बुधवार रात 10:50 बजे गाजियाबाद के लोनी बंथला चिरोड़ी मार्ग पर सिलिंडर से भरे ट्रक को बचाने के चक्कर में एक डाक कांवड़ हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। चिरोड़ी गांव के निवासी जयवीर के अनुसार बुधवार गांव से तीन डाक कांवड़ हरिद्वार के लिए निकले थे। शाम को दो डाक कांवड़ और रात करीब नौ तीसरी डाक कांवड़ हरिद्वार के लिए रवाना हुए। जहा धर्मवीर, बले, सतीश, बृजपाल, महिपाल, रविंदर और महिपाल बैठे थे। जब बंथला चिरोड़ी रोड पर डाक कांवड़ पहुंचे तो सामने एक गैस सिलिंडर से भरा ट्रक आ गया। चालक द्वारा ट्रक निकालने का प्रयास …