बीडीओ ने 30 नवंबर तक अधूरे आवास का निर्माण पूरा करने का अल्टीमेटम दिया।

गोपालगंज के बैकुंठपुर के कई लोग पीएम आवास योजना के तहत राशि लेकर घर का निर्माण पूरा नहीं कर रहे है। इसी मामले में गुरुवार को बीडीओ अशोक कुमार ने बंगरा पंचायत में इस योजना की जांच की और 30 नवंबर तक कई लाभुकों को आवास निर्माण पूरा करने का अल्टीमेटम दिया गया। बीडीओ अशोक कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना के 78 मामले लंबित हैं। 2019-20 में बीस आवास, 2020-21 में 23 आवास और 2016-17 एवं 2017-18 में सर्वाधिक आवास अभी भी अपूर्ण हैं। नोटिस जारी होने के बाद भी अगर आवास का निर्माण पूरा नहीं किया गया तो लाभुकों के खिलाफ सरकारी राशि गबन के आरोप में केस दर्ज किया जाएगा।

Bihar Gopalganj India Issues Local News

गोपालगंज : जबरन कब्जा की गई जमीन को प्रशासन ने हटवाया।

तीन वर्षों से गोपालगंज के विजयीपुर थाना के मठिया रनदे गांव में जबरन कब्जा की गई जमीन को प्रशासन ने बुधवार को खाली करवा कर असली रैयत को कब्जा दिलाया। विजयीपुर अंचलाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, मठिया रनदे गांव के निवासी देवेश कुमार सिंह की 12 कट्ठा जमीन पर उसी गांव के रवि कुमार नाम के एक शख्स ने जबरन कब्जा कर रखा था। पूर्व अंचल और स्थानीय पुलिस के सहयोग से दो दिन पहले जमीन को खाली करवाने की कोशिश की गई थी, लेकिन अतिक्रमणकारी के विरोध के कारण जमीन खाली नहीं हो सकी। जिसके बाद एसडीओ हथुआ से पुलिस बल की मांग कर जमीन को खाली करवाया गया।

Bihar Gopalganj India Issues Local News

गोपालगंज : रेप की कोशिश कर रहे प्रेमी की प्रेमिका ने गला दबाकर हत्या कर दी।

मंगलवार की रात गोपालगंज के नगर थाने के पार नवादा गांव में हुई 22 वर्षीय अजय राय की हत्या का खुलासा पुलिस द्वारा गुरुवार को की गई। पुलिस के अनुसार, मृतक ओडिसा में नौकरी करता था और मंगलवार को घर आने बाद देर रात वह नशे की हालत में अपनी प्रेमिका निशु कुमारी से मिलने  पहुंचा। जिसके बाद वह प्रेमिका से जबर्दस्ती करने लगा, तब प्रेमिका ने बनियान से उसका गला दबा कर उसकी हत्या कर दी थी। बता दे की प्रेमिका से पूछताछ करने बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Bihar Crime Gopalganj India Local News

गोपालगंज: बैंकिंग वित्तीय साक्षरता व जागरूकता कैंप का आयोजन।

मंगलवार को गोपालगंज के फुलवरिया प्रखंड के गणेश डूमर गांव में स्थित पंचायत भवन के परिसर में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की मिश्र बतरहां शाखा के बैनर तले बैंकिंग वित्तीय साक्षरता व जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया था। जहा सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरूष खाताधारी शामिल हुए। स्थानीय मुखिया दिलीप बैठा ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की और बैंक ग्राहकों को डीडीएम नवार्ड डॉ. अनुपम लाल कुसुमाकर व शाखा प्रबंधक अरुण कुमार ने साइबर अपराधियों से सावधान रहने का परामर्श दिया। साथ ही बैंक द्वारा संचालित प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना सहित अन्य योजनाओ के बारे में भी लोगों …

Bihar General Gopalganj India Local News

गोपालगंज : जमीन विवाद के चलते 12 लोगों को स्कॉर्पियो से कुचला।

सोमवार की सुबह गोपालगंज के फुलवरिया थाने के अंतर्गत चतुर्भुज गांव में जमीन विवाद के चलते एक पक्ष ने स्कॉर्पियो से बारह लोगों को कुचल दिया। जिस दौरान उस्मान मियां नाम के एक व्यक्ति की मौत हुई और 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। जख्मी लोगों की पहचान मुसाफिर मियां, नौशाद मियां, काशिम मियां, नूर आलम मिया, चांद मोहम्मद मियां, अली मियां, इरफान मियां, नासिर मियां, लडन मियां, सोहैल मियां और मदीना खातून के रूप में हुई हैं। तो वही पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले रोजादीन मियां, उसके बेटे और स्कॉर्पियो चालक रिजवान अली को गिरफ्तार …

Bihar Crime Gopalganj India Local News

गोपालगंज :किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ देने के एवज में अवैध वसूली करने वालों पर होगी करवाई।

किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ देने के एवज में किसी भी तरीके की राशि की मांग करने वाले संबंधित लोगों के खिलाफ शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गोपालगंज की पंचायतों में लगाए गए शिविर में इससे संबंधित शिकायत मिलने के बाद लीड बैंक ने प्रबंधक के मोबाइल नंबर 9264292081 पर या फिर गोपालगंज के जादोपुर रोड़ पर स्थित बैंक में लिखित शिकायत करने को कहा है। लीड बैंक से मिली जानकारी के अनुसार, केसीसी लेने में किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी और वह 1 लाख 60 हजार तक का लोन बिना किसी गारंटी के संबंधित बैंक से ले सकते है।

Bihar Crime Gopalganj India Issues Local News

स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थापित की जाएगी भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा।

