on 19 Feb 2024 , Concise by Sanya, 0 0
Times Now Navbharat हिंदी न्यूज़ इंफोर्मेशन नाम : Times Now Navbharat न्यूज़ टाइप : देश विदेश न्यूज़ न्यूज़ भाषा : हिंदी टोटल मंथली ट्रैफिक : >12 M आरंभ करने की तिथि : 2021 पैरेंट ब्रांड …
Times Now Navbharat हिंदी न्यूज़ इंफोर्मेशन
नाम : Times Now Navbharat
न्यूज़ टाइप : देश विदेश न्यूज़
न्यूज़ भाषा : हिंदी
टोटल मंथली ट्रैफिक : >12 M
आरंभ करने की तिथि : 2021
पैरेंट ब्रांड …
Hindi India Live TV Local News
on 18 Feb 2024 , Concise by Momisarma, 0 0
शुक्रवार को सीवन के महाराजगंज थाना क्षेत्र में स्थित रिसौरा पंचायत के जगदीशपुर गांव के निवासी अजय महतो के मुर्गी फार्म में अचानक आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। अजय महतो की पत्नी रीना देवी से मिली जानकारी के अनुसार, बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट होने से यह आग लगी थी। उन्होंने जीविका से 50 हजार रुपए और चार अलग-अलग माइक्रोफाइनेंस से लोन लेकर यह मुर्गी फार्म शुरू किया था, लेकिन आग लगने से फार्म में मौजूद 615 मुर्गियों में से 525 मुर्गियां जल कर राख हो गई।
Accident Bihar India Issues Local News Siwan
सुल्तानपुर के बल्दीराय प्रखंड में स्थित नंन्दौली गांव में नूर क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच केजीएन क्रिकेट क्लब व जशीम इलेवन के बीच खेला गया, जहा केजीएन क्रिकेट क्लब ने आठ विकेट से जीत हासिल की। बता दे की, टॉस जीतकर पहले जसीम इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 131 रन बनाए और इसके जवाब में केजीएन क्रिकेट क्लब की टीम ने 8 विकेट खोकर 16 ओवर में 3 विकेट से जीत दर्ज की।
India Local News Sports Sultanpur Uttar Pradesh
शुक्रवार को सुल्तानपुर के विकास खंड बल्दीराय में स्थित इसौली आंगनबाड़ी केन्द्र पर सीडीपीओ सहित स्वयं सहायता समूह की पूनम देवी और आंगनवाड़ी सुशिला देवी की देखरेख में लाभार्थियों को पोषाहार के तहत गेहूं की दलिया, चना की दाल और सोयाबीन तेल वितरण किया गया। सीडीपीओ से मिली जानकारी के अनुसार, कई दिनों से केन्द्र पर पोषाहार वितरण को लेकर शिकायत मिल रही थीं। इसलिए, उन्होंने स्वयं इसकी जांच की ताकि लाभार्थियों को केंद्र पर सही ढंग से पोषाहार मिले।
General India Local News Sultanpur Uttar Pradesh
शुक्रवार को गोपालगंज के आंबेडकर चौक पर सदर प्रखंड की चौराव पंचायत के पूर्व मुखिया व एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था, जहा सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक शामिल हुए थे और श्रद्धांजलि सभा के दौरान उनके समर्थक व बेटे ने पुलिस-प्रशासन से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग उठाई। तो वही, असलम मुखिया के बेटे अनस सलाम का कहना था की उनके पिता की हत्या में राजद के बड़े नेता शामिल हैं।
Bihar Crime Gopalganj India Local News Politics
कुछ दिनों से सीवन के हुसैनगंज प्रखंड में स्थित खेल मैदान में डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट में चल रहा है और गुरुवार को नशा क्लब सीवान एवं यूनाइटेड क्लब सीवान के बीच फुटबाल मैच खेल गया। हांलाकी, समय खत्म होने तक टीम की हार जीत का फैसला न होने के बावजूद पेनल्टी शूटआउट के बाद नशा क्लब सीवान को विजेता घोषित किया गया। जिसके बाद अब 17 फरवरी को महिला खिलाड़ियों का एकदिवसीय फुटबाल मैच और 18 फरवरी को मोतिहारी बनाम सीवान नशा क्लब के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।
Bihar India Local News Siwan Sports
शुक्रवार को गोपालगंज के अमवा मौजे गांव के एक गन्ने की खेत में ट्रैक्टर-ट्रॉली ले जाने को लेकर दो पक्षों के बीच भीषण मारपीट हुई। जिसमे दोनों पक्ष से छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए, जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बता दे की, जख्मी लोगों में एक पक्ष की पहचान पुरुषोत्तम कुमार, अभय कुमार, मोहन, आनंद साह के रूप में हुई है और दूसरे पक्ष में लोटन सिंह व उसका बेटा अभिमन्यु सिंह शामिल हैं। तो वही, दोनों ही पक्षों ने इस मामले को लेकर नगर थाने में आवेदन दिया है।
Bihar Crime Gopalganj India Local News
चार फरवरी को महम्मदपुर थाने के सलेहपुर गांव में हुई युवती की हत्या मामले पुलिस ने फरार प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ करने के बाद शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। तो वही, गिरफ्तार प्रेमी की पहचान यूपी के जौनपुर जिले में स्थित बनुआडीह गांव के निवासी रमेश कुमार के रूप में हुई है। हांलाकी, इस मामले में अब भी एक फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
शनिवार को सुल्तानपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित दो अन्य आरोपियों के खिलाफ दायर मानहानि केस की सुनवाई फिर से टल गई है और दो मार्च को कोर्ट के मजिस्ट्रेट योगेश यादव ने अगली सुनवाई नियत की है। बता दे की, 22 फरवरी 2018 को गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय जायसवाल और विनय मालवीय के खिलाफ यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र ने परिवाद दायर किया था। क्युकी, 10 जून 2017 को गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
India Local News Politics Sultanpur Uttar Pradesh
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार, अण्डर 12 और अण्डर 15 बालक और बालिका खिलाड़ियों का चयन ट्रायल उत्तर प्रदेश के खेल छात्रावासों में प्रवेश के लिए होने वाला है, लेकिन जिला और मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल अलग अलग दिन होगा। तो वही, दो अप्रैल से 16 अप्रैल तक चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण होगा और टेबल टेनिस बालक बालिका अण्डर 15 और हैण्डबाल बालक एवं बालिका खिलाड़ियों का प्रशिक्षण केवल अयोध्या के जनपद में होने वाला है।
Ayodhya India Local News Sports Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षा परिषद लखनऊ के तत्वावधान में 15 फरवरी से संचालित संस्कृत विद्यालयों के पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष सहित उत्तर मध्यमा द्वितीय की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है, जो 29 फरवरी तक चलेंगी। इस परीक्षा में अयोध्या के ढ़ाई दर्जन विद्यालयों सहित महाविद्यालयों के करीब दो हजार परीक्षार्थी सम्मिलित होने वाले थे, लेकिन अयोध्या कैंट के इंटर कालेजों में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण होने के कारण सैकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। खबर के अनुसार, अयोध्या धाम के दो विद्यालयों ने परीक्षा केंद्र बनाने से इन्कार करने के बाद अयोध्या कैंट के इंटर कालेजों को परीक्षा केंद्र बना दिया गया था।
Ayodhya India Issues Local News Uttar Pradesh
पूर्व सीएम अखिलेश यादव द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पर टिप्पणी करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी कड़ी निंदा की और माफी मांगने की मांग उठाई है। तो वही, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व सुल्तानपुर जिला महामंत्री व सांसद विकास समिति के सदस्य प्रदीप यादव ने भी अखिलेश यादव द्वारा किए गए टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की, अखिलेश यादव एक परिवारवादी नेता हैं और सीएम डॉ मोहन यादव के पिता राजनीति में नहीं थे। वह अपनी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और परिश्रम के दम पर मुख्यमंत्री बने हैं।
19 से 21 फरवरी के बीच होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए यूपी सरकार तैयार है और इसके जरिए करीब 20 हजार से अधिक युवाओं के लिए सरकार रोजगार का मार्ग प्रशस्त करेगी। बता दे की, 19 फरवरी को होने वाले जीबीसी 4.0 में 10155.79 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्तावित है और द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप की तरफ से भी सर्वाधिक तीन हजार करोड़ रुपए निवेश किए जाएगे।
Ayodhya India Local News Politics Uttar Pradesh
on 17 Feb 2024 , Concise by Sanya, 0 0
NDTV India हिंदी न्यूज़ इंफोर्मेशन नाम : NDTV India न्यूज़ टाइप : देश विदेश न्यूज़ न्यूज़ भाषा : हिंदी टोटल मंथली ट्रैफिक : >127.2 M आरंभ करने की तिथि : 2003 पैरेंट ब्रांड …
NDTV India हिंदी न्यूज़ इंफोर्मेशन
नाम : NDTV India
टोटल मंथली ट्रैफिक : >127.2 M
आरंभ करने की तिथि : 2003
on 17 Feb 2024 , Concise by Momisarma, 0 0
गुरुवार से गोपालगंज के 30 केन्द्रों पर शुरू हुई मैट्रिक परीक्षा के पहले ही दिन नकल करते पकड़े जाने पर कुल 3 छात्र निष्कासित कर दिए गए। जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, कुल 53 हजार 936 छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होना था, लेकिन पहली पाली की परीक्षा के दौरान कुल 436 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और दूसरी पाली में 658 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मतलब कुल 1094 छात्र-छात्राएं परीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहे।
Bihar General Gopalganj India Local News
शनिवार व रविवार को गोपालगंज के अरार मोड़ पर स्थित पावर ग्रिड की 220 केवी एमटीपीएस ट्रांसमिशन लाइन में हो रहे मेन्टेनेंस कार्य को लेकर पूरे गोपालगंज जिले में रोटेशन पर बिजली की आपूर्ति होगी। बिजली कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह दस बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक मेंटेनेंस कार्य दोनों दिन चलता रहेगा और इस दौरान अमनौर व सीवान ग्रिड से निकली कुछ 33 हजार केवीए लाइन में रोटेशन पर बिजली की आपूर्ति की जाएगी।
Bihar Gopalganj India Issues Local News
गुरुवार को गोपालगंज के थावे रोड में सीएट कंपनी के जांच अधिकारी व नगर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर एक दुकानदार को 24 पीस नकली टायर के साथ गिरफ्तार किया है और गिरफ्तार दुकानदार की पहचान मीरअलीपुर गांव का निवासी शाह आलम के रूप में हुई है। तो वही, नगर इंस्पेक्टर ओम प्रकाश चौहान से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना जिले के जामतला गांव के निवासी व आईपी इंवेस्टिगेशन सर्विस प्राइवेट लि. के जांच अधिकारी मधुसुदन दोलई ने नकली सामान की खरीद-बिक्री के बारे में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद धोखाधड़ी व कॉपीराइट के मामले में गिरफ्तार दुकानदार के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू …
शुक्रवार को पटना में डॉ. बी. साहनी के जन्मोत्सव पर होमियोपैथिक साइंस कांग्रेस 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहा होमियोपैथिक चिकित्सा में विशिष्ट योगदान के लिए सीवन के वरिष्ठ होमियोपैथिशियन व मेडिकल रिलिफ सब कमिटी एचएमएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. यतिन्द्रनाथ सिन्हा को अंगवस्त्र व मेमोंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया, साथ ही एचएमएआई के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रामजी सिंह, आयुष व पीएमआर एम्स पटना के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. संजय पांडेय और डॉ. भरत कुमार सिंह डीन ने संयुक्त रूप से उन्हे गेस्ट आफ ऑनर से भी सम्मानित किया।
Bihar Health India Local News Siwan
गुरुवार की सुबह सीवन के दरौली थाना क्षेत्र में स्थित डूमरहर गांव के एक खेत से संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की लाश बरामद की गई है। स्थानीय लोगों से इस घटना ही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, दरौली थानाअध्यक्ष रोशन कुमार, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार झा सहित गुठनी थानाअध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने गहन निरीक्षण करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। लाश के पास से पुलिस को आपत्तिजनक सामान, बोतल, कंबल, नशे की गोलियां, खाने की चीजें और अन्य सामान मिले थे।
Bihar Crime India Local News Siwan
गुरुवार को अयोध्या के विकासखंड अमानीगंज में स्थित एक आईटीआई कालेज में रोजगार मेला का आयोजन किया गया था, जहा विधायक रुदौली राम चन्द्र यादव इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। खबर के अनुसार, इस रोजगार मेले के दौरान 265 से अधिक युवाओं एवं युवतियों ने प्रतिभाग किया था, जहा साक्षात्कार के माध्यम से 7 नियोक्ता कम्पनियों के एचआर ने लगभग 155 युवाओं को चयनित किया।
Ayodhya General India Local News Uttar Pradesh
Submit