सोमवार को कलेट्रेट के सभागार के एडीएम जावेद अहसन अंसारी की अध्यक्षता में सिवान में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई, जहा सरकारी भूमि का ऑनलाईन पोर्टल पर अद्यतन कराना, समय सीमा से अधिक दिनों से लंबित आवेदनों पर चर्चा सहित भूमि उपलब्धता से संबंधित समीक्षा की गई। तो वही, इस बैठक के दौरान पता चला की समय सीमा से अधिक दिनों के कुल 62814 आवेदन लंबित पाए गए, जिसे लेकर यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।