नौ नवंबर को अयोध्या के हरचंदपुर पर स्थित महत्मा उदयराम दास की तपोभूमि पर दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। पूर्व ब्लॉक प्रमुख मठ के महंत बाबा अशोक दास से मिली जानकारी के अनुसार, तपोभूमि दीपावली के तीन दिन पहले 21 हजार मिट्टी के दीए जलाएं जाएंगे, जहा विधायक रामचंद्र यादव और जगदीशपुर विधायक पूर्व मंत्री सुरेश कुमार पासी इस कार्यक्रम का शुभारंभ करने वाले है। तो वही सनातन धर्म के नाम प्रथम दीप, राष्ट्र के नाम द्वितीय दीप, शहीदों के नाम तृतीय दीप, किसानों के नाम चतुर्थ दीप, पूर्वजों के नाम पंचम दीप, जनकल्याण के नाम छठा दीप और धर्म …