अविश्वास प्रस्ताव पर प्रखंड उप प्रमुख के खिलाफ छिड़ी सियासी घमासान।

रविवार को सिवान के बड़हरिया प्रखंड में स्थित मुख्यालय परिसर के सभागार में प्रखंड उप प्रमुख रामकली देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर पंचायत समिति सदस्यों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई थी, लेकिन इस अविश्वास प्रस्ताव पर छिड़े सियासी घमासान के बीच रामकली देवी अपनी कुर्सी बचाने में नाकामयाब रहीं। खबर के अनुसार, विपक्षी खेमे के 22 पंचायत समिति सदस्यों के मतदान के बाद अविश्वास प्रस्ताव बहुमत के साथ पारित हो गया और उप प्रमुख के पक्ष में केवल एक ही मत पड़ा, जो अवैध घोषित हो गया।

Bihar Crime India Local News Politics Siwan

बच्चों के साथ गायब महिला के मामले में कोर्ट ने थानाध्यक्ष को सख्त निर्देश दिए।

गोपालगंज के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मानवेंद्र मिश्र की कोर्ट ने दो बच्चों सहित महिला को अगवा किए जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए कुचायकोट थानाध्यक्ष से आगामी 9 फरवरी को सदेश उपस्थित होकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता वेद प्रकाश तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार, फुलवरिया गांव के निवासी राजू मांझी की पत्नी सीमा देवी 19 दिसंबर 2022 को घर से गायब हो गई थी और 28 दिसंबर 2022 को उनके दोनों बच्चे भी गायब हो गए। इस मामले में पीड़ित ने छह जनवरी 23 को आवेदन देकर पुलिस महानिदेशक पटना, पुलिस महानिरीक्षक कमजोर वर्ग सीआइडी पटना, डीआइजी सारण छपरा से कार्रवाई की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने …

Bihar Crime Gopalganj India Local News

लाइसेंसधारी ठेका वालों की सूची बनाने का एसपी ने दिया निर्देश।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने गोपालगंज के पुलिस को सीमावर्ती इलाके सहित यूपी के लाइसेंसधारी ठेका वालों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है, ताकि यूपी से जिले में शराब तस्करी को रोका जा सके। तो वही, एसपी स्वर्ण प्रभात से मिली जानकारी के अनुसार, गोपालगंज के कटेया, विजयीपुर, फुलवरिया, हथुआ, कुचायकोट, गोपालपुर, भोरे, मीरगंज, विश्वंभर पुर सहित सीमावर्ती बाजारों में स्थित शराब दुकानदारों की सूची तैयार करने कर उनसे शराब तस्करों की जानकारी मिलने के बाद संबंधित लाइसेंसधारी के ऊपर प्राथमिकी की कार्रवाई की जाएगी। 

Bihar Crime Gopalganj India Local News

रोजगार भर्ती अभियान के तहत 14 युवाओ को मिला नियुक्ति पत्र।

गुरुवार को गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड में सीधे रोजगार भर्ती अभियान के तहत और दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के तहत जीविका की प्रखंड इकाई के तत्वाधान में सिक्योरिटी गार्ड की बहाली की गई थी, जहा जीविका स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हुई गरीब दीदियों के परिवार के कई युवा शामिल हुए और इनमे से 14 युवाओ को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। तो वही, इस कार्यक्रम के दौरान मौके पर प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक मुकुल उपाध्याय, विजय कुमार, आशुतोष कुमार मंशि शर्मा, अनामिका कुमारी, प्रीतम सहित अनुपम कुमार मौजूद रहे।

Bihar General Gopalganj India Local News

हमले सहित लूट के मामले में कोर्ट ने आरोपियों को दोषी करार दिया।

दो साल पूर्व पुलिस टीम पर हुई फायरिंग सहित आर्म्स एक्ट के दो आरोपियों को गोपालगंज के एडीजे 13 दीपक कुमार वर्मा की कोर्ट ने दोषी करार दिया है, लेकिन साक्ष्य के अभाव में एक आरोपी को बरी कर दिया है और अगले सप्ताह दोषियों की सजा के बिंदु पर सुनवाई होगी। बता दे की, आरोपियों की पहचान सद्दाम नट, मोहम्मद मुस्तफा और मंजूर आलम के रूप में हुई है। जिन्होंने 12 दिसंबर 2021 को भुआला गाव के विभिन्न घरों और दुकानों से सोने चांदी के आभूषण, मोबाइल लूटा था। जब पुलिस उन्हे गिरफ्तार करने पहुची तब आरोपियों ने पुलिस टीम पर भी फायरिंग की। 

Bihar Crime Gopalganj India Local News

थाना नंबर में गड़बड़ी के कारण वर्षों से दाखिल खारिज के दो सौ आवेदन लंबित।

गोपालगंज के बरौली प्रखंड में स्थित नवादा पंचायत के माड़नपुर गांव के थाना नंबर में गड़बड़ी होने के कारण वर्षों से दाखिल खारिज के दो सौ आवेदन लंबित हैं और इस वजह से जमीन रजिस्ट्री करवाने वाले लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय अंचल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन दाखिल खारिज की सुविधा शुरू होने के बाद से माड़नपुर गांव का थाना नंबर वेबसाइट पर 224 के जगह 254 अंकित हो गया था और इसी वजह से दाखिल खारिज कराने पर माड़नपुर गांव की जगह मलिकाना गांव में प्रदर्शित हो रहा है।

Bihar Gopalganj India Issues Local News

एसपी के निर्देश पर विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 46 आरोपियों की गिरफ़्तारी।

सोमवार को एसपी स्वर्णप्रभात के निर्देश पर गोपालगंज में पुलिस ने कोर्ट से वारंट निकाल कर हत्या के प्रयास व शराब तस्करी के मामलों में फरार चल रहे 46 आरोपियों को विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार कर लिया था। बता दे की, गिरफ्तार आरोपियों में शराब बेचने के जुर्म में 5, हत्या के प्रयास कांड के 3, शराब पीने के 18, 151 कांड के एक, 107 कांड के तीन और विविध कांडों के तीन आरोपी शामिल है। साथ ही पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 1054 लीटर देसी व 9.36 लीटर विदेशी शराब, एक बाइक सहित एक नाव बरामद किया है। 

Bihar Crime Gopalganj India Local News

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen