अयोध्या में स्थित ऐतिहासिक और पौराणिक मठ–मंदिरों, आश्रमों, भवनों, कुंडों आदि सहित करीब 37 धार्मिक स्थलों के प्राचीन वास्तुकलाओं को 68.80 करोड़ रुपए की लागत से चरणबद्ध तरीके से संवारा जा रहा हैं। डीएम नीतिश कुमार के अनुसार, इन 32 पौराणिक स्थलों पर पेंटिंग, लाइटिंग अरेस्ट्रो, फसाड ल्यूमिनेशन, स्ट्रीट फर्नीचर, विजिटर एमिनिटीज, CCTV आदि कार्य कार्यदायी संस्था उप्र राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की ओर से किया जा रहा हैं, जिसकी समय सीमा दिसम्बर तक है।