on 5 Feb 2024 , Concise by Momisarma, 0 0
शनिवार को हसनपुरा प्रखंड में स्थित सहुली पब्लिक हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज के मैदान में नर्बदा बाबू मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, जहा श्रीनाथ स्पोर्टिंग क्लब बलिया को डॉ. राजेंद्र प्रसाद महिला फुटबॉल क्लब सीवान ने 5-0 से हराया। बता दे की, मैच के पहले हाफ में अबीबा खातून ने 1 और दूसरे हाफ में नेहा शर्मा व पूजा यादव ने दो-दो गोल बनाए। तो वही, इस मैच के आयोजक इंडिया पॉजिटिव/संयोजक आरएनआई सेल के मनीष सिंहा थे।
Bihar India Local News Siwan Sports
on 4 Feb 2024 , Concise by kamta1394, 0 0
TV9 Bharatvarsh हिंदी न्यूज़ इंफोर्मेशन नाम : TV9 Bharatvarsh न्यूज़ टाइप : देश विदेश न्यूज़ न्यूज़ भाषा : हिंदी टोटल मंथली ट्रैफिक : >23 M आरंभ करने की तिथि : 2019 पैरेंट ब्रांड …
TV9 Bharatvarsh हिंदी न्यूज़ इंफोर्मेशन
नाम : TV9 Bharatvarsh
न्यूज़ टाइप : देश विदेश न्यूज़
न्यूज़ भाषा : हिंदी
टोटल मंथली ट्रैफिक : >23 M
आरंभ करने की तिथि : 2019
पैरेंट ब्रांड …
Hindi India Live TV Local News
on 4 Feb 2024 , Concise by Momisarma, 0 0
गोपालगंज के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मानवेंद्र मिश्र की कोर्ट ने दो बच्चों सहित महिला को अगवा किए जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए कुचायकोट थानाध्यक्ष से आगामी 9 फरवरी को सदेश उपस्थित होकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता वेद प्रकाश तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार, फुलवरिया गांव के निवासी राजू मांझी की पत्नी सीमा देवी 19 दिसंबर 2022 को घर से गायब हो गई थी और 28 दिसंबर 2022 को उनके दोनों बच्चे भी गायब हो गए। इस मामले में पीड़ित ने छह जनवरी 23 को आवेदन देकर पुलिस महानिदेशक पटना, पुलिस महानिरीक्षक कमजोर वर्ग सीआइडी पटना, डीआइजी सारण छपरा से कार्रवाई की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने …
Bihar Crime Gopalganj India Local News
खुद को नाबार्ड का अधिकारी बताकर 109 महिलाओं से ठगी करने वाले ठग को गोपालगंज के न्यायिक दंडाधिकारी मुकेश कुमार की कोर्ट ने 3 वर्ष का कठोर कारावास और 10 हजार रुपए अर्थ दंड की सजा सुनाई है और अर्थदंड की राशि जमा नहीं करने पर छह माह की अतिरिक्त सजा काटनी पड़ेगी। बता दे की, पूर्वी चम्पारण के निवासी अमित कुमार सिंह ने खुद को नाबार्ड का ऑफिसर बताकर 109 जीविका दीदियों को तीन-तीन लाख रुपए दिलवाने का प्रलोभन देकर उनसे 16-16 हजार रुपए लूट लिए थे।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने गोपालगंज के पुलिस को सीमावर्ती इलाके सहित यूपी के लाइसेंसधारी ठेका वालों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है, ताकि यूपी से जिले में शराब तस्करी को रोका जा सके। तो वही, एसपी स्वर्ण प्रभात से मिली जानकारी के अनुसार, गोपालगंज के कटेया, विजयीपुर, फुलवरिया, हथुआ, कुचायकोट, गोपालपुर, भोरे, मीरगंज, विश्वंभर पुर सहित सीमावर्ती बाजारों में स्थित शराब दुकानदारों की सूची तैयार करने कर उनसे शराब तस्करों की जानकारी मिलने के बाद संबंधित लाइसेंसधारी के ऊपर प्राथमिकी की कार्रवाई की जाएगी।
on 3 Feb 2024 , Concise by Momisarma, 0 0
बीते 48 घंटे के भीतर बिहार के दो जिलों के एटीएम से चोरों ने साढ़े 29 लाख रूपए की चोरी की है। खबर के अनुसार, आरा जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव के मोड़ पर स्थित एसबीआई एटीएम की मशीन को तोड़कर चोरों ने साढ़े छह लाख रुपए गायब कर दिए। तो वही, गोपालगंज के मीरगंज में स्थित एसबीआई शाखा के बाहर लगी एटीएम मशीन के कैश बॉक्स को गैस कटर से काट कर चोरों ने 23 लाख 51 हजार 6 सौ रुपए की चोरी की है। इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी स्वर्ण प्रभात ने चोरों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित की है।
गुरुवार को गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड में सीधे रोजगार भर्ती अभियान के तहत और दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के तहत जीविका की प्रखंड इकाई के तत्वाधान में सिक्योरिटी गार्ड की बहाली की गई थी, जहा जीविका स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हुई गरीब दीदियों के परिवार के कई युवा शामिल हुए और इनमे से 14 युवाओ को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। तो वही, इस कार्यक्रम के दौरान मौके पर प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक मुकुल उपाध्याय, विजय कुमार, आशुतोष कुमार मंशि शर्मा, अनामिका कुमारी, प्रीतम सहित अनुपम कुमार मौजूद रहे।
Bihar General Gopalganj India Local News
प्रतिवर्ष प्राकृतिक आपदाओं का कहर किसानों पर भारी पड़ रहा है और इस दौरान किसानों के लिए सरकार का बजट भी खाली रहा। तो वही, गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के निवासी किसान धनंजय मिश्रा ने अंतरित बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे निराशाजनक बताया और कहा कि किसान बाढ़ और सुखाड़ से परेशान है। फिर भी सरकार किसान के हित में काम नहीं कर रही है और इस बार के बजट में तो सरकार ने कोई स्पेशल योजना भी किसानों के लिए लॉन्च नहीं की।
Ghaziabad India Issues Local News Uttar Pradesh
दिन व दिन डाक कर्मियों की लापरवाही बढ़ती जा रही है। ऐसा ही एक खबर सिवान के बसंतपुर प्रखंड से सामने आई है, जहा डाक कर्मियों द्वारा नवगठित नगर पंचायत सहित पोस्ट ऑफिस से जारी पत्र का वितरण नहीं किया जा रहा है और डाक कर्मी अपनी इच्छा के अनुसार उपभोक्ताओं को फोन करके किसी एक स्थान या डाकखाना पर पत्र देने के लिए बुलाते है। इस वजह से उपभोक्ताओं को बेहद परेशानी झेलनी पड़ रही है।
Bihar India Issues Local News Siwan
सिवान के नो एंट्री आवर में भी भारी वाहनों का प्रवेश हो रहा है, जहा सुबह दस बजे से पटना व अन्य जगहों को जाने वाली गाड़ियां सिवान में देखी जाती है। तो वही, शाम को नो एंट्री आवर से पहले ही बसों का प्रवेश हो जाता है, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। साथ ही हर दिन इस जाम की समस्या के कारण ऑफिस जाने व आने वालों को जाम में फंसाकर परेशानी उठानी पड़ती है और ई-रिक्शा भी इन जामों का एक बड़ा कारण है।
इस समय आयोद्धा में सरयू नदी का जलस्तर कम होने के कारण जलविहार के लिए बड़ी बोट संचालन नहीं हो पा रहा है और गरुड़ क्रूज के संचालन के लिए भी जलस्तर बढ़ने का इंतजार किया जा रहा है। बता दे की, 7 जनवरी को गरुड़ क्रूज अयोध्या पहुंच गया था और इसमें 100 से 125 यात्रियों को ले जाने की क्षमता है। साथ ही, यह क्रूज़ यात्रियों को दो घंटे सरयू नदी के किनारे की यात्रा करवाएगा, जिसमें जानकी घाट, राज घाट, लक्ष्मण घाट, राम घाट शामिल होंगे।
Ayodhya India Local News Religion Uttar Pradesh
मंगलवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने रामलला के दर्शन के लिए पहले यात्रा निकाली थी और इस दौरान मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने 300 से अधिक मुस्लिमों को सामूहिक रुप से अयोध्या में रामलला का दर्शन करवाने का दावा किया था। बता दे की, कबीर मठ से उनलोगों ने रामलला के दर्शन के लिए यात्रा की शुरुआत की और इसी बीच बड़ी संख्या में मुस्लिम लखनऊ से पैदल चलकर अयोध्या पहुंचे थे।
तीन दशक पहले राजस्थान के के जयपुर निवासी आरएसएस के एक स्वयंसेवक महेंद्र भारती ने प्रण किया था कि जब तक अयोध्या में राममंदिर का निर्माण नहीं होगा, तब तक वह शादी नहीं करेंगे। अब 22 जनवरी को राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद उनकी प्रतिज्ञा पूरी हो गई और उन्होंने मंगलवार को अपनी जीवन संगिनी के साथ सात फेरे लेकर शादी की। उनके अनुसार, 90 के दशक में हुए नरसंहार से आहत होकर उन्होंने यह प्रण लिया था।
बच्चों के मनोरंजन व उनके स्वास्थ्य के लिए शासन ने सुल्तानपुर के बल्दीराय प्रखंड के प्रत्येक गांव में मनरेगा पार्क बनाकर उसमें झूला और फुलवारी बनाए जाने का आदेश दिया था, लेकिन क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में से किसी भी मनरेगा पार्क में झूला नहीं लगाया गया और कई मनरेगा पार्क को तो विकसित नहीं किया गया है। तो वही, प्रखंड के कई लोगों ने शीघ्र खेल के मैदान में खेलकूद के उपकरणों को लगवाए जाने की जिलाधिकारी से मांग की है।
India Issues Local News Sultanpur Uttar Pradesh
गुरुवार को देर रात सुल्तानपुर के पूर्व बसपा सांसद जयभद्र सिंह का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। बता दे की, एक जनवरी 1953 को मांयग गांव में जय भद्र सिंह का जन्म हुआ था और वह 1999 से 2000 तक रेलवे समिति के सदस्य भी रहे। साथ ही, उनके पास शिक्षण संस्थान, पेट्रोल पंप, वाहन एजेंसी, गैस एजेंसी का भी कारोबार है और वर्ष 1999 से 2004 तक वह बहुजन समाज पार्टी से सांसद चुने गए थे।
India Local News Politics Sultanpur Uttar Pradesh
on 2 Feb 2024 , Concise by Momisarma, 0 0
जिस प्रकार से रसोई गैस से लेकर तेल, दाल की महंगाई बढ़ रही है, इससे किचेन का सारा बजट गड़बड़ा गया है। इसलिए अंतरिम बजट गृहिणीयों को राहत देने वाला होना चाहिए। केन्द्र सरकार के अंतरिम बजट से उम्मीद लगाए बैठी गृहिणिया का कहना है की अंतरिम बजट को लेकर उन्हे सरकार से बेहद उम्मीद है और उन्हे लगता है की महिला वित्त मंत्री उनकी परेशानी जरूर समझेंगी। साथ ही, सरकार को इस बार महंगाई पर लगाम लगाना होगा।
Bihar General India Local News Siwan
बिहार के कई स्कूलों के संचालक छात्रों को बेहतर भोजन उपलब्ध नहीं करवा रहे है। ऐसे ही एक मामला सिवान से सामने आया है, जहा सरकार के आदेश के बावजूद भी सिवान के नवगठित नगर पंचायत सहित प्रखंड के कई विद्यालयों में छात्रों को अंडा नहीं खिलाया जा रहा है और विद्यालय संचालक भी अंडा खिलाने से कतरा रहे हैं। इसलिए ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से पूरे प्रकरण की जांच की मांग उठाई है।
दो साल पूर्व पुलिस टीम पर हुई फायरिंग सहित आर्म्स एक्ट के दो आरोपियों को गोपालगंज के एडीजे 13 दीपक कुमार वर्मा की कोर्ट ने दोषी करार दिया है, लेकिन साक्ष्य के अभाव में एक आरोपी को बरी कर दिया है और अगले सप्ताह दोषियों की सजा के बिंदु पर सुनवाई होगी। बता दे की, आरोपियों की पहचान सद्दाम नट, मोहम्मद मुस्तफा और मंजूर आलम के रूप में हुई है। जिन्होंने 12 दिसंबर 2021 को भुआला गाव के विभिन्न घरों और दुकानों से सोने चांदी के आभूषण, मोबाइल लूटा था। जब पुलिस उन्हे गिरफ्तार करने पहुची तब आरोपियों ने पुलिस टीम पर भी फायरिंग की।
विभागीय निर्देशानुसार जिलास्तरीय धावा दल द्वारा गोपालगंज जिले के विभिन्न क्षेत्रों के दुकानों व अन्य संस्थानों पर बाल श्रम के खिलाफ कार्रवाई के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और इस साल में अब तक जिले में छापेमारी के दौरान 24 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया है। साथ ही, मुक्त करवाए गए बाल श्रमिकों को राज्य कार्य योजना 2017 के आलोक में पुनर्वास की कार्रवाई की जाएगी और दोषी नियोजक के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।
गुरुवार से गोपालगंज के 27 परीक्षा केन्द्रों पर इंटर की परीक्षा शुरू हुई और इस परीक्षा में कुल 24279 छात्र-छात्राओं को शामिल होना था। यह इंटर की परीक्षा दो पालि में हुई है, जहा पहली पाली में 22261 को शामिल होना था और दूसरी पाली में 2018 छात्रों को शामिल होना था। खबर के अनुसार, परीक्षा के पहले ही दिन कुल 257 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और परीक्षार्थीयों के अनुपस्थित रहने की वजह का अब तक पता नहीं चला है।
Bihar Gopalganj India Issues Local News
Submit