on 6 Mar 2024 , Concise by Momisarma, 0 0
गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र में स्थित सुरवल गांव का निवासी एक युवक कुछ दिनों से गायब है और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। खबर के अनुसार, युवक दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता था और इस मामले में युवक के भाई अभिमन्यु महतो ने बरौली थाने में गुमसुदगी की प्राथमिकी दर्ज करवाया है। तो वही, बरौली थाना क्षेत्र से ही एक किशोरी अचानक गायब हो चुकी है। जिसके बाद किशोरी के चाचा ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Bihar Crime Gopalganj India Local News
on 5 Mar 2024 , Concise by Momisarma, 0 0
शनिवार को संठी से सीवान के रघुनाथपुर स्थानीय थाने की पुलिस ने हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार किया है और उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, 2 गोली, 1 बाइक व 1 मोबाइल भी बरामद की है, लेकिन युवक के दो साथी अंधेरे का फाइदा उठा कर मौके से फरार हो गए। तो वही, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी मालिक दुबे सहित उसके दो साथी राजवंत सिंह और टिंकू बीन किसी पर जानलेवा हमला करने की योजना बना रहे थे।
Bihar Crime India Local News Siwan
सोमवार को सुल्तानपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित दो अन्य के खिलाफ दायर मानहानि के केस में याची के गवाह मोहित तिवारी ने अपना बयान दर्ज किया है। जिसके बाद शेष साक्ष्य के लिए सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट के मजिस्ट्रेट योगेश यादव ने सात मार्च को फिर नियत की है। बता दे की, 22 फरवरी 2018 को गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय जायसवाल और विनय मालवीय के खिलाफ यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था। क्युकी, 10 जून 2017 को छत्तीसगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह ने महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक …
Crime India Local News Sultanpur Uttar Pradesh
आयोद्धा के भ़दरसा प्रखंड के पूराकलन्दर थाना क्षेत्र में स्थित सनेथू गांव की निवासी एक विवाहिता ने अपने ससुराल वालों पर दहेज में बुलेट न मिलने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। तो वही, पूराकलन्दर थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार, विवाहिता सुलोचना मौर्य के तहरीर पर पति दीपचंद्र मौर्य, ससुर छोटे लाल, सास, जेठ प्रेमनाथ, रामफूल, जेठानी गुड़िया, मामा लेखपाल मौर्य के विरुद्ध मारपीट, जान से मारने की धमकी, दहेज उत्पीड़न सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Ayodhya Crime India Local News Uttar Pradesh
रविवार की शाम को मांझागढ़ थाना पुलिस व नारायणी टीम की सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर गोपालगंज के मांझागढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र में स्थित कोइनी तिवारी टोला गांव में पुलिस ने छापेमारी की थी और इस दौरान पुलिस ने 690 ग्राम गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद न्यायालय को सुपुर्द कर दिया है। तो वही, गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांव के ही निवासी दिवाकर तिवारी के रूप में हुई है।
on 4 Mar 2024 , Concise by Sanya, 0 0
News 18 PB & HR हिंदी न्यूज़ इंफोर्मेशन नाम : News 18 PB & HR न्यूज़ टाइप : Regional News न्यूज़ भाषा : हिंदी टोटल मंथली ट्रैफिक : >127.2 M आरंभ करने की तिथि : 2015 पैरेंट ब्रांड …
News 18 PB & HR हिंदी न्यूज़ इंफोर्मेशन
नाम : News 18 PB & HR
न्यूज़ टाइप : Regional News
न्यूज़ भाषा : हिंदी
टोटल मंथली ट्रैफिक : >127.2 M
आरंभ करने की तिथि : 2015
पैरेंट ब्रांड …
Haryana Hindi India Live TV Local News Punjab
on 4 Mar 2024 , Concise by Momisarma, 0 0
आयोद्धा के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में स्थित दिलासीगंज के समीप सरयू नदी में गुरुवार को कई दिन पुरानी एक लाश ग्रामीणों के नजर में आई और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। तो वही, शुक्रवार को पुलिस ने शव की पहचान गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के गौहनिया गाव के निवासी रमेश यादव की 17 वर्षीय पुत्री सोनी के रूप में की थी और जांच पड़ताल के बाद पुलिस को इस हत्याकांड में परिजनों के शामिल होने की बात पता चली। जिसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल पिता रमेश यादव, चाचा सहज राम, चचेरा भाई रोहित यादव तथा ट्रक ड्राइवर दारा यादव को गिरफ्तार कर …
सुल्तानपुर के गोसाईंगंज प्रखंड में स्थित पुराने हनुमान मंदिर का भवन जर्जर हो चुका था। जिसके बाद गांव के निवासी सन्तोष चतुर्वेदी पप्पू के काफी प्रयास के बाद मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए पर्यटन विभाग से 29 लाख 86 हजार रुपए स्वीकृति हुआ हैं और मंदिर जीर्णोद्धार का कार्य कार्यदायी संस्था यूपी पीसीएल करवाने वाली है। इसी कार्य को लेकर रविवार को पूरे विधि-विधान पूर्वक मंदिर परिसर में भूमि पूजन किया गया था, जहा बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे।
Ayodhya India Local News Religion Uttar Pradesh
दो मार्च से सीवान में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना व आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना को लेकर विशेष आभियान शुरू हो चुका है। जिसके तहत पात्र लाभार्थियों का सीवान के सभी पीडीएस दुकानों पर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। साथ ही, इस अभियान के दौरान सभी डीलर को अपने-अपने केन्द्र में पंजीकृत सदस्यों को हर दिन लगभग 20 परिवारों के 100 सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया है।
Bihar General India Local News Siwan
एनडीपीएस एक्ट व हत्या के प्रयास मामला समेत विभिन्न मामलों में गोपालगंज की पुलिस ने 58 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तो वही, पुलिस की मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान चले वहान जांच अभियान में यातायात थाने की पुलिस ने लोगों से एक लाख 39 हजार रुपए जुर्माना वसूला और इस कार्रवाई में छह बाइक, एक कार, चार मोबाइल सहित तीन किलो आठ सौ ग्राम गांजा भी बरामद किया है।
Bihar General Gopalganj India Local News
on 3 Mar 2024 , Concise by Momisarma, 0 0
गुरुवार आधी रात को सुल्तानपुर के कुड़वार प्रखंड के अलीगंज रोड पर स्थित एक चाय की दुकान, पान की गुमटी व स्कूटी पर कुछ आराजकतत्वों ने आग लगा दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दुकान मालिक व पुलिस ने आग को बुझाया, लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था।जिसके बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ली है। बता दे की, इस घटना में रामेश्वर तिवारी की पान की गुमटी, सीताराम तिवारी की चाय की दुकान व रामजी अग्रहरी की स्कूटी फूंक दी गई थी।
General India Local News Sultanpur Uttar Pradesh
आगामी पन्द्रह मार्च से होने वाली गेहूं खरीद व्यवस्था की समय सारिणी में बदलाव करते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य राज्य सरकार द्वारा मूल समर्थन योजना के तहत एक मार्च से ही किसानों के लिए क्रय केंद्र खोल दिए गए हैं, लेकिन अयोध्या के जनपद में गेहूं की फसल में बालियां निकल रही हैं और इसे पक कर तैयार होने में एक महीने से अधिक का वक्त लग सकता है। इसलिए सरकार ने गेहूं क्रय नीति जारी की है, जहा मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से किसानों के घर पर जाकर विभाग के अधिकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद करेंगे।
Ayodhya General India Local News Uttar Pradesh
शुक्रवार को गोपालगंज के सीजेएम मानवेंद्र मिश्र की कोर्ट ने बिना समुचित कारण के ट्रक को दो माह से अधिक समय तक जब्त रखने के मामले को गंभीरता से ले लिया है और 5 मार्च की अगली सुनवाई को जिला खनन पदाधिकारी व खनन निरीक्षक को स्वयं उपस्थित होकर किस परिस्थिति में ट्रक को दो माह से अधिक समय तक जब्त रखा है यह कारण बताने को कहा है। तो वही, मीरगंज थानाध्यक्ष ने कोर्ट में बताया की इस मामले में थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं है और खनन पदाधिकारी के निर्देश पर ही गाड़ी जब्त हुई है।
Crime Ghaziabad India Local News Uttar Pradesh
बीते मंगलवार की देर रात सीवान के नगर थाना क्षेत्र में स्थित नवलपुर ईदगाह के समीप जमीन कारोबारी सेराज खान की कुछ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अब इसी मामले में मृत कारोबारी के पिता सहित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टड़वा गाव निवासी मो. आजाद खान ने स्थानीय थाने में कुल चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है और पुलिस भी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। बता दे की, घटना के दिन मृतक अपने दोस्तों के साथ एक बाउंड्री करवाने पहुंचा था और इसी दौरान हुए आपसी मतभेद में मृतक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
on 1 Mar 2024 , Concise by Momisarma, 0 0
बुधवार को जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने शासन की ओर से उपजिलाधिकारी सदर सीपी पाठक का गैर जनपद मथुरा के लिए किए गए तबादले के क्रम में उन्हे कार्यमुक्त कर दिया और अतिरिक्त उप जिलाधिकारी ठाकुर प्रसाद को शासन से एसडीएम सदर का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया। तो वही, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुनन्दू सुधाकरन से मिली जानकारी के अनुसार, शासन की ओर से उपजिलाधिकारियों के आने तक उपजिलाधिकारी सदर का प्रभार ठाकुर प्रसाद को दिया गया है और एसडीएम न्यायिक विपिन कुमार दूबे को एसडीएम जयसिंहपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
सुल्तानपुर के बल्दीराय थाना क्षेत्र में स्थित ऐंजर मौजे में नौ माह पूर्व हुए बलवा, मारपीट व जानलेवा हमले के आरोपी आशीष तिवारी की जमानत सेशन जज जेपी पांडेय ने मंजूर कर ली है। तो वही, आरोपी के वकील सन्तोष पांडेय से मिली जानकारी के अनुसार, बीते साल 16 मई को ट्रैक्टर खड़ा करने के विवाद में दो भाईयों के बीच मारपीट हुई, जिस दौरान प्रमोद तिवारी, विमला और शिव प्रसाद को गंभीर चोटे आई थीं। इसी विवाद को लेकर शिव प्रसाद तिवारी ने अपने भाई भतीजों आशीष तिवारी, छोटू, भतीजी प्रेमपति और भाभी वंदना देवी पर घर में घुसकर बलवा, मारपीट, जानलेवा हमला करने के आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया …
अयोध्या के राम घाट में स्थित नेशनल हाई वे से सटी माझा बरहता के रविदास मंदिर की बेशकीमती जमीन को धोखाधड़ी व कूट रचना के सहारे फर्जी वसीयत तैयार करने के मामले में दोष सिद्ध राम किशन, महादेव व अन्य एक अभियुक्तों को 29 साल की सजा सुनाई गई है। साथ ही, सभी अभियुक्त पर 40-40 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है और जुर्माने की धनराशि में से 75 प्रतिशत धनराशि वादी मुकदमा के पैरोंकार रविदास मंदिर के महंत बनवारी को दिया जाएगा। बता दे की, रविदास मंदिर के महंत स्वामी कमल दास की मृत्यु 11 जून 1981 को हो चुकी थी, लेकिन रामघाट बाईपास के किनारे स्थित उनकी 11 बीघा जमीन …
गुरुवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित वर्ष 2024 की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षा के दौरान सैकड़ों परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और इस दिन प्रथम पाली में हाईस्कूल विज्ञान विषय की व इण्टर की पालि, अरबी, फारसी, लेखाशास्त्र की परीक्षा रही। बता दे की, इण्टर की प्रथम पाली की परीक्षा में 316 परीक्षार्थी परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जिसमें 207 बालक और 109 बालिका शामिल हैं। तो वही, हाईस्कूल कृषि की परीक्षा में 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और उनमे से सभी परीक्षार्थी बालक थे।
Ayodhya India Issues Local News Uttar Pradesh
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर बुधवार को सीवान के पचरूखी प्रखंड के बड़कागांव में स्थित अयोध्या अग्रवाल सनातन धर्म उच्च विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था और संतोष कुमार एवं प्रचार्य बदरुदीन अंसारी ने संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया था। तो वही, विद्यालय के विज्ञान शिक्षक सुजीत कुमार सिंह के निर्देशन में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ और इस दौरान मौके पर शिक्षक अमरेन्द्र कुमार सिंह, अखिलेश मिश्रा, सतेंद्र यादव, राजन तिवारी, वीरेंद्र कुमार, संतोष तिवारी सहित सुजीत कुमार सिंह मौजूद रहे।
यूपी में पुलिस भर्ती पेपर लीक के बाद अब यूपी बोर्ड की 12वीं के पेपर लीक भी बात सामने आ रही है। खबर के अनुसार, गुरुवार को 12वीं के जीव विज्ञान और गणित की परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद आगरा में प्रश्नपत्र वायरल हो गया। इस बात की पुष्टि खुद आगरा के जिला पर्यवेक्षक मुकेश अग्रवाल ने की है। तो वही, जिस मोबाइल नम्बर 9697525748 से वाट्सएप ग्रुप पर पेपर वायरल हुआ था उस नंबर में विनय चौधरी का नाम आ रहा है।
Submit