गोपालगंज के फुलवरिया में स्थित स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिसकी उच्चाई 30 फुट होगी। रविवार को गोपालगंज के स्थानीय कौशल विकास केन्द्र परिसर में मुखिया अल्ताफ हुसैन की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जहा 17 सदस्यीय प्रतिमा निर्माण समिति का गठन किया गया था। इस कमिटी के तहत संयोजक के रूप में मोहम्मद सरफराज, अध्यक्ष अल्ताफ हुसैन, उपाध्यक्ष पद पर अमरजीत राम, उप सचिव के रूप में कौशल विकास केन्द्र के समन्वयक राजेश साह और सचिव पद पर उपेन्द्र प्रसाद यादव को शामिल किया गया।

Bihar General Gopalganj India Local News

गोपालगंज : थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग को लेकर व्यवसायियों का विरोध प्रदर्शन।

गोपालगंज के व्यवसायियों ने सिधवलिया थानाध्यक्ष के विरुद्ध शुक्रवार को बरौली बाजार के सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया और थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग उठाई। व्यवसायियों से मिली जानकारी के अनुसार, सिधवलिया थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने व्यवसायियों को लेकर अपशब्द का प्रयोग किया था। जिसके बाद रमेश गुप्ता व राजेन्द्र साह समेत कई व्यवसायियों ने सड़कों पर मार्च कर प्रदर्शन किया। बता दे की कुछ दिनों पहले इस मामले को लेकर अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन ने एक बैठक भी आयोजित की थी।

Bihar Gopalganj India Local News Politics

गोपालगंज : हड्डा के काटने से सात साल के बच्चे की मौत।

शुक्रवार को गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र में स्थित सोनवर्षा गांव में हड्डा के काटने से एक सात साल के बच्चे की मौत हुई और दो अन्य बच्चे दर्द से बेहोश हो गए। खबर के अनुसार, तीनों बच्चे अपने घर के पास ही खेल रहे है, जिस दौरान किसी ने झोपड़ी में हड्डा के घोंसले में ईंट मार दी, जिस वजह से घोंसले से निकलकर हड्डा के झुंड ने तीनों बच्चों को काटना शुरू कर दिया। परिजनों ने उन्हे तुरंत बरौली पीएचसी में भर्ती करवाया, जहा डॉक्टर ने अनुष कुमार को मृत घोषित कर दिया और मोहित पटेल, रितिक पटेल को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।

Accident Bihar Gopalganj India Local News

केके पाठक की सख्ती के बाद गोपालगंज से काटे गए हजारों स्कूली छात्रों के नाम।

बिहार की शिक्षा व्यवस्था में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की सख्ती का असर दिखने को मिल रहा है। खबर के अनुसार,पिछले 15 दिनों से कई छात्र अपने विद्यालय से अनुपस्थित थे। जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की रिपोर्ट पर कारवाई करते दौरान पाया की गोपालगंज के कई छात्रों का प्राइवेट और सरकारी विद्यालय दोनों में नाम दर्ज है, कई छात्र स्कूल में 75 फ़ीसदी से कम उपस्थित है। इसलिए गोपालगंज के 50 हजार छात्र-छात्राओं के नाम स्कूलों से काट दिए।

Bihar General Gopalganj India Issues Local News

गोपालगंज : 67 खातों से परिजनों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए।

गोपालगंज में स्थित सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की भोरे शाखा में तीन करोड़ का बड़ा घोटाला सामने आया है। प्रबंधन बोर्ड की ओर से गठन की गई कमिटी की जांच के अनुसार, शाखा प्रबंधक समेत तीन कर्मियों ने 67 खातों से अपने परिजनों के 12 खातों में तीन करोड़ की राशि ट्रांसफर की थी। इस घोटाले का पुख्ता प्रमाण मिलने के बाद बैंक के प्रबंधन बोर्ड ने पेंटा आइटी सहायक संजय यादव, सहायक संजीव कुमार और भोरे शाखा प्रबंधक चौधरी संजय कुमार रामाकांत को निलंबित कर दिया है और इस राशि की रिकवरी को लेकर कार्रवाई की जा रही है। 

Bihar Crime Gopalganj India Local News

गोपालगंज : फर्जी प्रमाण पत्र से नियोजित शिक्षक को चयन मुक्त किया गया।

बुधवार को गोपालगंज के फुलवरिया में पंचायत नियोजन इकाई ने गणेश डूमर पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेमरौना में नियोजित शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह को चयन मुक्त कर दिया है। संबंधित शिक्षक और राज्य व जिला अपीलीय प्राधिकार को नियोजन इकाई ने डाक के माध्यम से इसके प्रति रजिस्ट्री भेज दी है। नियोजन इकाई के सचिव शिवजी प्रसाद सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षा साहित्य सम्मेलन प्रयाग राज उत्तर प्रदेश से संबंधित शिक्षक ने मध्यमा उतीर्ण का प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी हासिल की थी।

Bihar Crime Gopalganj India Local News

गोपालगंज : गन्ने की फसल में लगी आग।

मंगलवार को गोपालगंज के गोपालपुर थाने के बोधाछार मंठहकार गांव में स्थित गन्ने की खेत में अचानक आग लग गई। जिस वजह से करीब बीस बीघे जमीन में लगी गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। आज लगने की सूचना मिलने ही ग्रामीणों ने स्थानीय थाने से अग्निशमन वाहन को बुलाया, जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन अधिकारीयों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस घटना में गांव के शिवनाथ भगत, किसुन भगत, प्रेम भगत, बिजली कुशवाहा, रामसहाइ भगत, विश्वनाथ भगत, भूगन भगत, स्वामीनाथ भगत, फूलमती देवी, हरीलाल यादव, रामायण भगत, बुंदेला भगत और …

Accident Bihar Gopalganj India Issues Local News

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen