गाज़ियाबाद के लोनी में बाढ़ थम जाने के बाद जब लोग घर लौटे तो उनके घर से गहने और कीमती सामान चोरी हो चुके थे। पुलिस को बाढ़ प्रभावित बदरपुर, दौलतनगर, ट्राॅनिका सिटी, रामपार्क से चोरों की शिकायतें मिली हैं। छह फुट पानी की वजह से इन इलाकों में पुलिस गश्त नहीं कर पा रही थी। लोगों के सुरिक्षत स्थानों पर चले जाने के बाद मकान खाली पड़े थे। खानपुर के प्रधान सुंदर के अनुसार चोरी की शिकायत जहा से आ रही है, पुलिस वहा गश्त लगाने जाएगी और पुलिस चोरों के तलाश में जुटी हुई हैं।