इन दिनों हाई स्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं और इसी दौरान सुल्तानपुर के बल्दीराय प्रखंड से चलने वाले देहली बाजार फीडर की सप्लाई फाल्ट के चलते रात को कई घंटों तक बत्ती गुल रही। तो वही, देहली फीडर के अंतर्गत आने वाले गांव डंडवा, लूशी, बरोरी, शांती, बसई, ताकियवा, शिवनंदन, बनझोलिया, औघड़, बहुरावां, कनकपुर गांवों में चल रही बिजली की कटौती का खामियाजा परीक्षार्थियों को झेलना पड़ रहा है।