सिवान के गुठनी प्रखंड में स्थित 40 गांवों के किसान खेतों में नमी नहीं रहने के कारण डीजल पंपसेट के सहारे सिंचाई की जरूरत पूरी करने को मजबूर है और महंगे डीजल, खाद, बीज की लागत सहित खेती के बढ़ते खर्चे से किसानों के पसीने छूट रहे हैं। साथ ही, नदी, नहर व नलकूप वाले गुठनी प्रखंड में 30 हजार से अधिक किसान प्रभावित हुए हैं और यह किसान रबी सीजन में सिंचाई संकट को भी झेल रहे हैं।