on 8 Mar 2024 , Concise by Momisarma, 0 0
गुरुवार से सीवान में डीपीओ आईासीडीए तरणि कुमारी की अध्यक्षता में और कलेक्ट्रेट के सभागार में महिला पर्यवेक्षिकाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ और इस दौरान डीपीओ ने बताया कि राज्य में सीवान ने सितंबर 2023 पोषण माह में तीसरा रैंक प्राप्त किया है। साथ ही, उन्होंने 9 मार्च से 23 मार्च तक मनाए जाने वाले इस पोषण पखवाड़ा में सीवान की रैकिंग राज्य के अंदर प्रथम स्थान पर रखने का आश्वासन दिया और पोषण पखवारा में कैसे गतिविधियों को अपलोडिंग करना है इसकी भी जानकारी दी।
Bihar General India Local News Siwan
गुरुवार को सुल्तानपुर के एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट में धम्मौर थाना क्षेत्र में लेखपाल से अभद्रता, धमकी, गाली गलौच व कामकाज में बाधा देने के 10 साल पुराने मामले में एफआईआर लेखक रामकिशोर मिश्र का बयान दर्ज किया गया। जिसके बाद 14 मार्च की तारीख कोर्ट ने सफाई साक्ष्य के लिए नियत की है। बता दे की, 18 सितंबर 2014 को पूर्व विधायक सफदर रजा पर एसडीएम के आदेश पर पैमाइश करने गए तत्कालीन लेखपाल विजय कुमार सिंह ने धम्मौर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
Crime India Local News Sultanpur Uttar Pradesh
बुधवार को गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने हत्या, लूट, एनडीपीएस, एससी-एसटी, पॉक्सो व शराब माफियाओं को सजा दिलाने वाले 18 अभियोजकों को पुरस्कृत किया है। इस दौरान एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की इन 18 अभियोजकों की स्पीडी ट्रायल के माध्यम सजा दिलाने में अहम भूमिका है। इसलिए, उनका मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया है और पुलिस का भी यही प्रयास है कि स्पीडी ट्रायल के माध्यम से जल्द से जल्द अपराधियों को सजा दिलाई जा सके।
Bihar Crime Gopalganj India Local News
गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र में स्थित बढ़ेया चिमनी के समीप एक फरवरी को फाइनेंस कर्मी गौतम प्रसाद से हुई लूटपाट के मामले में पुलिस की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों की पहचान बरौली थाना क्षेत्र में स्थित बढ़ेया टोली गांव के निवासी अमृतराज शिवम व सुकेश महतो के रूप में हुई है। साथ ही, आरोपियों के पास से पुलिस ने एक बाइक, दो मोबाइल, एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, लूटी गई नगद रुपए और एक लूटे गए बैग को बरामद किया है।
जंगली जानवर सीवान के रघुनाथपुर प्रखंड के किसानों के लिए मुसीबत बने हुए है और इनमें नीलगाय सबसे अधिक परेशानी खड़ी कर रही है। किसानों से मिली जानकारी के अनुसार, नीलगाये जिस भी खेत में पहुंच रही हैं, देखते ही देखते उसकी पूरी फसल चट कर जा रही हैं और अब तो नीलगायओ ने गेहूं की फसल को भी तबाह कर दी है। साथ ही, जंगली जानवरों के डर से कई किसानों ने मटर और चना जैसी फसलों की बुआई ही बंद कर दी है।
Bihar India Issues Local News Siwan
गुरुवार को नई दिल्ली के ब्रह्मकमलसभागार यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 में स्थित केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षान्त समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से अयोध्या के वयोवृद्ध साहित्यकार 85 वर्षीय वेदभाष्यकार डॉ.देवीसहाय पाण्डेय को डी.लिट की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया। बता दे की, सन 1960 से डॉ.पाण्डेय निरन्तर साहित्य सेवा करते आ रहे हैं और उन्होंने चारों वेदों के सभी मन्त्रों की शीर्षक सहित अन्वयपरक शब्दार्थ, पद्यानुवाद और हिन्दी अनुवाद किया था।
Ayodhya General India Local News Uttar Pradesh
गत 2 मार्च को गोपालगंज के बरौली प्रखंड में स्थित प्यारेपुर गांव के समीप एनएच 27 पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल छात्रा की मंगलवार की रात को लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है और मृतका की पहचान प्यारेपुर की निवासी अर्चना कुमारी के रूप में हुई है। बता दे की, 2 मार्च की दोपहर को एक बाइक सवार ने छात्रा को जोरदार ठोकर मार दी थी। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में गोरखपुर में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसकी नाजुक हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे लखनऊ पीजीआई में रेफर कर दिया था।
Accident Bihar Gopalganj India Local News
on 7 Mar 2024 , Concise by Momisarma, 0 0
पिछले 4 साल में एक भी बार सीवान के चैनपुर से महानगर नहर के बीच करीब 4 किलोमीटर में मौजूद पक्की सड़क की मरम्मत नहीं हुई है और इसी वजह से बरसात में इस सड़क की हालत बेहद दयनीय हो जाती है। बता दे की, 2019 में चैनपुर बाजार से महानगर के बीच की इस सड़क का पुनर्निर्माण हुआ था और सड़क की मियाद कब की खत्म होने के बावजूद विभाग के इंजीनियर व जनप्रतिनिधियों की नजरे जर्जर हो चुकी सड़क की तरफ नहीं पड़ी है।
मंगलवार को सीवान के स्थानीय रूट पर स्थित सीवान-जीरादेई के मध्य किलोमीटर नंबर 393/ 26- 28 पर रेलवे ट्रैक के किनारे एक तीस वर्षीय युवक का शव मिला, लेकिन मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। तो वही, इस घटना की सूचना मिलते ही दोपहर करीब 01:30 बजे घटनास्थल पर पहुंचे आरपीएफ के सउनि राजेंद्र सिंह व शैलेंद्र कुमार पांडे ने शव की तलाशी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
Bihar Crime India Local News Siwan
सीवान के स्वर्ण व्यवसायी बच्चा बाबू के घर से संपत्ति उड़ाने की घटना को लेकर अब भी पुलिस की जांच की जारी है और पुलिस दिल्ली की एक एजेंसी के माध्यम से काम पर रखे गए थे नेपाल के निवासी दो नौकरों की तलाश कर रहे है। जिनका नाम सुजान व सूरज कुमार है। तो वही, स्वर्ण व्यवसायी के पुत्र प्रशांत पुष्कर से मिली जानकारी के अनुसार, चोरी के बाद परिवार के सभी सदस्य बेहाशी की हालत में थे। इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि नेपाली नौकरों ने उनके खाने में नशा की दवा मिलाई और करीब 40 से पचास लाख रुपए की संपत्ति लूट कर ले गए।
मंगलवार को गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड में स्थित कुईसा खुर्द गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से तीन घरों में अचानक आग लग गई। खबर के अनुसार, आग गांव के निवासी अवधेश चौहान, पूजा चौहान और संजय चौहान के घर में लगी थी। तो वही, काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था, लेकिन तब तक हजारों की संपत्ति जलकर राख हो चुकी थी। हालाकी, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
मंगलवार को गोपालगंज के बरौली प्रखंड में स्थित कल्याणपुर पंचायत के उप मुखिया आबिर हुसैन के खिलाफ वार्ड सदस्यों ने मुखिया व बीडीओ को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया और मत विभाजन को लेकर समय निर्धारित करने की मांग उठाई। इस नोटिस में उप मुखिया पर आरोप लगाया गया की वह अक्षम, कर्तब्यों के प्रति उदासीन व अपनी शक्तियों सहित कार्यों के निष्पादन में सर्वथा विफल रहे हैं। बता दे की, इस आवेदन में पंचायत के कुल 14 वार्ड सदस्यों में से 08 सदस्यों ने हस्ताक्षर किए है।
Bihar Gopalganj India Issues Local News
दो हजार रुपए से भी कम कीमत पर लोग अयोध्या से दूसरे राज्यों के लिए हवाई सफर कर पाएंगे। खबर के अनुसार, बुधवार से अयोध्या, अमृतसर और पंतनगर से बनारस, देहरादून के बीच एयर कनेक्टिविटी योजना के तहत विमान सेवा शुरू हो चुकी है और इस विमान सेवा में देहरादून से अयोध्या का किराया 20 मार्च तक 1999 रुपए होगा। साथ ही, उद्घाटन के दिन पंतनगर, वाराणसी और अमृतसर के लिए 1999 रुपए किराया रहेगा।
मंगलवार को प्रापर्टी डीलर विशाल हत्याकांड में वाछिंत दूसरे आरोपी को आयोद्धा पुलिस ने गद्दौपुर गोदनहर क्षेत्र के पुरवा अब्बूसराय के पास से गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी की पहचान खोजनपुर के निवासी राजीव यादव के रूप में हुई है। तो वही, इस हत्याकांड के मूख्य आरोपी रितेश यादव को पुलिस ने सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया है। बता दे की, डेढ़ करोड़ की जमीन को लेकर मृतक और आरोपियों के बीच कुछ कहासुनी हुई थी। जिसके बाद आरोपियों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।
Ayodhya Crime India Local News Uttar Pradesh
अयोध्या में स्थित डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में हो रही एलएलबी त्रि-वर्षीय एवं पंचवर्षीय के तृतीय, पंचम, सप्तम व नवम सेमेस्टर की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो चुकी है, लेकिन मंगलवार को सचल दल ने सिटी लॉ कालेज में एलएलबी त्रि-वर्षीय तृतीय सेमेस्टर की द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान 23 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा। तो वही, चार नकलची टीआरसी लॉ कालेज बाराबंकी में भी पकड़े गए थे।
Ayodhya India Issues Local News Uttar Pradesh
इंडो-अमेरिकन सोसाइटी वाशिंगटन डीसी, ग्रेटर शिकागो और इंटरनेशनल सोसाइटी फ़ॉर स्पिरिचुअल एडवांसमेंट यूएसए के आमंत्रण पर सुल्तानपुर के पुलिस प्रशिक्षण संस्थान के पुलिस अधीक्षक ब्रजेश मिश्र अमेरिका जाने वाले है, जहा वह विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। साथ ही, इस दौरान हनुमान जयंती और श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में गलेनव्यू, ग्रेटर शिकागो में स्थित हनुमान मंदिर पर 27 अप्रैल को आयोजित होने वाले सुन्दरकाण्ड महायज्ञ में भी वह मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे और सनातन धर्म पर व्याख्यान देंगे।
Bihar India Local News Religion Siwan
सुल्तानपुर के कूरेभार प्रखंड की एक महिला के साथ सरकारी आवास दिलाने के नाम पर 21 हजार रुपए की ठगी की गई। खबर के अनुसार, कूरेभार प्रखंड में स्थित न्योरी मनोरथ पुर की निवासी राजकुमारी ने थाने पर शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि अयोध्या जनपद प्रखंड में स्थित राजेपुर गाव के निवासी बंटी ने खुद को आवास चयन का मण्डल अध्यक्ष बताया और आवास की रकम पहुंचाने की एवज में पीडिता से 21 हजार रुपए लिए, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी आवास की रकम जब खाते में नहीं आई, तब पीडिता ने उससे पैसे मांगे। जिसके बाद आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। तो वही, …
Crime India Issues Local News Sultanpur Uttar Pradesh
on 6 Mar 2024 , Concise by Momisarma, 0 0
एसपी स्वर्ण प्रभात गोपालगंज के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर बेहद सख्त हो चुके है। खबर के अनुसार, एसपी स्वर्ण प्रभात ने चेारी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए महम्मदपुर के एसएचओ का वेतन धारित कर विभागीय कार्रवाई के लिए स्पष्टीकरण मांगा है और इस मामले को लेकर सदर अनुमंडल के सर्किल इंस्पेक्टर से भी शो-कॉज किया गया है।
सीवान के मैरवा नगर पंचायत के स्टेशन रोड़ पर स्थित सामुदायिक शौचालय के बंद रहने से लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है। खबर के अनुसार, लगभग पचास लाख रुपए की लागत से नगर में सात शौचालय का निर्माण किया गया था, लेकिन सफाई के अभाव में इन शौचालय में जाने से लोग कतरा रहे है। तो वही, इसी क्षेत्र में एक दो मंजिला शौचालय बनाया गया था, लेकिन उद्वघाटन के बाद से इसे बंद कर दिया गया है।8
गोपालगंज के नगर थाने की पुलिस व क्यूआरटीसी नारायणी टीम ने गोपालगंज के साधु चौक मोहल्ले में स्थित आईसक्रिम फैक्ट्री के समीप छापेमारी कर देह-व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ किया है और इस दौरान चार युवकों सहित एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। तो वही, आरोपियों की पहचान देह व्यापार का धंधा चलाने वाली संचालिका उमरा खातून, सीवान के निवासी भटू कुरैशी, मो. नवाज व असगर अली के रूप में हुई है। पुलिस की मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साधु चौक मोहल्ले में स्थित आईसक्रिम फैक्ट्री के समीप एक मकान के अंदर अवैध रूप से देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा …
Submit