विभिन्न आपदाओं में मृत व्यक्तियों के अनुग्रह अनुदान के लंबित मामलों पर भुगतान करने का निर्देश।

सोमवार को सिवान आपदा प्रबंधन शाखा के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में आयोजित की थी, जहा विभिन्न आपदाओं में मृत व्यक्तियों के परिजनों के बीच दिए जाने वाले अनुग्रह अनुदान के लंबित मामलों की समीक्षा की गई और जिला आपदा प्रभारी वृषभानु कुमारी चंद्रा को डीएम ने इन मामलों पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए भुगतान करने का निर्देश दिया। तो वही, इस समीक्षा बैठक में प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन शाखा, बृष भानु कुमारी चंद्रा, विभाग के प्रधान लिपिक राजेश कुमार यादव सहित प्रोग्रामर मो. जाहिद अब्बास मौजूद रहे।

Bihar India Issues Local News Siwan

कामकाज स्थगित रखने पर बार काउंसिल ने अधिवक्ता संघों पर नाराजगी जताई।

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सचिव अंकज मिश्रा ने अदालतों में शोक प्रस्ताव कर कामकाज स्थगित रखने के मामले में सुल्तानपुर के सभी अधिवक्ता संघों को पत्र जारी कर नाराजगी जताई है। खबर के अनुसार, इस पत्र बार काउंसिल के सचिव ने कहा है की अधिवक्ता और उनसे संबंधित परिवार या रिश्तेदार की मृत्यु पर आए दिन शोक प्रस्ताव की सूचनाएं सामने आती है और शाम साढ़े तीन बजे इससे अलग हाईकोर्ट में शोक प्रस्ताव होता है। इसलिए, समस्त अधिवक्ता संघों को निर्देश दिया जाता है कि दिन भर काम बाधित न करके शोक प्रस्ताव शाम साढ़े तीन बजे से किया जाए। 

India Issues Local News Sultanpur Uttar Pradesh

थाना नंबर में गड़बड़ी के कारण वर्षों से दाखिल खारिज के दो सौ आवेदन लंबित।

गोपालगंज के बरौली प्रखंड में स्थित नवादा पंचायत के माड़नपुर गांव के थाना नंबर में गड़बड़ी होने के कारण वर्षों से दाखिल खारिज के दो सौ आवेदन लंबित हैं और इस वजह से जमीन रजिस्ट्री करवाने वाले लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय अंचल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन दाखिल खारिज की सुविधा शुरू होने के बाद से माड़नपुर गांव का थाना नंबर वेबसाइट पर 224 के जगह 254 अंकित हो गया था और इसी वजह से दाखिल खारिज कराने पर माड़नपुर गांव की जगह मलिकाना गांव में प्रदर्शित हो रहा है।

Bihar Gopalganj India Issues Local News

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen