लोकसभा चुनाव का 2 चरण लगभग समाप्त हो गया है,सीवान मे भी दिन प्रतिदिन राजनीति फिज़ा बदल रही है,यहा मुकाबला त्रिकोणीय है,आरजेडी और एनडीए तो है ही बाकी शहाबुद्दीन की पत्नी भी निर्दलीय प्रत्याशी है, जिस से मुकाबला रोचक हो गया है.आज सीवान लोकसभा के लिए एनडीए प्रत्याशी विजयलक्ष्मी कुशवाहा ने अपना नामांकन भर्रा,और गाँधी मैदान मे अपने जनसभा को सम्बोधित किया यहा उन्होंने जम कर आरजेडी पे हमला बोला और जंगल राज की याद दिलाई .यहां से एनडीए दो बार जीत चुका है लेकिन दवे जुबान मे कुछ लोग एनडीए प्रत्याशी से खुश नहीं है,उनका कहना है है सीवान …