शनिवार को सिवान के आंदर प्रखंड में स्थित रामकृष्ण हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज गहिलापुर के खेल परिसर में रानी अहिल्याबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव सह शिक्षक तेजप्रताप सिंह के अध्यक्षता में खिलाड़ियों के बीच 25 जर्सी सेट, 6 बूट और 5 फुटबॉल का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सहसराव गांव की निवासी समाजसेवी कुंजबिहारी सिंह, शिक्षक आशुतोष रंजन, विनोद भगत, सतीश पाठक, फतेह बहादुर सिंह, शारदानंद यादव, केवल राम, रविंद्र दुबे और प्रधानाध्यापक सुनील कुमार, अनिल प्रसाद उपस्थित थे।