सिवान: व्यवसायियों से रंगदारी मांगने वाले गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

सिवान के मैरवा थाना क्षेत्र में स्थित इमलौली नहर पुल के समीप रंगदारी मांगने के आरोप में दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार, दो देशी कट्टा और गोली भी बरामद की है। आरोपियों की पहचान इमलौली निवासी चंदन यादव और पुखरेड़ा निवासी रत्नेश यादव के रूप में हुई हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी व्यवसायियों से रंगदारी की मांग करते हैं और व्यवसायियों द्वारा पैसे न देने पर दहशत फैलाने के लिए दुकान में फायरिंग भी करते थे। पुछताछ के दौरान पता चला कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमसिकरी …

Bihar Crime India Local News Siwan

सीवान : शिक्षक बहाली में सफल अभ्यर्थियों को मिला नियोजन पत्र।

शिक्षक बहाली का रिजल्ट आने के बाद 182 सफल अभ्यर्थियों को गुरुवार को सिवान में डीईओ मिथिलेश कुमार द्वारा नियोजन पत्र दिया गया, साथ ही उनका प्रशिक्षण का कार्य भी आरंभ कर दिया गया। इनमें से हिन्दी में 22, गृह विज्ञान में 2, अंग्रेजी में 62, रसायन शास्त्र में 33, भौतिकी में 16, राजनीति शास्त्र में 13, जंतु विज्ञान में एक, भूगोल में 3, समाज शास्त्र में 2, वनस्पति विज्ञान में 5, संस्कृत में 7, इंटररप्रेनर शिप में एक, उूर्द में 5, दर्शन शास्त्र में 3 और अर्थशास्त्र में 7 अभ्यर्थियों को ज्वाईनिंग लेटर दिया गया।

 

Bihar General India Local News Siwan

सिवान:दुर्गापूजा के दौरान शांतिपूर्ण स्थिति रखने की जिला प्रशासन की कोशिश।

सिवान में हो रहे दुर्गापूजा के दौरान शांतिपूर्ण स्थिति रखने को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है और हर तरफ से सुरक्षा बनाए रखने को लेकर जिला प्रशासन लोगों से अपील कर रहे हैं। तो वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार की शाम जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के संयुक्त नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया था, जहा डीएम मुकुल कुमार गुप्ता और एसपी शैलेश कुमार सिन्हा भी शामिल हुए। उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण वातावण में पर्व मनाने की अपील भी की और पुलिस पदाधिकारियों को त्योहार के दौरान अलर्ट रहने का निर्देश दिया।

Bihar India Local News Religion Siwan

सिवान : स्वर्ण व्यवसायी की हत्या को लेकर लोगों का विरोध-प्रदर्शन।

शुक्रवार को सीवान के एक ज्वेलरी शॉप में लूट करने के दौरान आरोपियों ने ज्वेलरी शॉप के मालिक आकाश की गोली मारकर हत्या कर थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने शव को चाड़ी बाजार के चौराहा पर रखकर विरोध-प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने मांग उठाई की वरीय पदाधिकारी जब तक वहा आकार उनसे बात नही करेंगे तब तक सड़क जाम रखी जाएगी। उसके बाद एसडीपीओ फिरोज आलम मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने के प्रयास में जुट गए थे। लोगों के अनुसार, आए दिन जिले में लूट जैसी घटनाएं होती रही हैं फिर भी पुलिस मौन रहती है। 

Bihar Crime India Issues Local News Siwan

जयप्रकाश विश्वविद्यालय से संबंधित सभी डिग्री कॉलेजों में स्नातक नामांकन की तीसरी लिस्ट जारी।

गुरुवार को सीवान जिला के सभी डिग्री कॉलेजों में जयप्रकाश विश्वविद्यालय से संबंधित चार वर्षीय स्नातक के नए सत्र में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं और शुक्रवार से दूसरी सूची में शामिल छात्रों का नामांकन प्रक्रिया शुरू किया गया है। बता दें कि 17 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तिथि तारीख होगी। दूसरी सूची में शामिल जो भी छात्र नामांकन दाखिल नहीं करेंगे उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा, लेकिन अगर कॉलेजों का सीट नहीं भरता है तो तीसरी कट ऑफ लिस्ट जारी किया जाएगा।

Bihar General India Local News Siwan

सीवान : जातिगत जनगणना के खिलाफ RLJD का एक दिवसीय धरना।

बुधवार को करीब 3 बजे सीवान जिला मुख्यालय के पटेल चौक पर राष्ट्रीय लोक जनता दल के जिला अध्यक्ष अब्दुल रिजवान के नेतृत्व में RLJD के प्रखंड अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जातिगत जनगणना के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अब्दुल रिजवान बताया की बिहार सरकार द्वारा जारी जातीय जनगणना में विसंगतियां हुई हैं। हजारों लाखों परिवारों में कोई भी व्यक्ति सर्वे करने नहीं गया है। आधी-अधूरी जानकारी को ही सर्वे में डाला गया हैं। सिर्फ राजनीतिक लाभ लेने के लिए मौजूदा सरकार कई जातियों के आंकड़े को कम दिखाने के कोशिश कर रही …

Bihar India Local News Politics Siwan

सीवान : पांच सूत्री मांगों को लेकर DRCC के कर्मियों का अनिश्चतकालीन हड़ताल।

मंगलवार से सीवान के जिला निबंधन व परामर्श केंद्र के सभी कर्मचारी अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जिस वजह से डीआरसीसी कार्यालय का काम पूरी तरीके से बाधित हो चुका हैं। इसी हड़ताल को लेकर सोमवार की शाम ही कर्मियों ने डीआरसीएसी कार्यालय पर नोटिस चिपका दिया था। कर्मियों की 5 मांगों में से कुछ मांगे है की सभी स्टेट विंडो ऑपरेटर और मल्टीपर्पज असिस्टेंट के लिए अनुशंसाओं को लागू किया जाए, महंगाई के अनुसार SWO तथा MPA का निर्धारण किया जाए और वर्तमान मानदेय में 10 हजार की बढ़ोतरी की जाए।

Bihar India Issues Local News Siwan

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen