रविवार की शाम गोपालगंज के सिधवलिया प्रखंड में स्थित लडौली नहर के पास एक टेंपो दुर्घटना का शिकार होकर पलट गई। जिससे टेंपों पर सवार एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हुए। तो वही, स्थानीय लोगों ने सभी यात्रियों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया और इन घायल यात्रियों की पहचान बासमती देवी, सुपानेखा देवी, लौकी देवी, पशमीना देवी, सुनैना देवी, सुंदर मुसहर, दीपू, बबलू मुसहर, रंभा देवी, मंगरु देवी और रंभा देवी के रूप में हुई है।