरी को सुल्तानपुर से बरामद कर महिला थाना के सुपुर्दगी में रखा है।

India Issues Local News Sultanpur Uttar Pradesh

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen