अयोध्या : वाराणस में तैयार पान प्राण प्रतिष्ठा पर रामलला को अर्पित किया जाएगा।

22 जनवरी को आयोद्धा में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भगवान श्री राम को स्वर्ण जड़ित वस्त्रत्त् पहनाए जाएंगे, 56 तरीके के पकवान का भोग लगाया जाएगा और उसी के साथ वाराणस में तैयार बनारसी पान भी रामलला को अर्पित किया जाएगा। यह 151 मीठा पान तैयार करने का जिम्मा बनारस के उमाशंकर चौरसिया को सौंपा गया है। उमाशंकर से मिली जानकारी के अनुसार, बाल स्वरूप श्री राम सुपारी नहीं खा सकते, इसलिए सुपारी को मुलायम करने के लिए बेहद बारीक काट कर पानी में भिगोया जाएगा। उसके बाद पान को सिंघाड़े की आकृति देकर चांदी के बरक में लपेटा जाएगा।

Ayodhya India Local News Religion Uttar Pradesh

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर मूर्ति का अनावरण।

सोमवार को अयोध्या के जिला पंचायत परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर उनकी मूर्ति का अनावरण समारोह आयोजित किया गया, जहा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे और प्रदेश भाजपा महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी मौके पर मौजूद रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, भाजपा पदाधिकारिओं और कार्यकताओं ने डिप्टी सीएम और संगठन महामंत्री को मार्ल्यापण कर उन्हे स्मृति चिह्न भेंट किया। इस कार्यक्रम के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि जो लोग राममंदिर और राम भक्तों का उपहास बनाते थे, वह आज स्वयं उपहास के पात्र बन …

Ayodhya India Local News Politics Religion Uttar Pradesh

अयोध्या : मशहूर हो रहा हैं काशी में बनने वाले श्रीराम मंदिर के लकड़ी का मॉडल।

गलियों, घाटों और बनारसी साड़ी की अलावा काशी लकड़ी के खिलौनों और तरह-तरह के मॉडलों के लिए भी मशहूर है, जहा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का मॉडल की सबसे ज्यादा बिक्री होती हैं। तो वही, अयोध्या के श्रीराम मंदिर का मॉडल भी अब सबसे ज्यादा डिमांड में आ चुका हैं, जिससे काशी के शिल्पकार और कारीगरों के साथ ही अयोध्या-काशी के व्यापारी भी काफी व्यस्त हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिल्पकार रामेश्वर सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, अक्टूबर 2020 में अयोध्या के व्यापारियों से उन्हें श्रीराम मंदिर के 500 लकड़ी का मॉडल बनाने का पहला ऑर्डर मिला था। जिसके बाद से …

Ayodhya India Local News Religion Uttar Pradesh

सीवान : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र का 37 वां वार्षिकोत्सव।

रविवार को सीवान के महावीरी पथ पर स्थित परमात्मा दर्शन भवन में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र का 37 वां वार्षिकोत्सव मनाया गया, जहा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम के दौरान राजयोगिनी बीके सुधा बहन ने बताया कि 1936 में परमपिता परमात्मा शिव निराकार द्वारा इस संस्था की स्थापना प्रजापिता ब्रह्मा के शरीर का आधार लेकर सिंन्ध हैदराबाद में हुई थी और इसका मुख्य उद्देश्य सहज राजयोग की शिक्षा द्वारा समाज का उत्थान करना है। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा इस संस्था को अंतर्राष्ट्रीय शांति पदक से सम्मानित भी किया जा चुका हैं।

Bihar India Local News Religion Siwan

अयोध्या : राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़ी प्रतिमा का पूजन काशी में।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सबसे पहली जनजागरण यात्रा 14 अक्तूबर 1984 को काठमांडु के पशुपतिनाथ मंदिर में साधु-संतों ने भगवान राम की प्रतिमा के साथ संकल्प लेकर आरंभ किया था और इस दौरान साधु संत राम प्रतिमा के साथ नेपाल सहित भारत के विभिन्न शहरों में भ्रमण करते हुए अयोध्या पहुंचे थे। बता दें कि उस संत यात्रा में प्रदर्शित राम दरबार अब काशी के मणिकर्णिका घाट में स्थित नृसिंह मठ में प्रतिष्ठित है और वर्तमान समय में न्यास के अध्यक्ष विजय चौधरी की देख रेख में राम दरबार का नियमित पूजन धर्म जागरण होता है।

Ayodhya India Local News Religion Uttar Pradesh

अयोध्या : प्राण प्रतिष्ठा समारोह सरयू नदी की धारा के बीच होगा लाइव।

अयोध्या के सरयू नदी की धारा के बीच से प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण दिखाए जाने की योजना बनाई जा रही हैं और इसी सिलसिले में इंडियन रजिस्टर ऑफ शिपिंग के निर्देशन में 1800 स्क्वायर फीट की एक बड़ी फ्लोटिंग बोट का निर्माण किया जा रहा हैं। साथ ही नगर निगम अयोध्या से सेंचुरी हॉस्पिटैलिटी और मेगा वर्ष एसोसिएट के द्वारा एमओयू पर भी साइन किया गया है। बता दें कि, यह बोट बायोडीजल जनरेटर से संचालित होने वाला है और उसके बाद इसे सौर ऊर्जा से चलाने की तैयारी की जाएगी। ताकि सरयू प्रदूषण मुक्त रहे।

Ayodhya India Local News Religion Uttar Pradesh

अयोध्या : रामलला को भेंट किया जाएगा कोदंड का स्वर्ण स्वरूप।

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में विराजमान होने वाले रामलला के लिए चेन्नई की एक कंपनी द्वारा बनाया जाने वाला सोने का कोदंड भेंट किया जाएगा और रामजी के धनुष कोदंड का स्वर्ण स्वरूप पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर ट्रस्ट की ओर से रामलला को समर्पित किया जाएगा। यह धनुष बाण बनकर दस जनवरी को अयोध्या पहुंचने वाला है। बता दें कि, गर्भगृह में विराजमान होने वाले 51 इंच विग्रह के आधार पर चार फिट ऊंचे कोदंड बनाए जाने के लिए महावीर मंदिर ने आर्डर दिया है और यह लगभग पांच किलो का होगा। साथ ही इसे तांबे के बेस …

Ayodhya India Local News Religion Uttar Pradesh

फूलों से सजाया जाएगा अयोध्या को प्राण प्रतिष्ठा की ग्रैंड रिहर्सल के लिए।

30 दिसंबर को अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रैंड रिहर्सल की तैयारियां करने का निर्देश जारी किया है और इसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या वासियों को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, भव्य रेलवे स्टेशन और हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात देने वाले हैं। इसी सिलसिले में गुरुवार को मुख्यमंत्री ने अयोध्या का दौरा करते दौरान प्रदेश के मुख्य सचिव से अयोध्या को पुष्पों से आकर्षक ढंग से सजाने को कहा है। उस दिन सुंदर फूलों वाले गमलों से फुटपाथ पर साज सज्जा की जाएगी और आकर्षक रेलिंग भी लगाई जाएगी।

Ayodhya India Local News Politics Religion Uttar Pradesh

अयोध्या : प्राण प्रतिष्ठा के लिए लोकल स्तर पर लोगों से निकाले जा रहे हैं इनपुट।

30 दिसंबर को होने वाली मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शुभारंभ और 22 जनवरी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर विशिष्ट सुरक्षा इकाई स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के महानिदेशक आलोक शर्मा सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए शनिवार को अयोध्या पंहुचे। जहा उन्होंने एयरपोर्ट, श्री राम जन्मभूमि परिसर और आसपास के क्षेत्र का खाका पीएम के सुरक्षा को लेकर खींचना शुरू कर दिया है। साथ ही उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों से श्री राम जन्मभूमि परिसर की तरफ आने वाले सभी रास्तों की जानकारी मांगी और स्थानीय स्तर पर लोगों से सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी जान पहचान बनाने में जुटे …

Ayodhya General India Local News Politics Religion Uttar Pradesh

अयोध्या : राम को खिलौना चढ़ाने वाला काशी का रामरमापति बैंक।

बच्चों को खिलौनों से प्रिय कुछ नहीं है, यह धारणा प्रभु श्रीराम और श्रीकृष्ण के समय से चली आ रही है। इसी धारणा में आस्था रखते हुए काशी के रामरमापति बैंक से अयोध्या में प्रतिष्ठित होने वाले बाल राम के लिए खिलौनों की खेप भेजी जाएगी। 96 वर्ष पुराना काशी का यह बैंक इकलौता ऐसा दरबार है जहां राम को खिलौना चढ़ाया जाता है। काशी में भगवान राम के लिए तैयार की गई खिलौनों की खेप में गदा, बाल हनुमान, झुनझुना, तीर-धनुष, लकड़ी की बग्धी, मोटर गाड़ी, कुश्ती लड़ते, व्यायाम करते पहलवान, फलों, बैंड पार्टी, सब्जियों की अनुकृतियां आदि शामिल …

Ayodhya India Local News Religion Uttar Pradesh

अयोध्या : राम मंदिर दर्शन करने आए बुजुर्ग दर्शनार्थियों के लिए की जाएगी खास व्यवस्था।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में राम मंदिर दर्शन करने वाले वयोवृद्ध, अशक्त श्रद्धालुओं और दिव्यांग जन की सुविधा के लिए ई-वाहनों का संचालन किया जाएगा और तीर्थ क्षेत्र इसके लिए दर्जनों ई- वाहनों की खरीदारी करने वाले हैं। तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डा. अनिल मिश्र से मिली जानकारी के अनुसार, जो श्रद्धालु छह सौ मीटर की दूरी तय नहीं कर सकते यह व्यवस्था उन श्रद्धालुओं के लिए होगी। हालांकि दर्जनों रामभक्तों की ओर से सेवा का प्रस्ताव श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ को मिला तो है, लेकिन तीर्थ क्षेत्र ने अब तक इस मामले में कोई फैसला नहीं लिया …

Ayodhya India Local News Religion Uttar Pradesh

लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को राम मंदिर के उद्घाटन में आने से किया गया माना।

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राममंदिर आंदोलन के अगुवा रहे मुरली मनोहर जोशी और लालकृष्ण आडवाणी को न्योता भेजा गया है। आरएसएस और विहिप के नेताओं ने खुद दोनों के घर जा कर उन्हे आमंत्रित किया है, लेकीन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय नहीं चाहते कि वह दोनों प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने आए। चंपत राय के अनुसार, मुरली मनोहर जोशी और लालकृष्ण आडवाणी का मंदिर के उद्घाटन पर होना अनिवार्य है, लेकीन इस समय उनकी आयु और खराब तबीयत को देखते हुए वह चाहते हैं कि दोनों प्राण …

Ayodhya India Local News Religion Uttar Pradesh

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen