on 6 Feb 2024 , Concise by kamta1394, 0 0
IBC24 हिंदी न्यूज़ इंफोर्मेशन नाम : IBC24 न्यूज़ टाइप : Chhattisgarh and Madhya Pradesh न्यूज़ भाषा : हिंदी टोटल मंथली ट्रैफिक : >4.4 M आरंभ करने की तिथि : 2008 पैरेंट ब्रांड …
IBC24 हिंदी न्यूज़ इंफोर्मेशन
नाम : IBC24
न्यूज़ टाइप : Chhattisgarh and Madhya Pradesh
न्यूज़ भाषा : हिंदी
टोटल मंथली ट्रैफिक : >4.4 M
आरंभ करने की तिथि : 2008
पैरेंट ब्रांड …
Chhattisgarh Hindi India Live TV Local News Madhya Pradesh
on 6 Feb 2024 , Concise by Momisarma, 0 0
गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र में स्थित दुबवलिया गांव की निवासी सीमा देवी ने अपने पति की मौत के 6 महीने बाद अपने चचेरे ससुर तुफानी साह से शादी कर ली। खबर के अनुसार, जब परिवार के लोगों को उनके रिश्ते की जानकारी हुई तो यह मामला थाने पहुंचा गया। सभी परिजन इस रिश्ते के विरोध थे, लेकिन सीमा के दबाव पर पुलिस वालों ने मंदिर में उनकी शादी करवा दी।
Bihar Crime Gopalganj India Local News
रविवार को गोपालगंज के मांझागढ़ प्रखंड में स्थित माधव हाई स्कूल के खेल मैदान में यूथ क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया, जहा देवरिया व आजमगढ़ की टीम को बीच उद्घाटन मुकाबला खेला गया था और इस रोमांचक मुकाबले के दौरान आजमगढ़ को देवरिया ने एक विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। तो वही, मैच में आजमगढ़ टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था और उनकी टीम ने निर्धारित 15 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए थे।
Bihar Gopalganj India Local News Sports
एसटीएफ व विजयीपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर गोपालगंज के टॉप 42 में शामिल 15 हजार रुपए के इनामी आरोपी को हंकारपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया है और गिरफ्तार आरोपी की पहचान विजयीपुर थाना क्षेत्र में स्थित सकुरान टेकापुर गांव के निवासी शकील अहमद के रूप में हुई है। तो वही, एसपी स्वर्ण प्रभात से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 1999 से ही यह आरोपी फरार चल रहा था।
सिवान के बसंतपुर प्रखंड में स्थित नवगठित नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 की तरफ आने वाली सड़क के किनारे कूड़े का एक बड़ा ढेर लग चुका है, जिस वजह से वहा मच्छर मक्खियों की भरमार है और लोगों को बदबू का भी सामना करना पड़ रहा है। खबर के अनुसार, स्थानीय लोगों द्वारा कई बार इस समस्या के बारे में संबंधित निगम के अधिकारियों से अवगत कराने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
Bihar India Issues Local News Siwan
भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और बाकी जिलों की तरह सिवान में वैक्सीनेशन के प्रति लाभार्थी उदासीन हैं। खबर के अनुसार, कोविड से बचाव को लेकर सिवान में बीते पंद्रह दिन पहले ही वैक्सीन की आपूर्ति की गई है, लेकिन अब तक एक भी लाभार्थी को वैक्सीन का डोज नहीं दिया गया है। क्युकी जिला प्रतिरक्षण कार्यालय पर स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर लाभार्थियों की अपेक्षित संख्या अब तक नहीं पहुंची है।
Bihar Health India Local News Siwan
सोमवार को श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की भवन निर्माण समिति की बैठक में ऑडिटोरियम, यज्ञशाला और गौशाला के निर्माण को लेकर गहन विमर्श के बाद समिति चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डा मिश्र से मिली जानकारी के अनुसार, मार्च 2024 तक पब्लिक फैसिलिटी सेंटर का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा और इसके बीच पीएफसी की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। साथ ही, लॉकरों की संख्या में बढ़ोतरी और एक अतिरिक्त तल का भी निर्माण करवाया जाएगा, जहा एक हजार यात्रियों के विश्रामालय की व्यवस्था होगी।
Ayodhya General India Local News Uttar Pradesh
