on 1 Jan 2024 , Concise by Momisarma, 0 0
रविवार को सुल्तानपुर के कादीपुर प्रखंड के कोतवाली के खोजापुर गांव में पाइप उखाड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच बड़ा विवाद खड़ा हो गया और इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पाइप उखाड़ने के कारण कमलेश कुमार विश्वकर्मा को विपक्षियों ने गाली गलौज देते हुए लात घूसों से जमकर मारा पीटा। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गांव के ही रामप्यारे, उनकी पत्नी अरविंद कुमारी, बेटे आशीष और कुलदीप के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
Crime India Local News Sultanpur Uttar Pradesh
on 30 Dec 2023 , Concise by Momisarma, 0 0
एक दशक से बंद पड़ी 33 केवी लाइन को फिर शुरू करने के लिए जुटे कंपनी के कर्मियों के खिलाफ गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड के ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है और गुरुवार को गांव के आक्रोशित ग्रामीणों सहित जन प्रतिनिधियों ने स्थानीय पावर हाउस पर तैनात कंपनी के अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों के अनुसार, कुचायकोट यादव टोला स्थानीय बाजार में स्थित साईं मंदिर से कुचायकोट नया टोला एनएच 27 पावर हाउस तक दस वर्ष पहले बिजली की आपूर्ति थी, लेकिन घनी बस्ती के बीच करंट प्रवाहित बिजली के तार की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हुई थी। अब फिर से उसी लाइन में बिजली की आपूर्ति शुरू करने पर …
Bihar Crime Gopalganj India Local News
मंगलवार की देर शाम सिवान के तरवारा बाजार में पचरुखी रोड पर स्थित साहू ग्रेनस्टोर फ्लावर मील के मालिक राजेन्द्र कुमार से बेखौफ अपराधियों ने दूसरी बार रंगदारी की मांग की। अपनी छवि सुधारने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पूरी रात छापेमारी कर रही थी, लेकिन दूसरी बार रंगदारी मांगने की घटना ने पुलिस के सामने एक नई चुनौती पेश की है। तो वही, इस घटना की सूचना मिलते ही साहू ग्रेनस्टोर फ्लावर मील के मालिक की सुरक्षा व्यवस्था को एसपी शैलेश कुमार सिंन्हा के निर्देश पर पुख्ता कर दिया गया है और पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Bihar Crime India Local News Siwan
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आयोद्धा आगमन को लेकर 29- 30 दिसम्बर की रात्रि एक बजे से रविवार शाम चार बजे तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा, लेकिन आवश्यक सेवाओं पर यह डायवर्जन लागू नहीं रहेगा। यातायात निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ल से मिली जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर की ओर से जनसभा कार्यकम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर बाकी सभी वाहन पिपरी मोड़, थाना पूराकलन्दर रोड सुल्तानपुर से अम्बेडकरनगर रोड होते हुए अपने गंतव्य स्थान को जाएंगे।
Ayodhya India Local News Politics Uttar Pradesh
भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी गुट के जिला महासचिव गौरी शंकर पांडे के नेतृत्व में शुक्रवार को सुल्तानपुर के लंभुआ तहसील सभागार में किसान इकट्ठा हुए थे, जहा जिला महासचिव पांडेय ने बताया की किसान समस्याओं से संबंधित ज्ञापन को लेकर कुछ दिनों पहले एसडीएम दीपक वर्मा ने एक पत्र जारी किया था। हांलाकी, पुलिस क्षेत्राधिकार अब्दुस सलाम सहित ईओ अमित सिंह पत्र जारी होने के बावजूद किसानों से बातचीत करने नहीं पहुंचे थे। जिससे सभी किसान आक्रोशित उठे और तहसील में विरोध प्रदर्शन करने लगे। अब अगर किसानों के समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो सभी किसान महापंचायत लगाकर सड़क पर उतरने वाले है।
India Issues Local News Sultanpur Uttar Pradesh
on 29 Dec 2023 , Concise by Momisarma, 0 0
मंगलवार की रात गोपलगंज के बैकुंठपुर प्रखड़ मे स्थित फैजुल्लाहपुर गांव में ग्रामीणों और महम्मदपुर मद्य निषेध थाने की पुलिस टीम के बीच बड़ी झड़प हुई, जिस दौरान तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हुए। जख्मी पुलिसकर्मीयों की पहचान सोनू कुमार, रमेश कुमार और गुड्डू कुमार के रूप में हुई है, जिन्हे तुरंत इलाज के लिए बैकुंठपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। खबर के अनुसार, एनालाइजर मशीन से पुलिस नशेड़ियों की जांच कर रही थी और इसी दौरान ग्रामीणों और पुलिसकर्मी के बीच बड़ी झड़प हुई।
मंगलवार की देर शाम गोपालगंज के फुलवरिया प्रखंड क्षेत्र में स्थित सेमरबारी गांव के निवासी उमेश सिंह का 11 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार अचानक गायब हो गया था। जिसके बाद परिजनों ने लिखित शिकायत पुलिस को दी थी और शिकायत मिलते ही अपहृत की बरामदगी में पुलिस जुट गई थी। तो वही, अज्ञात अपहर्ताओं ने पुलिस के दबिश को देखते हुए बुधवार को भोरे बाजार के ब्लॉक चौराहा पर किशोर को मुक्त कर दिया था और पुलिस ने परिजनों से पहचान करवाने के बाद किशोर को माता-पिता के सुपुर्द कर दिया।
बुधवार को गोपालगंज के सिधवलिया प्रखंड में स्थित महम्मदपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर एनएच 27 हाईवे के समीप एक अज्ञात युवती का शव लावारिस हालत में बरामद किया गया। तो वही, इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने घटनास्थल से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक युवती की पहचान नहीं हो सकती है, लेकिन युवती की उम्र 24 साल के करीब है। साथ ही, मृतका के के शरीर पर कई जख्म के निशान थे, नाक से खून निकल रहा था और शरीर नीला पड़ा हुआ था।
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के कार्यवाहक महासचिव एम सत्यनारायण मुथ्यालु ने गुरुवार को एक पत्र जारी करते हुए बताया की नेशनल अंडर 19 महिला फुटबॉल टीम में चयन के लिए सिवान के हुसैनगंज प्रखंड के दो खिलाड़ियों अबीबा परवीन और मनीषा कुमारी को दक्षिणी गोवा के बड़गांव में चल रहे ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के प्रशिक्षण सहित चयन शिविर में आमंत्रित किया गया। तो वही, 30 दिसंबर तक यह प्रशिक्षण सह चयन शिविर चलेगा।
Bihar India Local News Siwan Sports
बुधवार को माले कार्यकर्तायों ने जमादार मांझी के हत्यारों की गिरफतारी की मांग करते हुए सीवान के गोरेयाकोठी प्रखंड में स्थित कर्णपुरा बाजार पर प्रतिरोध सभा का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम के दौरान दरौली विधायक सत्यदेव राम ने बताया की उनके पट्टीदारी में 23 नवंबर को बारात आयी थी, जहा सामंती ताकतों ने उनके साथ मारपीट की और जब परिजनों ने आरोपियों पर केस किया, तब 3 दिसंबर को आरोपियों ने पीट-पीटकर कर जमादार मांझी की हत्या कर दी।
Bihar Crime India Local News Politics Siwan
अयोध्या के 5 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब की बिक्री पर यूपी की योगी सरकार ने पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने का ऐलान कर दिया है। इसी मामले को लेकर गुरुवार को अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल मिलने पहुंचे थे, जहा उन्होंने 5 कोसी परिक्रमा क्षेत्र तक शराब की सभी दुकानों को हटाने की बात कही है। बता दे की, अयोध्या यात्रा के पहले से सीएम योगी ने यह संकेत दिए थे की आयोद्धा एक धार्मिक नगरी है, इसलिए यहां मांस और शराब प्रतिबंधित होना चाहिए।
गुरुवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महिला सभा की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण के सवाल पर कहा कि भगवान की इच्छा के बिना कोई दर्शन के लिए नहीं जा सकता है और भगवान का बुलावा कब किसको आए यह कोई नहीं बता सकता है। वह सभी उस परंपरा को मानते है, जहा घर से निकलने से पहले भगवान के दर्शन किए जाते है।
1528 ई. में आयोद्धा पर मंदिरों को ध्वस्त करने के खिलाफ सनातन समाज संघर्ष कर रहा था और 15 अगस्त 1947 को भारत की आजादी के बाद भी श्रीराम जन्मभूमि पर अधिकार हासिल करने के लिए सनातन समाज डटा हुआ था। उसके बाद पौष शुक्ल तृतीया की मध्यरात्रि में श्रीरामजन्म भूमि परिसर में रामलला का प्राकट्य हुआ, इसी दिन को 75 साल पूरे हो चुके है। तो वही, इस साल 14 जनवरी 2024 को यह तिथि पड़ रही है और इस दिन तीन दिवसीय अनुष्ठान के आयोजन किया जाने वाला है।
Ayodhya India Local News Religion Uttar Pradesh
सुल्तानपुर के जयसिंहपुर विकासक्षेत्र में स्थित रुपिनपुर गांव के निवासी आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार सिंह की पदोन्नति कर शासन ने उन्हे डीआईजी बनाया है। बता दे की, सुनील कुमार सिंह 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी है, जो वर्तमान समय में पीएससी बाराबंकी दसवीं वाहिनी में अपनी सेवा दे रहे थे और पहले रायबरेली में वह एसपी सहित एटा में एसएसपी पद पर कार्यतर थे। साथ ही, उनकी बचपन से सिविल सर्विस में सेवा देनी की इच्छा थी।
India Local News Politics Sultanpur Uttar Pradesh
गुरुवार की सुबह सुल्तानपुर के बल्दीराय प्रखंड में स्थित हलियापुर थाना क्षेत्र के कूरेभार रोड पर पुरवा के पास एक बाइक सवार की अज्ञात वाहन से टक्कर से दर्दनाक मौत हुई है। तो वही, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान बीही निदूरा निवासी 25 वर्षीय नरसिंह सरोज के रूप में हुई है।
Accident India Local News Sultanpur Uttar Pradesh
on 28 Dec 2023 , Concise by Momisarma, 0 0
सोमवार की शाम गोपालगंज के भोरे प्रखंड में स्थित गंगा मोड़ पर एक सब्जी व्यवसायी पर एक आरोपी ने जानलेवा किया और मौके से फरार हो गया। खबर के अनुसार, गंगा मोड पर सब्जी व्यवसायी ओम जायसवाल सब्जी के बकाए का हिसाब करने गए थे, जिस दौरान रकबा गांव के निवासी अरमान मियां ने दो अज्ञात लोगों के साथ आकार पीड़ित के सिर पर जानलेवा हमला कर उन्हे जख्मी कर दिया। तो वही, पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
Bihar General Gopalganj India Local News
मंगलवार को गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र में स्थित विशंभरापुर गांव के निवासी राजेन्द्र पासी के घर पर पुलिस ने छापेमारी की, जहा पुलिस ने 75 लीटर चुलाई शराब के साथ शराब बनाने की सामग्री सहित तीन गैस सिलेंडर, चूल्हा, बर्तन और कई अन्य सामान भी बरामद कर लिए है। साथ ही पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शराब तस्कर राजेन्द्र पासी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किट के अभाव में कोरोना की जांच नहीं हो रही है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला स्वास्थ्य समिति ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कोरोना संक्रमण का जांच शुरू करने का निर्देश दिया है। तो वही, अस्पताल प्रभारी डॉ. अनिल कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले सभी मरीजों की जांच एंटीजन किट आने के बाद कराई जाएगी।
Bihar Gopalganj Health India Local News
मंगलवार को सिवान के सिसवन प्रखंड में स्थित अंबेडकर भवन में अपनी मांगों को लेकर फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की ओर से एक बैठक आयोजित की गई थी, जहा प्रखंड अध्यक्ष दिनेश पांडेय ने ईस बैठक की अध्यक्षता की। साथ ही इस बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया की एक जनवरी 2024 से पूरे प्रखंड में अपनी मांगों को लेकर विक्रेता सहमति से फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन हड़ताल का समर्थन करेंगे और 16 जनवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में धरना प्रदर्शन में भी भाग लेंगे।
Bihar India Issues Local News Siwan
सोमवार की देर शाम सिवान के जीबीनगर थाना क्षेत्र के पचरुखी रोड पर स्थित तरवारा बाजार के साहू ग्रैंनस्टोर दुकान पर बाइक सवार चार सशस्त्र अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। इस दहशत भरे घटना के बाद दुकान के संचालक राजेंद्र कुमार साह ने थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाया। राजेंद्र कुमार साह के अनुसार, इस फायरिंग घटना से पहले अज्ञात अपराधियों 30 लाख रुपए की मांग कर उन्हे धमकी दी थी, जिसके कुछ देर बाद ही आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया।
Submit