अयोध्या में स्थित डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में बीबीए, बीसीए, एमटेक, एमबीए, एनईपी पंचम विषम सेमेस्टर की परीक्षा, स्नातक एवं परास्नातक बैक पेपर की परीक्षा आयोजित की गई थी, जहा 32107 परीक्षार्थी शामिल रहे और 247 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। हांलाकी परीक्षार्थीयों के अनुपस्थित होने का कारण अब तक पता नहीं चला है। तो वही, मंगलवार को दो पालियों में सभी परीक्षा हुई, जहा प्रथम पाली में 710 और द्वितीय पाली में 31397 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।