शनिवार को अयोध्या के धर्मनगर प्रखंड में स्थित श्री हनुमान किला वार्ड के टेढ़ी बाजार में नगर पालिका परिषद रूदौली के तत्वाधान में कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहा पालिकाध्यक्ष जब्बार अली को वार्ड के सभासद आशीष कैलाश वैश्य ने पुष्पगुच्छा व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। साथ ही, इस कार्यक्रम के दौरान सभासद ने बताया कि वार्ड मे जल्दी ही शौचालय, अस्पताल की बाउंड्री वाल, इंटरलाकिंग व नाली का निर्माण शुरू किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सचिव अंकज मिश्रा ने अदालतों में शोक प्रस्ताव कर कामकाज स्थगित रखने के मामले में सुल्तानपुर के सभी अधिवक्ता संघों को पत्र जारी कर नाराजगी जताई है। खबर के अनुसार, इस पत्र बार काउंसिल के सचिव ने कहा है की अधिवक्ता और उनसे संबंधित परिवार या रिश्तेदार की मृत्यु पर आए दिन शोक प्रस्ताव की सूचनाएं सामने आती है और शाम साढ़े तीन बजे इससे अलग हाईकोर्ट में शोक प्रस्ताव होता है। इसलिए, समस्त अधिवक्ता संघों को निर्देश दिया जाता है कि दिन भर काम बाधित न करके शोक प्रस्ताव शाम साढ़े तीन बजे से किया जाए।
India Issues Local News Sultanpur Uttar Pradesh
रविवार की रात को सुल्तानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में स्थित बलरामऊ प्राथमिक विद्यालय को चोरों ने अपना निशाना बनाया। खबर के अनुसार, रविवार की रात को विद्यालय के दरवाजे का ताला तोड़कर चोर किचन और स्टोर रूम में घुसे, जहा चोरों ने कड़ाही, एक कुंतल गेहूं, गैस सिलेंडर, कुकर सहित कई अन्य सामानो की चोरी की। तो वही, सोमवार सुबह जब अध्यापक विद्यालय पहुंचे तब उन्हे चोरी की जानकारी मिली। जिसके बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयप्रकाश सिंह ने लिखित तहरीर पुलिस को दी है।
Crime India Issues Local News Sultanpur Uttar Pradesh
सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील क्षेत्र के इसौली गांव में स्थित पावर हाउस के पास पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड 3 के द्वारा 2 करोड़ 10 लाख की लागत से पुल व सड़क का निर्माण किया जाएगा और सोमवार को इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने साढ़े आठ सौ मीटर सड़क के नवनिर्माण की आधारशिला रखी। बता दे की, इस सड़क के निर्माण के बाद सादुल्लापुर, मोहम्मदपुर काजी, इसौली, कस्बा माफियात, निसासिन, रसूलपुर, वलीपुर, चककारी भीट के ग्रामीणों को आने जाने में आसानी होगी।
General India Local News Sultanpur Uttar Pradesh
on 5 Feb 2024 , Concise by Momisarma, 0 0
शनिवार को अयोध्या के मवई मंडल में भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बल्ले ने अपने मोर्चे का विस्तार करते हुए रसूलपुर गांव के निवासी हरिशंकर यादव को किसान मोर्चा का नया मंडल अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है। साथ ही, संजय जायसवाल को जिला मंत्री और कछिया गांव के निवासी शंकर दयाल साहू को किसान मोर्चा का महामंत्री नियुक्त किया गया है। तो वही, भाजपा पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह द्वारा इन सभी नवनियुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है।
Ayodhya India Local News Politics Uttar Pradesh
रविवार को ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के चेयरमैन एमएस बिट्टा अयोध्या में राममंदिर के दर्शन के लिए आए थे, जहा उन्होंने एक प्रेसवार्ता में बताया की खालिस्तान के लिए विदेशी भूमि से उठ रही आवाज के खिलाफ भारत के सिख समाज को एक जुट होना चाहिए। साथ ही, उन्हे मीडिया के सामने एक साथ बैठकर बात करके एक संकल्प पत्र जारी कर बताना चाहिए की भारत उनके गुरूओं की धरती है, उन्हे खालिस्तान नहीं चाहिए और वह पाकिस्तान के टुकड़ों पर पलने वाले खालिस्तानियों के खिलाफ हैं।
Ayodhya India Local News Politics Religion Uttar Pradesh
एक माह के भीतर नाली के ऊपर रखी पटिया टूटने वाली बीते 2 तारीख की खबर को लेकर विभाग में हड़कंप मच गया और इसी के बाद ठेकेदार मणि सिंह ने अपनी गलती स्वीकार कर बताया की थोड़ा जल्दबाजी में निर्माण कार्य खराब हो गया। बता दे की, प्राण प्रतिष्ठा से पहले विभाग द्वारा नाली के ऊपर पटिया रखी गई थी, लेकिन घटिया सामग्री के इस्टमाल के कारण वह टूटकर नाली में गिर रही है। हालांकि, जल्द ही नाली के ऊपर रखी सभी खराब पटिया को विभाग द्वारा बदलने की बात कही गई है।
Ayodhya Crime India Issues Local News Uttar Pradesh
रविवार की शाम को सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य सुल्तानपुर पहुंचे, जहा जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आरए वर्मा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, सुशील त्रिपाठी और विधायक राजेश गौतम ने उनका स्वागत किया। खबर के अनुसार, सोमवार को सुल्तानपुर के एमजीएस इण्टर कॉलेज में स्थित क्षत्रिय भवन सभागार में डॉ. एमपी सिंह की कृतियां काव्य-संग्रह और यात्रा संस्मरण लोकार्पण समारोह सहित कृति-चर्चा कार्यक्रम के वह मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही, सांसद व लेखिका मेनका संजय गांधी इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगी।
India Local News Politics Sultanpur Uttar Pradesh
रविवार को सुल्तानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में स्थित पुरवा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव बरामद किया गया और युवक की पहचान महमूदपुर निवासी 32 वर्षीय कुलदीप कोरी के रूप मे हुई है। खबर के अनुसार, मृतक शनिवार रात को बाइक लेकर घर से निकला था और अगले दिन उसका शव खून से लथपथ पुरवा स्थित तालाब के पास कच्ची सड़क के किनारे पड़ा मिला। तो वही, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Crime India Local News Sultanpur Uttar Pradesh
शनिवार को गोपालगंज के सिधवलिया प्रखंड में स्थित महम्मदपुर थाने की चौक के पास कुछ बाइक सवार अपराधियों ने एक सेवानिवृत कर्मचारी से 73 हजार रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए। पीड़ित सेवानिवृत कर्मचारी की पहचान अमरपुरा गांव के निवासी रमेश चन्द्र के रूप में हुई है। उन्होंने बताया की बेटी की शादी के खर्चे के लिए वह स्टेट बैंक से 50 हजार और सेन्ट्रल बैंक से 23 हजार रुपए निकाल कर हम्मदपुर चौक के तरफ आ रहे थे, जिस दौरान बाइक सवार कुछ अपराधी उनका बैग छीनकर फरार हो गए।
गोपालगंज के सिधवलिया प्रखंड में स्थित घोंघारी नदी पर आवागमन को बनी पुल के एक साइड का स्लैब टूट चुका है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। बता दे की, इस पुल को 1985 में निर्माण किया गया था, लेकिन सरकार द्वारा इसका रख रखाव ठीक तरह से नहीं होने के कारण पुल का स्लैब टूट चुका है। तो वही, इसी पुल से काफी लोग शेर, बखरौर, जलालपुर, बरौली आते जाते है।
Bihar Gopalganj India Issues Local News
शनिवार को गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र में स्थित जगरनाथा गांव में एक ग्राहक द्वारा दुकानदार को भूंजा का रुपए नहीं देने पर दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राहक की जमकर पिटाई करने के बाद उसे जबरन कीटनाशक की दवा पिला दिया। जिसके बाद ग्राहक को अचेतावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहा उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पीड़ित ग्राहक की पहचान सुजीत कुमार के रूप में हुई है।
रविवार को सिवान के बड़हरिया प्रखंड में स्थित मुख्यालय परिसर के सभागार में प्रखंड उप प्रमुख रामकली देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर पंचायत समिति सदस्यों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई थी, लेकिन इस अविश्वास प्रस्ताव पर छिड़े सियासी घमासान के बीच रामकली देवी अपनी कुर्सी बचाने में नाकामयाब रहीं। खबर के अनुसार, विपक्षी खेमे के 22 पंचायत समिति सदस्यों के मतदान के बाद अविश्वास प्रस्ताव बहुमत के साथ पारित हो गया और उप प्रमुख के पक्ष में केवल एक ही मत पड़ा, जो अवैध घोषित हो गया।
Bihar Crime India Local News Politics Siwan
Submit