फर्जी तरीके से पीएम आवास की धनराशि हड़पने का मामला आया सामने।

आयोद्धा के सोहावल प्रखंड में स्थित मसिनियां गांव से फर्जी तरीके से पीएम आवास की धनराशि हड़पने का मामला सामने आया है। खबर के अनुसार, मसिनियां गांव के निवासी राम बरन ने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित डूडा के अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि मसिनियां गांव के निवासी संजय कुमार ने दूसरे की जमीन का फोटो दिखाकर पीएम आवास योजना की पहली किस्त पचास हजार रुपए और कृष्ण कुमार के निर्माणाधीन अधूरे मकान का फोटो दिखा कर दूसरी किस्त डेढ़ लाख रूपए अपने नाम किया है। जबकि पहले से संजय कुमार के पास दो मंजिला मकान मौजूद है।

Ayodhya India Issues Local News Uttar Pradesh

सीवन गोलीकांड को लेकर भाकपा माले कार्यक्रतायों का विरोध प्रदर्शन।

मंगलवार को सीवन के दरौंदा स्थानीय बाजार पर सीवन गोलीकांड को लेकर भाकपा माले द्वारा प्रतिवाद मार्च निकाला गया, जहा भाकपा माले के पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने इस प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व किया। तो वही, इस प्रतिवाद मार्च के दौरान लोगो को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया की सीवन के विग्रह गांव में दलित परिवार के लोगो के घर पर रखे पुआल को कुछ आरोपियों ने आग लगा दिया और दलित परिवार द्वारा इसका विरोध करने पर उन दलितों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। पुलिस ने भी इस बारे में कोई करवाई नही की। साथ ही, माले नेता जयशंकर पंडित जब अगले दिन दलितों के पास गए, तब अपराधियों ने उनपर भी हमला किया। 

Bihar India Issues Local News Siwan

राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लोगों से की जा रही अवैध वसूली।

शनिवार की देर शाम गोपालगंज के हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन ने अपने कार्यालय कक्ष में लाभुकों के बीच राशन कार्ड वितरण करते दौरान बताया की कोई भी राशन कार्ड के पात्र आवेदक किसी भी बिचौलिए के झांसे में न आए, नहीं तो उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। खबर के अनुसार, एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन को ऐसी सूचना मिली है कि राशन कार्ड बनवाने के नाम पर बिचौलिए गरीब असहाय लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं। साथ ही, मीरगंज, फुलवरिया रजिस्ट्री कार्यालय के साथ साथ प्रखंड अंचल से लेकर अन्य कई कार्यालयों में भी उनकी सक्रियता बढ़ चुकी है।

Bihar Gopalganj India Issues Local News

नियोजित शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकाल कर सक्षमता परीक्षा का विरोध किया।

शनिवार को बिहार शिक्षक एकता मंच के आह्वान पर नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा के विरोध सीवान के गांधी मैदान से मशाल जुलूस निकाला और इस दौरान बिहार शिक्षक एकता मंच सीवान के संयोजक राकेश कुमार सिंह मौजूद रहे। उन्होंने बताया की नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालय अध्यक्षों को बिना शर्त के राज्यकर्मी का दर्जा देना, आंदोलन और सक्षमता परीक्षा बेमानी के लिए सरकारी तंत्र दोषी है। सभी नियोजित शिक्षक और पुस्तकालय अध्यक्ष दक्षता व पात्रता परीक्षा उतीर्ण हैं और इसके बाद सक्षमता परीक्षा का कोई जरूरत नहीं है।

Bihar India Issues Local News Siwan

प्रशासन के निर्देश के बाद भी उपवितरणी व जलवाहा की सफाई शुरू नहीं हुई।

मनरेगा योजना के तहत प्रशासन के निर्देश के बाद भी गोपालगंज के फुलवरिया प्रखंड में स्थित हथुआ शाखा नहर और उससे निकलने वाली उपवितरणी व जलवाहा की सफाई कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ। सारण नहर गंडक प्रमंडल भोरे के कार्यपालक अभियंता से मिली जानकारी के अनुसार, सफाई कार्य बंद होने के कारण नहर में पानी नहीं दिया जा रहा है और 25 जनवरी को ही प्रखंड कार्यालय में स्थित सभागार में डीडीसी अभिषेक रंजन ने मनरेगा कर्मियों के साथ पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर सफाई कार्य शुरू करने के लिए कहा था।

Bihar Gopalganj India Issues Local News

अधिकारी द्वारा संगठन से वार्ता न करने पर सफ़ाईकर्मचारियों की हड़ताल।

मंगलवार को अयोध्या में उप्र सफाई मजदूर संघ की ओर से एक बैठक आयोजित की गई थी, लेकिन नगर निगम के किसी अधिकारी द्वारा संगठन से वार्ता न करने और नगर निगम प्रशासन को अपनी प्रमुख मांगों को लेकर दिए गए प्रत्यावेदन पर कोई सकारात्मक निर्णय न लेने पर सफ़ाईकर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है। उप्र सफाई मजदूर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश श्रीवास्तव से मिली जानकारी के अनुसार, पांच फरवरी को सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर नगर निगम प्रशासन ने वार्ता का समय दिया था, लेकिन अपराह्न तीन बजे तक नगर निगम प्रशासन का कोई भी अधिकारी उनसे बात करने नहीं पहुंचा। 

Ayodhya India Issues Local News Uttar Pradesh

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen