on 17 Feb 2024 , Concise by Momisarma, 0 0
बुधवार की रात लगभग एक बजे अयोध्या के रानोपाली में स्थित उदासीन संगत ऋषि आश्रम के महंत डॉ भरत दास के कमरे में अचानक आग लगने से वहा मौजूद सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी और कोतवाल सहित फायर बिग्रेड के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही सीसीटीवी कैमरे की लगे वायर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
Accident Ayodhya India Local News Uttar Pradesh
गुरुवार को अयोध्या के जिला मुख्यालय तहसील सदर पर वामदलों ने भ्रष्टाचार, मंहगाई, बेरोजगारी, संविधान व लोकतंत्र पर बढ़ते हमलों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ अपनी जोरदार आवाज बुलंद की। तो वही, सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया की अमृत काल की बात कह कर पूरे देश में भाजपा सरकार अन्याय का राज चला रहे है और एमएसपी की कानूनी गारण्टी के साथ अन्य मांगों को लेकर आन्दोलन कर रहे किसानों के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रहे है। साथ ही, पुरानी पेंशन की मांग कर रहे कर्मचारी, रोजगार की मांग कर रहे नौजवान, अधिकारों की मांग कर रहे मजदूर और सुरक्षा की मांग कर रहीं महिलाओं …
Ayodhya India Issues Local News Uttar Pradesh
on 16 Feb 2024 , Concise by Momisarma, 0 0
गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र में स्थित जलालपुर के एक पूजा स्थल में एक महीने पहले तोड़फोड़ की गई थी और वहा प्रतिमा सहित अन्य सामानों की भी चोरी हुई थी। जिसके बाद बुधवार को पुजारी रामअयोध्या दास के आवेदन पर इसी मामले में पुलिस ने थाने में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के अनुसार, इस मामले में गांव के ही निवासी रामपुकार राय, बिंद राय, अनुज दास, मुकेश राय, जयप्रकाश राय को आरोपित किया गया है।
Bihar Crime Gopalganj India Local News
बुधवार को गोपालगंज के सिधवलिया प्रखंड में स्थित महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बुधसी गांव में एक अधेड़ की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हुई है और मृतक की पहचान राधेश्याम राय के रूप में हुई है। दरअसल, बारिश होने के कारण मृतक का अर्द्ध निर्मित मकान गीला हो गया था और घर के अंदर गुसते ही मृतक दीवार में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गया था। तो वही, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है।
एसडीएम रोचना माद्री से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार से विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा शुरू की गई है और इसके लिए सीवन के महाराजगंज प्रखंड अनुमण्डल मुख्यालय में 8 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। तो वही, इस परीक्षा में कुल 10810 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे और यह परीक्षा दोनों पाली में होगी। साथ ही, मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सभी केन्द्रों पर पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।
Bihar General India Local News Siwan
सीवन के लगभग सभी हाई स्कूल और मिडल स्कूल में जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक 3343 दिनांक 28 अगस्त 2023 के माध्यम से आईटीसी लैब इंस्पेक्टर्स की बहाली हुई थी और इसके बाद सभी इंस्पेक्टर अपने कर्तव्य निष्ठा पूर्वक लगन से कर रहे हैं। इसके अलावा, बच्चों के कंप्यूटर शिक्षा में और यू डाइस कोड इ शिक्षा कोष में भी अहम योगदान दे रहे हैं, बावजूद इसके पिछले 5 माह से आईसीटी लैब इंस्ट्रकेटरों को मानदेय नहीं मिलने से उन्हे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।
Bihar India Issues Local News Siwan
बुधवार को दोपहर से शुरू हुई बेमौसम बारिश के कारण सीवन के ईंट भठ्ठा संचालकों को लगभग दो करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है और बारिश से कच्चा ईंट पर बुंदीमार होने का भी डर सता रहा है। बता दे की, सीवन में 250 ईंट भठ्ठा है और इन सभी भठ्ठा पर नियमित रूप से 30 हजार से अधिक कच्चा ईंट बनाने का काम शुरू हो चुका है, लेकिन अब बारिश से हुए नुकसान की वजह से ईंट बिक्री पर भी काफी प्रभाव पड़ रहा है।
अयोध्या से दवा के मामले में स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। खबर के अनुसार, मेट्रोनिडाजोल व डाक्सीसाइक्लिन दवा की दस स्ट्रिप कम दवा पैक करने का मामला सामने आया है। इनमें से एक दवा की कंपनी उज्जैन और दूसरी दवा की कम्पनी हरिद्वार की है। दो कम्पनियों के प्रोडक्ट में एक साथ मानवीय भूल निकलने से स्वास्थ्य विभाग अपने ही जाल में फंसता नजर आ रहा है, चूंकि कंपनी दवा के लिए सरकार से पूरी धनराशि ली है।
Ayodhya Crime India Local News Uttar Pradesh
आयोद्धा के सोहावल तहसील क्षेत्र में स्थित साल्हेपुर निमैचा के ग्राम पंचायत सचिवालय भवन पर कार्यरत लिपिक का अवैध कब्जा है, जो सचिवालय भवन पर अपने परिवार समेत रह रहे है और नगर पंचायत के चेयरमैन व अधिशाषी अधिकारीयों को इस बारे में शिकायत करने के बाद भी वह लोग बेपरवाह दिख रहे है। हांलाकी, भाकियू के प्रदेश सचिव व वार्ड संख्या चौदह के सभासद फरीद अहमद द्वारा एसडीएम सोहावल को ज्ञापन के माध्यम से शिकायत करने के बाद डीएम ने खाली पड़े मिनी ग्राम सचिवालय को सरकारी रसद खाद्य विभाग द्वारा अनाज वितरण दुकान के रूप में इस्तेमाल करने का आदेश जारी किया है। बावजूद इसके नगर पंचायत के अधिकारी भवन का हस्तांतरण …
आयोद्धा के राम मंदिर में पहली बार पर्दा हटाकर रामलला की मंगला आरती की गई है और किसी भी वैष्णव मंदिर में यह परम्परा नहीं है। रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येन्द्र दास शास्त्री से मिली जानकारी के अनुसार, माता सीता के साथ एक मर्यादा का बंधन होने के कारण पर्दा नहीं हटाया जा सकता है, लेकिन राम मंदिर में पांच वर्ष के बालक स्वरूप में रामलला विराजमान हैं और वहा माता सीता मौजूद नहीं है। इसलिए, पर्दा हटाया गया है। इसके साथ ही मंगला आरती और शयन आरती को लेकर 100-100 लोगों के लिए दर्शन पास की व्यवस्था लागू की गई है और यह पास ऑन लाइन, ऑफ लाइन दोनों तरीके से प्राप्त कर सकते …
Ayodhya India Local News Religion Uttar Pradesh
जून 2023 में राजकीय इंटर कालेज सुल्तानपुर में आयोजित एकीकृत छात्रवृत्ति परीक्षा में सुल्तानपुर के जनपद प्रखंड में स्थित दस विद्यालयों से उच्च प्राथमिक के 45 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया था और इस परीक्षा में तीन बच्चे उत्तीर्ण हुए थे। तो वही, परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले यह तीनों बच्चे मोतिगरपुर क्षेत्र में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय राघवपुर से पंकज और उच्च प्राथमिक विद्यालय कैथाना से धीरज श्रीवास्तव, आजाद कुमारी है, जिन्हे गुरुवार को प्रमाणपत्र दिया गया।
General India Local News Sultanpur Uttar Pradesh
गुरुवार को सुल्तानपुर के एमपी/एमएलए कोर्ट में पूर्व विधायक अनूप संडा समेत 34 के खिलाफ जारी मुकदमे में फरार आरोपी सहाबुद्दीन उर्फ इरफान ने सरेंडर किया था। जिसके बाद अधिवक्ता महेन्द्र प्रसाद शर्मा द्वारा आरोपी का वारंट रद्द करने की मांग उठाने के बाद कोर्ट के मजिस्ट्रेट योगेश यादव ने वारंट रद्द किया और 19 फरवरी को कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख नियत की है। बता दे की, दो सितंबर 2008 को शहर के ख्वाजा कांप्लेक्स के सामने हाईवे जाम कर खराब विद्युत व्यवस्था के खिलाफ सपाइयों ने प्रदर्शन किया था, तब पुलिस ने पूर्व विधायक अनूप सण्डा, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव, रवींद्र तिवारी, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सबलू,, रिजवान सहित 34 …
Crime India Local News Sultanpur Uttar Pradesh
on 15 Feb 2024 , Concise by Momisarma, 0 0
आयोद्धा के सोहावल प्रखंड में स्थित मसिनियां गांव से फर्जी तरीके से पीएम आवास की धनराशि हड़पने का मामला सामने आया है। खबर के अनुसार, मसिनियां गांव के निवासी राम बरन ने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित डूडा के अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि मसिनियां गांव के निवासी संजय कुमार ने दूसरे की जमीन का फोटो दिखाकर पीएम आवास योजना की पहली किस्त पचास हजार रुपए और कृष्ण कुमार के निर्माणाधीन अधूरे मकान का फोटो दिखा कर दूसरी किस्त डेढ़ लाख रूपए अपने नाम किया है। जबकि पहले से संजय कुमार के पास दो मंजिला मकान मौजूद है।
सुल्तानपुर के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर चौराहे पर स्थित एक किराने की दुकान को मंगलवार को चोरों ने अपना निशाना बनाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दरवाजे की कुंडी को काटकर चोर दुकान के अंदर दाखिल हुए और नगदी एवं हजारों के सामानों की चोरी कर मौके से फरार हो गए। अगली सुबह जब दुकानदार तिलकधारी विश्वकर्मा घटनास्तल पर पहुचे तब उन्हे चोरी के बारे में पता चला।
मंगलवार को सीवन के दरौंदा स्थानीय बाजार पर सीवन गोलीकांड को लेकर भाकपा माले द्वारा प्रतिवाद मार्च निकाला गया, जहा भाकपा माले के पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने इस प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व किया। तो वही, इस प्रतिवाद मार्च के दौरान लोगो को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया की सीवन के विग्रह गांव में दलित परिवार के लोगो के घर पर रखे पुआल को कुछ आरोपियों ने आग लगा दिया और दलित परिवार द्वारा इसका विरोध करने पर उन दलितों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। पुलिस ने भी इस बारे में कोई करवाई नही की। साथ ही, माले नेता जयशंकर पंडित जब अगले दिन दलितों के पास गए, तब अपराधियों ने उनपर भी हमला किया।
बुधवार को एसपी ने अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गोपालगंज के कुचायकोट थाने के बघउच, पकड़ी, गोपालपुर थाने के संगवाडीह, जीरो आरडी पुल सहित विश्वंभरपुर थाने के सलेहपुर में स्थित चेक पोस्टों का जायजा लिया और इस दौरान थानाध्यक्षों को उन्होंने कई अहम दिशा-निर्देश भी दिए। साथ ही, चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को उत्तर प्रदेश से आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की सघन जांच करने के लिए भी उन्होंने आदेश दिया।
Bihar General Gopalganj India Local News
on 14 Feb 2024 , Concise by Sanya, 0 0
Zee MP CG हिंदी न्यूज़ इंफोर्मेशन नाम : Zee MP CG न्यूज़ टाइप : MP & CG News भाषा : हिंदी टोटल मंथली ट्रैफिक : >24.3 M आरंभ करने की तिथि : 2013 पैरेंट ब्रांड …
Zee MP CG हिंदी न्यूज़ इंफोर्मेशन
नाम : Zee MP CG
न्यूज़ टाइप : MP & CG News
भाषा : हिंदी
टोटल मंथली ट्रैफिक : >24.3 M
आरंभ करने की तिथि : 2013
पैरेंट ब्रांड …
Chhattisgarh Hindi India Live TV Local News Madhya Pradesh
on 14 Feb 2024 , Concise by Momisarma, 0 0
सोमवार की देर रात गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र में स्थित तुरकाहां पुल के पास पूर्व मुखिया अब्दुल सलाम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और वह एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव, पार्टी के सारण प्रमंडल के प्रभारी व इस्लामिया मदरसा के सचिव पद पर भी थे। तो वही, इस मामले एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी का कहना है की पिछले साल दिसंबर में भी सिवान के जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या की गई थी। हर बार सिर्फ उनके ही नेता क्यों निशाने पर आते है।
सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय में स्वावलंबन उत्सव का आयोजन किया गया था, जहा जिला परियोजना प्रबंधक प्रियंका गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। साथ ही, सदस्यों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया की सतत जीवीकोपार्जन योजना मिशन स्वावलंबन के तहत कुचायकोट प्रखंड की 140 दीदियां प्रशिक्षण के माध्यम से स्वरोजगार अपना कर आत्मनिर्भर हुई है और उन्हे इसी योजना के तहत 20 हजार से लेकर 50 हजार रुपए की राशि उपलब्ध करायी गई है।
गोपालगंज के मांझागढ़ प्रखंड में स्थित माधव हाई स्कूल के खेल मैदान में आयोजित यूथ क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मांझागढ़ और सीवन के बीच खेला गया, जहा सीवान को मांझागढ़ ने हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया। बता दे की, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीवान टीम के कप्तान रवि शर्मा ने 55 गेंदों में 13 चौके व 5 छक्के की मदद से 90 रनों की पारी खेली और जवाब में मांझागढ़ के गेंदबाज अनुराग यादव ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए थे। तो वही, आखिरी टाइम में मांझागढ़ के कप्तान अमरेश ने छक्का लगाकर मैच को जीत लिया।
Bihar Gopalganj India Local News Sports
Submit