सुल्तानपुर : सरकारी राशन वितरण में बड़ी लापरवाही, चावल में मिले कीड़े, मिट्टी और पत्थर।

बुधवार को सुल्तानपुर के बेलामोहन गांव की सरकारी राशन के दुकान से कार्डधारकों को वितरित किए गए चावल में मिट्टी , पत्थर और कीड़े पाए गए। जिसके बाद आक्रोशित कार्डधारकों ने खराब राशन को लेकर कोटेदार के खिलाफ आरोप लगाते हुए पंचायत भवन पर जमकर हंगामा किया। उनके अनुसार, प्रदेश सरकार की तरफ से मिलने वाले राशन के वजह कार्ड धारकों को पांच छः वर्ष पुराना चावल वितरित किया जाता हैं। तो वही इस घटना की सूचना मिलते ही भदैया के पूर्ति निरीक्षक आशुतोष सिंह ने इस मामले को उच्चाधिकारियों से अवगत करने की बात कही है।

 

 

India Issues Local News Sultanpur Uttar Pradesh

अयोध्या : 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण की टेंडर प्रक्रिया पर लगे आरोप।

अयोध्या में तैयार हो रही 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया पर कई आरोप लगे हैं। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव से भाजपा नेता व जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने शिकायत कर विकास कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं। उनके अनुसार, गलत तरीके से संबंधित फर्म को टेंडर दिया गया है। बता दे की इस टेंडर में फर्मों सीएस इंफ्रा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड और आरएंडसी इंफ्रा इंजीनियर प्राइवेट लिमिटेड को प्रतिभाग किया गया था, जहा 240 करोड़ रूपए की इस टेंडर में बिड कैपेसिटी की जरूरत थी।

 

Ayodhya India Issues Local News Uttar Pradesh

सुल्तानपुर : तुलसीराम हत्याकांड को लेकर पुलिस पर लगे गंभीर आरोप।

सुल्तानपुर गोसाईगंज थानाक्षेत्र में स्थित मधुबन गांव में बीते शुक्रवार हुए 70 वर्षीय तुलसीराम निषाद के हत्याकांड को लेकर रविवार को पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं। 48 घंटे बीत जाने के बाद भी परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार नहीं किया है, क्युकी अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं। परिजनों के अनुसार, इस हत्याकांड मामले में उन्होंने आरोपी मोनू निषाद और सोनू सिंह के खिलाफ हत्या की तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने उनको एफआईआर की कॉपी तक नहीं दी है। पुलिस आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही हैं।

Crime India Issues Local News Sultanpur Uttar Pradesh

सिवान : स्वर्ण व्यवसायी की हत्या को लेकर लोगों का विरोध-प्रदर्शन।

शुक्रवार को सीवान के एक ज्वेलरी शॉप में लूट करने के दौरान आरोपियों ने ज्वेलरी शॉप के मालिक आकाश की गोली मारकर हत्या कर थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने शव को चाड़ी बाजार के चौराहा पर रखकर विरोध-प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने मांग उठाई की वरीय पदाधिकारी जब तक वहा आकार उनसे बात नही करेंगे तब तक सड़क जाम रखी जाएगी। उसके बाद एसडीपीओ फिरोज आलम मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने के प्रयास में जुट गए थे। लोगों के अनुसार, आए दिन जिले में लूट जैसी घटनाएं होती रही हैं फिर भी पुलिस मौन रहती है। 

Bihar Crime India Issues Local News Siwan

सुल्तानपुर : एरिया बंटवारे को लेकर किन्नरों के दो गुट के बीच मारपीट।

सुल्तानपुर के दोस्तपुर क्षेत्र में एरिया बंटवारे को लेकर दो किन्नरों के गुटों के बीच भीषण मारपीट हुई। मामला बेहद गंभीर होने के कारण कई थानों के फोर्स ने मोर्चा संभाला और दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। खबर के अनुसार, लंबे समय से किन्नर बबिता ग्रुप और मधु काजल के बीच दोस्तपुर कस्बे को लेकर गरमा गरमी चली आ रही है। मधु काजल ने बताया कि मनीषा के मरने के बाद उनका मकान किन्नरों को मिला, लेकीन मकान छोटा होने के कारण उन्होंने उसे बेच कर दोस्तपुर कस्बे में दो बीघा जमीन खरीद ली थी। इसलिए वह …

India Issues Local News Sultanpur Uttar Pradesh

सीवान : पांच सूत्री मांगों को लेकर DRCC के कर्मियों का अनिश्चतकालीन हड़ताल।

मंगलवार से सीवान के जिला निबंधन व परामर्श केंद्र के सभी कर्मचारी अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जिस वजह से डीआरसीसी कार्यालय का काम पूरी तरीके से बाधित हो चुका हैं। इसी हड़ताल को लेकर सोमवार की शाम ही कर्मियों ने डीआरसीएसी कार्यालय पर नोटिस चिपका दिया था। कर्मियों की 5 मांगों में से कुछ मांगे है की सभी स्टेट विंडो ऑपरेटर और मल्टीपर्पज असिस्टेंट के लिए अनुशंसाओं को लागू किया जाए, महंगाई के अनुसार SWO तथा MPA का निर्धारण किया जाए और वर्तमान मानदेय में 10 हजार की बढ़ोतरी की जाए।

Bihar India Issues Local News Siwan

सीवान : 9 सूत्री मांगों को लेकर रसोइयों ने किया विरोध प्रदर्शन।

सोमवार को सीवान के बसंतपुर, लकड़ी नबीगंज और भगवानपुर प्रखण्ड के सैकड़ों रसोइयों ने अपनी मांगों को लेकर स्वतंत्र समाज पार्टी के बैनर तले बसंतपुर के बरवा कलां सरकारी स्कूल के परिसर में धरना दिया, जहा स्वतंत्र समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. परमानन्द प्रसाद भी मौजूद रहे। उनके अनुसार, अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह लोग राज्यस्तर पर बड़ा आंदोलन करेंगे। उनकी कुल 9 मांगों में से कुछ मांगे थी की रसोइयों को चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिले, रसोइयों का मानदेय 1650 रूपए से बढ़ाकर 15 हजार रूपए करें और रसोइयों को मातृत्व और विशेष अवकाश …

Bihar India Issues Local News Siwan

अयोध्या : वकीलों ने एसडीएम बीकापुर के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन।

अयोध्या के बीकापुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विशाल कुमार के कार्यप्रणाली से नाराज होकर गुरुवार को अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी न्यायालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। खबर के अनुसार, गुरुवार की सुबह 55 वर्षीय दस्तावेज लेखक प्रेमचंद राय के निधन होने के कारण एसोसिएशन बीकापुर के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रह कर एक दिन शोक मनाने का निर्णय किया था। जिसके बाद बीकापुर तहसील के सभी अदालतों को शोक प्रस्ताव भेजकर यह बात अवगत कराया गया और सभी अदालतों से सामान्य तिथि निर्गत किए जाने की अपील भी की गई थी। फिर भी न्यायालय पर उप जिलाधिकारी द्वारा वादों …

Ayodhya India Issues Local News Uttar Pradesh

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen