टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में देवरिया ने अपना स्थान पक्का किया।

रविवार को गोपालगंज के मांझागढ़ प्रखंड में स्थित माधव हाई स्कूल के खेल मैदान में यूथ क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया, जहा देवरिया व आजमगढ़ की टीम को बीच उद्घाटन मुकाबला खेला गया था और इस रोमांचक मुकाबले के दौरान आजमगढ़ को देवरिया ने एक विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। तो वही, मैच में आजमगढ़ टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था और उनकी टीम ने निर्धारित 15 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए थे।

Bihar Gopalganj India Local News Sports

500 दर्शकों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम, यज्ञशाला और गौशाला के निर्माण को मिली मंजूरी।

सोमवार को श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की भवन निर्माण समिति की बैठक में ऑडिटोरियम, यज्ञशाला और गौशाला के निर्माण को लेकर गहन विमर्श के बाद समिति चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डा मिश्र से मिली जानकारी के अनुसार, मार्च 2024 तक पब्लिक फैसिलिटी सेंटर का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा और इसके बीच पीएफसी की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। साथ ही, लॉकरों की संख्या में बढ़ोतरी और एक अतिरिक्त तल का भी निर्माण करवाया जाएगा, जहा एक हजार यात्रियों के विश्रामालय की व्यवस्था होगी। 

Ayodhya General India Local News Uttar Pradesh

कामकाज स्थगित रखने पर बार काउंसिल ने अधिवक्ता संघों पर नाराजगी जताई।

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सचिव अंकज मिश्रा ने अदालतों में शोक प्रस्ताव कर कामकाज स्थगित रखने के मामले में सुल्तानपुर के सभी अधिवक्ता संघों को पत्र जारी कर नाराजगी जताई है। खबर के अनुसार, इस पत्र बार काउंसिल के सचिव ने कहा है की अधिवक्ता और उनसे संबंधित परिवार या रिश्तेदार की मृत्यु पर आए दिन शोक प्रस्ताव की सूचनाएं सामने आती है और शाम साढ़े तीन बजे इससे अलग हाईकोर्ट में शोक प्रस्ताव होता है। इसलिए, समस्त अधिवक्ता संघों को निर्देश दिया जाता है कि दिन भर काम बाधित न करके शोक प्रस्ताव शाम साढ़े तीन बजे से किया जाए। 

India Issues Local News Sultanpur Uttar Pradesh

किसान मोर्चा के नए मंडल अध्यक्ष नियुक्त।

शनिवार को अयोध्या के मवई मंडल में भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बल्ले ने अपने मोर्चे का विस्तार करते हुए रसूलपुर गांव के निवासी हरिशंकर यादव को किसान मोर्चा का नया मंडल अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है। साथ ही, संजय जायसवाल को जिला मंत्री और कछिया गांव के निवासी शंकर दयाल साहू को किसान मोर्चा का महामंत्री नियुक्त किया गया है। तो वही, भाजपा पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह द्वारा इन सभी नवनियुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। 

Ayodhya India Local News Politics Uttar Pradesh

सिक्किम के राज्यपाल पहुंचे सुल्तानपुर।

रविवार की शाम को सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य सुल्तानपुर पहुंचे, जहा जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आरए वर्मा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, सुशील त्रिपाठी और विधायक राजेश गौतम ने उनका स्वागत किया। खबर के अनुसार, सोमवार को सुल्तानपुर के एमजीएस इण्टर कॉलेज में स्थित क्षत्रिय भवन सभागार में डॉ. एमपी सिंह की कृतियां काव्य-संग्रह और यात्रा संस्मरण लोकार्पण समारोह सहित कृति-चर्चा कार्यक्रम के वह मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही, सांसद व लेखिका मेनका संजय गांधी इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगी।

India Local News Politics Sultanpur Uttar Pradesh

अविश्वास प्रस्ताव पर प्रखंड उप प्रमुख के खिलाफ छिड़ी सियासी घमासान।

रविवार को सिवान के बड़हरिया प्रखंड में स्थित मुख्यालय परिसर के सभागार में प्रखंड उप प्रमुख रामकली देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर पंचायत समिति सदस्यों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई थी, लेकिन इस अविश्वास प्रस्ताव पर छिड़े सियासी घमासान के बीच रामकली देवी अपनी कुर्सी बचाने में नाकामयाब रहीं। खबर के अनुसार, विपक्षी खेमे के 22 पंचायत समिति सदस्यों के मतदान के बाद अविश्वास प्रस्ताव बहुमत के साथ पारित हो गया और उप प्रमुख के पक्ष में केवल एक ही मत पड़ा, जो अवैध घोषित हो गया।

Bihar Crime India Local News Politics Siwan

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen