राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लोगों से की जा रही अवैध वसूली।

शनिवार की देर शाम गोपालगंज के हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन ने अपने कार्यालय कक्ष में लाभुकों के बीच राशन कार्ड वितरण करते दौरान बताया की कोई भी राशन कार्ड के पात्र आवेदक किसी भी बिचौलिए के झांसे में न आए, नहीं तो उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। खबर के अनुसार, एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन को ऐसी सूचना मिली है कि राशन कार्ड बनवाने के नाम पर बिचौलिए गरीब असहाय लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं। साथ ही, मीरगंज, फुलवरिया रजिस्ट्री कार्यालय के साथ साथ प्रखंड अंचल से लेकर अन्य कई कार्यालयों में भी उनकी सक्रियता बढ़ चुकी है।

Bihar Gopalganj India Issues Local News

जिले में हो रही है बिजली की चोरी, तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज।

सीवन के महाराजगंज प्रखंड में स्थित बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के कनीय अभियंता आशीष रंजन ने विद्युत चोरी के मामले में तीन लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने आवेदन में उन्होंने बताया की थाना क्षेत्र के सिकटियां, देवरिया रामापाली मोहन बाजार, पिपरा कला, छोटका टेघरा, इंदौली, कापियां जागीर, तकीपुर में बिजली बिल बकाया रहने के चलते विद्युत डिस्कनेक्ट किया गया था, लेकिन एलटी लाइन से बाईपास कर बिजली की चोरी की जा रही है और इसी वजह से बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 5 लाख 49 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।

Bihar Crime India Local News Siwan

पति का प्यार पाने के लिए विवाहिता ने महिला हेल्प लाइन में लगाई गुहार।

यूपी के कुशीनगर जिले में स्थित सिसवां अवल गांव की निवासी एक महिला ने पति का प्यार पाने के लिए महिला हेल्प लाइन में आवेदन देकर गुहार लगाई। खबर के अनुसार, 10 जून 2021 को गोपालपुर थाने के डुमरिया गांव के निवासी दिलीप गुप्ता के साथ पीड़ित महिला की शादी हुई थी, लेकिन जुलाई 2022 में दहेज को लेकर ससुर कन्हैया गुप्ता, सास संयोगा देवी, भैंसुर पप्पू गुप्ता, देवर मुकेश कुमार ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद महिला हेल्प लाइन की परियोजन प्रबंधक नाजिया मुमताज ने दोनों पक्षों के लोगों को बुला कर उन्हे समझाने का प्रयास किया। इसके बाद दोनों पक्ष से बॉन्ड भरवा कर पीड़ित महिला को उसके ससुराल …

Bihar Crime Gopalganj India Local News

बाइक सवार युवकों के स्टंट में एक अधेड़ की दर्दनाक मौत।

गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र में स्थित खजुरिया बथानी टोला गांव में बाइक सवार कुछ युवकों के स्टंट में जितेंद्र यादव नाम के एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हुई है। तो वही, मृतक जितेंद्र यादव की पत्नी कलावती देवी से मिली जानकारी के अनुसार, 30 जनवरी को उनके पति बरौली पोस्ट ऑफिस जाने के लिए निकले थे, जिस दौरान सड़क पर बाइक सवार युवकों ने स्टंट करते हुए उन्हें धक्का मार दिया और मौके से फरार हो गए। जिससे बाद गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन 6 फरवरी को उनकी मौत हो गई।जिसके बाद शनिवार को इस मामले में विक्की कुमार समेत तीन युवकों के खिलाफ …

Bihar Crime Gopalganj India Local News

नियोजित शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकाल कर सक्षमता परीक्षा का विरोध किया।

शनिवार को बिहार शिक्षक एकता मंच के आह्वान पर नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा के विरोध सीवान के गांधी मैदान से मशाल जुलूस निकाला और इस दौरान बिहार शिक्षक एकता मंच सीवान के संयोजक राकेश कुमार सिंह मौजूद रहे। उन्होंने बताया की नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालय अध्यक्षों को बिना शर्त के राज्यकर्मी का दर्जा देना, आंदोलन और सक्षमता परीक्षा बेमानी के लिए सरकारी तंत्र दोषी है। सभी नियोजित शिक्षक और पुस्तकालय अध्यक्ष दक्षता व पात्रता परीक्षा उतीर्ण हैं और इसके बाद सक्षमता परीक्षा का कोई जरूरत नहीं है।

Bihar India Issues Local News Siwan

प्रेमिका से छुटकारा पाने के लिए प्रेमी ने गोली मारकर की हत्या।

गोपालगंज के महम्मदपुर थान क्षेत्र में स्थित सलेहपुर गांव में हुई युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा, तीन मोबाइल और एक स्कार्पियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला की। मृतका आरोपी रमेश यादव से प्रेम करती थी और लगातार आरोपी पर शादी करने का दबाव बना रही थी। इसलिए अपनी प्रेमिका से छुटकारा पाने के लिए आरोपी ने उसे गोपालगंज बुलाया और वहा गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। तो वही, मृतका की पहचान यूपी के जौनपुर जिले में स्थित बरेरी गांव की निवासी सोनी यादव के रूप में हुई है।

Bihar Crime Gopalganj India Local News

वाहन जांच अभियान के दौरान एक ही दिन में 1 लाख 19 हजार जुर्माना वसूला गया।

शुक्रवार को गोपालगंज में स्थित कौशल्या चौक, आंबेडकर चौक और बंजारी चौक सहित पूरे जिले में एसपी के निर्देश पर थाना पुलिस के साथ यातायात थाना की पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया था, जहा इस अभियान में बिना सीट बेल्ट के चार पहिया चालकों, अवैध तरीके से वाहन पार्क करने वाले चालकों और बिना हेलमेट के चलने वाले बाइक चालकों से पुलिस ने जुर्माना वसूला। तो वही, यातायात पुलिस पदाधिकारी रंजीत कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, इस वाहन जांच अभियान के दौरान एक ही दिन में 1 लाख 19 हजार जुर्माना वसूला गया था। 

Bihar Crime Gopalganj India Local News

नवविवाहिता की हत्या करने के बाद परिजन फरार।

शुक्रवार को गोपालगंज के विजयीपुर स्थानीय थाना क्षेत्र में स्थित कवलाचक पश्चिम टोला में एक नवविवाहिता की गला दबा कर हत्या करने के बाद उसके ससुरालवाले घर छोड़कर फरार हो चुके है। मृतका की पहचान मुकेश यादव की 20 वर्षीय पत्नी पूनम देवी के रूप में हुई है और पुलिस को इस घटना की सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसआई बबन कुमार ने बताया की मृतका के गले में रस्सी से कसने का निशान बना हुआ है और उसकी मौत के बाद से उसका ससुर जयराम यादव, सास इन्द्रावती देवी, देवर भोला यादव फरार है।

Bihar Crime Gopalganj India Local News

प्रशासन के निर्देश के बाद भी उपवितरणी व जलवाहा की सफाई शुरू नहीं हुई।

मनरेगा योजना के तहत प्रशासन के निर्देश के बाद भी गोपालगंज के फुलवरिया प्रखंड में स्थित हथुआ शाखा नहर और उससे निकलने वाली उपवितरणी व जलवाहा की सफाई कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ। सारण नहर गंडक प्रमंडल भोरे के कार्यपालक अभियंता से मिली जानकारी के अनुसार, सफाई कार्य बंद होने के कारण नहर में पानी नहीं दिया जा रहा है और 25 जनवरी को ही प्रखंड कार्यालय में स्थित सभागार में डीडीसी अभिषेक रंजन ने मनरेगा कर्मियों के साथ पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर सफाई कार्य शुरू करने के लिए कहा था।

Bihar Gopalganj India Issues Local News

उत्पाद विभाग की टीम पर फायरिंग करने वाले फरार शराब तस्कर के घर पुलिस ने इश्तेहार चस्पाया।

छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर फायरिंग करने वाले फरार शराब तस्कर के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चस्पाया और इस मामले में आरोपी की पहचान सीवान के जामो गांव का निवासी शशिकांत प्रसाद के रूप में हुई है। बता दे की, 26 जून 2019 को गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर रंजन प्रसाद अपनी टीम के साथ गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र में स्थित मधु सरेया गोसाई टोला गांव में छापेमारी करने गए थे, जिस दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। 

Bihar Crime Gopalganj India Local News

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen