गोपालगंज: सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत बच्चों और गर्भवतियों को दिए जाएंगे टीके।

गोपालगंज में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 27 नवंबर से 2 दिसम्बर तक सघन मिशन इंद्रधनुष 0.5 अभियान चलाया जाएगा। जहा स्वास्थ्य विभाग ने तीसरे चक्र के इस अभियान को लेकर 5010 बच्चों और गर्भवती महिलाओं को लक्षित किया है। साथ ही इस अभियान के लिए 574 सेशन बनाए गए हैं। डीआईओ से मिली जानकारी के अनुसार, इसकी शुरुआत नियमित टीकाकरण को गति देने के उद्देश्य से की गई हैं। सघन मिशन इन्द्रधनुष 0.5 कार्यक्रम को सफलता से पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग माइक्रोप्लान तैयार कर इस काम में जुट चुके हैं।

Bihar Gopalganj Health India Local News

मुख्यालय की टीम की जांच के दौरान गोपालगंज में मिली 11 जर्जर सड़के।

पटना से ग्रामीण कार्य विभाग की मुख्यालय से पहुंची टीम ने ऑनलाइन जांच मोबाइल एप के माध्यम गोपालगंज के ग्रामीण सड़कों की जांच शुरू की थी। पहले दिन अधिकारियों ने गोपालगंज वन, टू व हथुआ के 30 सड़कों की जांच की और जांच के दौरान गोपालगंज वन के दस में से तीन, हथुआ की दस में से तीन सड़कें और गोपालगंज टू के दस में से पांच सड़के पूर्ण रूप से जर्जर पाई गई। जबकि पांच वर्षों तक इन सड़कों का मेन्टेनेंस करना था। जिसके बाद गोपालगंज वन, टू व हथुआ डिविजनों के कार्यपालक अभियंताओं से टीम ने इन सड़कों …

Bihar Gopalganj India Issues Local News

गोपालगंज : जहरीली शराब के मामले में प्रशासन पर साक्ष्य छुपाने लगा आरोप।

गोपालगंज के बैकुंठपुर के पूर्व विधायक व भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में प्रशासन के ऊपर साक्ष्य छुपाने का आरोप लगाया है। उनके अनुसार, 18 नवंबर को बैकुंठपुर सीएचसी में बहरामपुर निवासी मृतक सुरेश राम का इलाज डॉक्टर ने पर्ची पर अल्कोहल प्वाइजनिंग लिखकर शुरू किया था। मामला सामने आने के बाद प्रशासन द्वारा पर्ची को बदल दिया गया और पर्ची पर फूड प्वाइजनिंग लिखकर उनके परिजनों को सौप दिया गया। इससे यह स्पष्ट होता हैं कि सभी लोगों की मौत जहरीले शराब की वजह से हुई हैं।

Bihar Crime Gopalganj India Local News

गोपालगंज : खेत की जुताई के दौरान मिली भगवान विष्णु की मूर्ति।

गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड के सोनिकपुर गांव में बुधवार की देर शाम खेत की जुताई के दौरान पन्ना लाल की जमीन से भगवान विष्णु की एक प्राचीन मूर्ति मिली है। ग्रामीणों से मूर्ति मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर बीडीओ सुनील कुमार मिश्र और थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने हरिचरण साह के दरवाजे पर मूर्ति को सुरक्षित रखवा दिया। बता दें कि पहले भी सोनिकपुर गांव में खेत की जुताई के दौरान भगवान हनुमान की मूर्ति और राधा कृष्ण की एक मूर्ति मिली थी। अब भगवान विष्णु की मूर्ति मिलने के बाद ग्रामीण यहां प्राचीन मंदिर …

Bihar Gopalganj India Local News Religion

सीवान के लायन क्लब ने रेल यात्रियों को निःशुल्क भोजन बांटा।

 

बुधवार को लायंस क्लब व रेल प्रशासन ने सीवान जंक्शन पर वैशाली एक्सप्रेस के जनरल बोगी में छठ पूजन के बाद वापस घर जा रहे यात्रियों को मुफ्त में भोजन पैकेट का वितरण किया। इस दौरान एसीएम विशाल कुमार, प्रेसिडेंट रूपेश कुमार, आरपीएफ़ इंस्पेक्टर आर के सिन्हा और गणेश दत्त पाठक मौजूद रहे। प्रेसिडेंट रूपेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, जनरल बोगी में ज्यादा भीड़ होने के कारण यात्री भोजन ही नहीं खरीद पाते हैं। इसलिए लायंस क्लब द्वारा यात्रियों की सहायता के लिए जनरल बोगी के यात्रियों को मुफ्त में भोजन पैकेट बांटा गया है।

Bihar General India Local News Siwan

गोपालगंज : एसपी ने डीएसपी सहित पांच थानाध्यक्षों के पद में किया बदलाव।

गोपालगंज के एसपी ने डीएसपी सहित पांच थानाध्यक्षों के पद में बदलाव किए हैं। खबर के अनुसार, छह माह से कुचायकोट के थानाध्यक्ष के रूप में तैनात प्रशिक्षु डीएसपी साक्षी राय को साइबर थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया गया । तो वही, विशंभरपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमरेन्द्र कुमार साह और भोरे के इंस्पेक्टर सुरेन्द्र यादव को थानाध्यक्ष के पद से हटा कर साइबर थाना में तैनात किया गया है। साथ ही कुचायकोट के थानाध्यक्ष की नई जिम्मेदारी जादोपुर के थानाध्यक्ष सुनील कुमार को सौंपी गई है और जादोपुर का थानाध्यक्ष टेक्निकल सेल के प्रभारी विकास कुमार को बनाया गया हैं।

Bihar General Gopalganj India Local News

सीवान : बिना निबंधन के संचालित कई अस्पताल और लैब की होगी जांच।

बिना निबंधन के सिवान के मैरवा में संचालित अस्पतालों और लैब पर कार्रवाई के संबंध में मानवाधिकार आयोग से पत्र आने के बाद कार्रवाई की जा रही हैं और पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग ने पांच अस्पतालों से आवश्यक कागजात की मांग की गई है। साथ ही बिना निबंधन के संचालित कई संस्थानों की विभाग के द्वारा सूची बनाई जा रही है और इसी तरह संचालित अल्ट्रासाउंड और पैथोलाजी केन्द्र की भी जांच की जाएगी। सूत्रो के अनुसार, सिवान में लगभग पांच दर्जन से अधिक अस्पताल और पैथलाजी लैब का बीना निबंधन के संचालन हो रहा है।

Bihar Health India Issues Local News Siwan

सिवान : मुहल्ले वासियों ने घटिया लिंक रोड निर्माण को लेकर ईओ को भेजा ज्ञापन।

सिवान के महाराजगंज में स्थित अनुमंडल मुख्यालय के वार्ड संख्या चार और वार्ड संख्या छह में नखास चौक से पुरानी बाजार की ओर जाने वाली लिंक रोड की घटिया निर्माण को लेकर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद को मुहल्ले वासियों ने ज्ञापन सौंपा है। मुहल्ले वासियों में सुधीर कुमार, नेहाल अली, सतेंद्र कुमार, पुनीत कुमार, निर्मला देवी, राकेश कुमार, बबलू कुमार, लक्ष्मण प्रसाद और अंजू कुमारी ने अपने दिए ज्ञापन में बताया कि सड़क का निर्माण प्राक्कलन के अनुरूप नहीं कराया गया है। जिस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

Bihar India Issues Local News Siwan

गोपालगंज : जहरीली शराब से मौतों पर जीतनराम मांझी का बयान।

कुछ दिनों पहले 10 लोगों की सीतामढ़ी और गोपालगंज जिले में संदिग्ध मौत हुई थी, जहा मौत की वजह जहरीली शराब बताई जा रही हैं। इसी मामले को लेकर बुधवार को पूर्व सीएम एवं हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बताया कि जहरीली शराब के नाम पर नीतीश कुमार दलितों को थोड़ी-थोड़ी मौत क्यों बांट रहे हैं, जनरल डायर की तरह एक ही बार में लाइन में खड़ा करके सबको गोली मार दीजिए। शराबबंदी कानून का क्या मतलब है, अगर वह जहरीली शराब से हुई मौतों को नहीं रोक पा …

Bihar Crime Gopalganj India Issues Local News Politics

गोपालगंज : अंतिम नोटिस जारी करने के बाद भी लाभुकों ने नहीं बनाया पीएम आवास।

गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड कार्यालय की ओर से अंतिम नोटिस जारी करने के बाद भी 78 लाभुकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आए घर का निर्माण पुरा नहीं किया। बीडीओ से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2023- 24 में सात पीएम आवास अब तक लंबित है। संबंधित पंचायतों के आवास पर्यवेक्षक और आवास सहायक को प्रधानमंत्री आवास का निर्माण पूरा कराने का निर्देश दिया गया है। तो वही, 2022-23 वाले आवास योजना के लाभुकों को राशि आवंटित कर दी गई है और आवास का निर्माण पूरा नहीं करने पर लाभुकों को खिलाफ सरकारी राशि गबन के आरोप में प्राथमिकी …

Bihar General Gopalganj India Issues Local News

सिवान : छठ महापर्व के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित।

सिवान के बड़हरिया प्रखंड में स्थित भलुआड़ा पंचायत के भगवानपुर में सूर्यवंशम् परिवार के सौजन्य से छठ महापर्व के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ अशरफ अली, पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, डॉ जहीरुद्दीन अहमद, संजीव सीवानी और सरपंच हैदर अली ने किया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में महापर्व छठ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली ने कहा कि छठ पूजा सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक और सांस्कृतिक का बहुआयामी महापर्व होने के साथ ही प्रकृति लोकचेतना का यह सामाजिक समरसता का प्रतीक भी है।

Bihar General India Local News Siwan

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen