सिवान : छठ महापर्व के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित।

सिवान के बड़हरिया प्रखंड में स्थित भलुआड़ा पंचायत के भगवानपुर में सूर्यवंशम् परिवार के सौजन्य से छठ महापर्व के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ अशरफ अली, पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, डॉ जहीरुद्दीन अहमद, संजीव सीवानी और सरपंच हैदर अली ने किया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में महापर्व छठ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली ने कहा कि छठ पूजा सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक और सांस्कृतिक का बहुआयामी महापर्व होने के साथ ही प्रकृति लोकचेतना का यह सामाजिक समरसता का प्रतीक भी है।

Bihar General India Local News Siwan

सिवान : अनुमंडल मुख्यालय में लाइब्रेरी का उद्घाटन।

सोमवार को सिवान के महाराजगंज में स्थित अनुमंडल मुख्यालय में राजद नेता उमेश सिंह और भाजपा नेत्री सुप्रिया जायसवाल द्वारा सारथी लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया है। साथ ही इस मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद राजकुमारी देवी, मैनेजर अभिषेक कुमार यादव, ललन प्रसाद, नित्यानंद दुबे, संजय कुमार और निदेशक राजन दुबे मौजूद रहे। तो वही इस कार्यक्रम के दौरान राजद नेता उमेश सिंह और सुप्रिया जायसवाल ने कहा कि इस लाइब्रेरी में सभी विषय की किताबें रखी जाए, ताकि बच्चे विभिन्न विषय में शिक्षा ले सके‌। इस लाइब्रेरी से क्षेत्र के बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

Bihar General India Local News Siwan

सिवान : असम राइफल्स के जवान की हत्या के आरोप में चार आरोपी गिरफ्तार।

सिवान के समस्तीपुर के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में स्थित साहिट वृंदावन निवासी असम राइफल्स के 35 वर्षीय जवान करुणेश की हत्या के आरोप में पुलिस ने शनिचरा भूइ स्थान के पास से चार आरोपीयों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कुंदन कुमार, बाबी कुमार, विवेक कुमार और राहुल कुमार के रूप में हुई हैं। तो वही एसपी विनय तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक जवान की आरोपियों के साथ साठगांठ थी, जो उन्ही के साथ क्षेत्र में लूटपाट करता था। 10 नवंबर को किसी बात पर अनबन होने से आरोपियों ने इस हत्या …

Bihar Crime India Local News Siwan

सीवान : निदेशालय स्तर से शिक्षकों के पदस्थापन मामले में हुई गड़बड़ी।

डीईओ मिथिलेश कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, बीपीएससी पास शिक्षकों के पदस्थापन मामले में गड़बड़ी सिवान जिले से नहीं बल्कि निदेशालय स्तर से तकनीकी कारणों से हुई थी। विभागीय निर्देश को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर पर डीईओ कार्यालय से शिक्षकों का युक्तिसंगत एकीकरण किया गया है, जो विहित प्रपत्र में स्पष्ट रूप से दिखाया गया है। बता दें कि सिसवन प्रखंड स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय, बखरी स्कूल में वर्ग 9 से 10 के लिए तीन और 11 से 12 के लिए दो पद आवंटित किया गया है, लेकिन इसमें संस्कृत विषय में पद आवंटित नहीं है।

Bihar India Issues Local News Siwan

सिवान : छठ घाट के अतिक्रमण से नाराज दर्जनों लोग प्रखंड कार्यालय पहुंचे।

गुरुवार को सिवान के पचरुखी प्रखंड में स्थित शम्भोपुर गांव में छठ घाट के जमीन को अतिक्रमित किए जाने से नाराज दर्जनों लोग प्रखंड कार्यालय पहुंचे और वहा राजस्व अधिकारी अनुभव राय को एक ज्ञापन सौंप कर तत्काल छठ घाट को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने की मांग उठाई। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, सरकारी तालाब के किनारे स्थित इस छठ घाट में सैकड़ों छठव्रती पूजा करते हैं, लेकिन अवैध तरीके से गांव के ही कुछ लोगों ने तालाब के आसपास की भूमि का अतिक्रमण कर लिया है। जिस वजह से छठव्रतियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा …

Bihar General India Local News Siwan

सिवान : इम्मानुएल आवासीय विद्यालय परिसर में बाल-दिवस समारोह आयोजित।

मंगलवार को प्राचार्या मिनी वर्गीस के अध्यक्षता में सिवान के आंदर बाजार स्थित इम्मानुएल आवासीय विद्यालय परिसर में बाल-दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह के दौरान स्कूल के शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने युद्ध रोकने और शांति फैलाने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। साथ ही स्कूल की प्रचार्या ने इस अभियान की शुरुआत करते हुए बताया कि युद्ध समस्त मानव सभ्यता का शत्रु है, जो राष्ट्रीय प्रगति में बाधा डालने के साथ साथ सामाजिक एकता को कमजोर और मानव प्रगति की गति को धीमा करता है।

Bihar General India Local News Siwan

सिवान : नाला निर्माण के दौरान दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत।

सोमवार को सीवान के कचहरी रोड में स्थित नगर परिषद के सामने नाला निर्माण के दौरान दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हुई और एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हुआ। मृतक की पहचान बसंतपुर थाना क्षेत्र में स्थित शहरकोला के निवासी बबन ठाकुर के रूप में और घायल की पहचान सकलदीप के रूप में हुई हैं। खबर के अनुसार, नगर परिषद विभागीय कार्य के तहत होमगार्ड कार्यालय के सामने एक नाला बनाया जा रहा था, जहा मजदूर काम कर रहे थे। नाला निर्माण के दौरान बगल में स्थित पुराने मकान की दीवार अचानक गिरने से दो मजदूर …

Accident Bihar India Local News Siwan

सिवान : रेलवे प्रशासन द्वारा त्योहार पर चलेगी साप्ताहिक विशेष ट्रेनें।

त्योहार पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा सीवान के स्थानीय रूट पर विशेष गाड़ियों का संचालन किया जाएगा। 13 से 27 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार को गाड़ी संख्या 05978/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिब्रूगढ की विशेष गाड़ी का संचालन किया जाएगा। यह गाड़ी सोमवार को डिब्रूगढ से शाम के 07.55 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 04.02 बजे सीवान और वहा से 07.30 बजे गोरखरपुर पहुंचेगी। तो वही 15 से 29 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार को 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ साप्ताहिक विशेष गाड़ी वापसी यात्रा में गोरखपुर से शाम 03.00 बजे प्रस्थान कर अगली सुबह 03.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।

Bihar General India Issues Local News Siwan

सिवान : बीज वितरण के दौरान किसानों ने किया हंगामा।

शनिवार को सिवान के भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय के ई-किसान भवन में गेहूं और अन्य फसलों के बीज के लिए आए किसानों ने बीज वितरण में देरी होने के कारण हंगामा किया, जिससे बाद में बीज उपलब्ध होने के बावजूद किसानों में बीज वितरण नहीं हो सका। खबर के अनुसार राज्य योजना के अंतर्गत प्रखंड के करीब एक सौ किसान मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना और एनएफएसएम के बीजों के लिए किसान कृषि समन्वयक से अनुशंसित पत्र लेकर बीज का उठाव करने आए थे, लेकिन बीज बिक्री के सर्वर का काम नहीं करने से बीज के वितरण में देरी हो रही …

Bihar General India Local News Siwan

सिवान : नगर पंचायत के द्वारा हस्ताक्षर अभियान का आयोजन।

सिवान के मैरवा में नगर पंचायत के द्वारा स्वच्छ दिवाली मनाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जहा स्थानीय लोगों को स्वच्छ तरीके से दिपावली मनाने लेकर जागरूक किया गया। इस अभियान के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर ने बताया कि घर की सफाई को प्राथमिकता देने के साथ साथ स्थानीय उत्पादन को भी बढ़ावा देना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। नगर पंचायत कचरे से आमदनी बढ़ाने का प्रयास भी करेगा। लोगों को स्वच्छ, हरित, सिंगल यूज प्लास्टिक का कम इस्तेमाल कर, मिट्टी के दीए जलाकर रोशनी युक्त दिवाली माननी चाहिए।

Bihar General India Local News Siwan

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen