गोपालगंज : भाजपा के लोकसभा संयोजक बने मार्कंडेय राय शर्मा।

भाजपा के वरिष्ठ नेता मार्कंडेय राय शर्मा को गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र का संयोजक बनाया गया है। श्री शर्मा को यह जिम्मेवारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सौंपी है। बता दें कि भाजपा के विभिन्न पदों पर श्री शर्मा जिले में काम कर चुके हैं, प्रदेश के भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के सह संयोजक और जिला पार्षद भी रह चुके हैं। तो वही, वर्तमान में वह अहिरौली दुबौली टैक्स के अध्यक्ष हैं। बता दें कि गोपालगंज से भाजपा पिछड़ा मोर्चा का बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व डॉ. राजेश वर्नवाल को दिया गया है।

Bihar Gopalganj India Local News Politics

गोपालगंज : कलेक्ट्रेट सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित।

बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में गोपालगंज में समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई थी, जहा इस बैठक की अध्यक्षता डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की। इस दौरान डीएम ने सात निश्चय-1, सात निश्चय-2, जल-जीवन-हरियाली, प्रधानमंत्री आवास योजना को विभागीय पारस्परिक सहयोग से पूरा करने का निर्देश दिया और कल्याण विभाग को जल्द से जल्द सभी पंचायतों में सामुदायिक भवन का निर्माण करने की बात कही। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को ग्रामीण हाट, खेल का मैदान, मनरेगा पार्क, विद्यालयों की चहारदिवारी निर्माण के संबंध में कई निर्देश दिए गए।

Bihar General Gopalganj India Local News

गोपालगंज: विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल जारी।

लगातार तीन दिन से विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर गोपालगंज के उप डाकघर भोरे से संबद्ध ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल जारी है और इस हड़ताल से डाक सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं। गुरुवार को संघ के प्रखंड सचिव केशव राय बर्नवाल की अध्यक्षता में उप डाकघर भोरे के परिसर में डाक सेवकों ने धरना भी दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि उनसे 12 घंटे कार्य करवा कर सिर्फ चार घंटे का ही वेतन दिया जाता है और मेडिकल एवं अन्य विभागीय सुविधाएं भी उनको नहीं मिलती।

Bihar Gopalganj India Issues Local News

सीवान: बिजली बिल के नाम पर उपभोक्ताओं से की जा रही हैं अवैध वसूली।

सीवान के बड़हरिया प्रखंड में स्थित बहादुरपुर पंचायत के बिजली मीटर रीडर द्वारा बिजली बिल के नाम पर उपभोक्ताओं से अवैध वसूली की जा रही हैं, जिसकी शिकायत बहादुरपुर पंचायत के बीडीसी सदस्य समीउल्लाह अंसारी ने जामो फीडर के जेई को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। बीडीसी ने अपने आवेदन में बताया है कि बहादुरपुर क्षेत्र के मीटर रीडर जियाउल हक गलत बिल बनाकर उपभोक्ताओं को डरा धमका कर उनसे अवैध राशि की वसूली कर रहे हैं और उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत करने पर उन्होंने अभद्र भाषा का व्यवहार भी किया।

Bihar Crime India Issues Local News Siwan

गोपालगंज : डाक कर्मियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।

गुरुवार को गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली में स्थित उप डाकघर में ग्रामीण डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही, जिस वजह से दिघवा दुबौली एवं राजापट्टी उप डाकघरों से जुड़े सभी ब्रांच बंद रहे। इस हड़ताल के दौरान अन्य ग्रामीण डाकघरों के कर्मियों को समर्थन देने की अपील की गई और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन डाक कर्मियों ने सहायक डाकपाल को सौंपा। इस धरना-प्रदर्शन में अखिलेश कुमार पांडेय, निशिकांत सिंह, अरमान खान, उदय नारायण सिंह, प्रभात रंजन पांडेय, निशिकांत तिवारी, मदन कुमार सिंह, विश्वनाथ चौधरी, सुमन त्रिवेदी मौजूद रहे।

Bihar Gopalganj India Issues Local News

गोपालगंज: दो प्रत्याशियों ने पंचायत उपचुनाव में नामांकन दाखिल किया।

पंचायत उपचुनाव को लेकर वार्ड सदस्य पद के लिए गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड के दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। बीडीओ सह आरओ अशोक कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, हकाम पंचायत के वार्ड संख्या चार से मनोरमा देवी एवं कुंती देवी ने वार्ड सदस्य पद के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। हालांकि इसी पंचायत की वार्ड संख्या पांच, बखरी पंचायत के वार्ड संख्या 13 में पांच पद, धर्मबारी पंचायत के वार्ड संख्या 12 में पांच पद और बंगरा पंचायत के वार्ड संख्या 10 में वार्ड सदस्य पद के लिए अब तक नामांकन का खाता …

Bihar Gopalganj India Local News Politics

गोपालगंज : शौचालय सफाई मशीन की टंकी से 1080 लीटर विदेशी शराब बरामद।

मंगलवार की रात गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड के पुलिस ने दियारा से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की और तस्करों के नए तरकीब का भी पर्दाफाश किया है। थानाध्यक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर शौचालय सफाई मशीन की टंकी में विदेशी शराब भरकर दियारा क्षेत्र से ले जाने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने जब छापेमारी की तो उन्हे एक टंकी से 1080 लीटर विदेशी शराब मिली। हालांकि छापेमारी के दौरान किसी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

Bihar Crime Gopalganj India Local News

गोपालगंज : अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन ने लापता पुजारी की बरामदगी की मांग उठाई।

मंगलवार को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन सहित भाजपा नेता जय हिंद प्रसाद, अमृत लाल साह, रवि कुमार और प्रिंस मदेशिया ने गोपालगंज के मांझा प्रखंड के दानापुर में स्थित धनेश्वर मंदिर के पुजारी के लापता होने के मामले में प्रभारी पुलिस एसपी को आवेदन देकर बरामदगी की मांग की है। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष जगत नारायण प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर की जमीन को लेकर पुजारी से बड़ा विवाद चल रहा था और इसी दौरान उनके लापता होने के बात शक का कारण बनी हुई हैं।

Bihar Crime Gopalganj India Local News

गोपालगंज: राष्ट्रीय व्योश्री योजना के तहत शिविर आयोजित।

गोपालगंज के विजयीपुर प्रखंड मुख्यालय में समाज कल्याण विभाग की ओर से राष्ट्रीय व्योश्री योजना के तहत शिविर आयोजित किया गया, जहा 60 वर्ष से अधिक और डेढ़ लाख से कम वार्षिक आय के वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क जीवन यापन में सहायक भौतिक उपकरण प्रदान किया गया। तो पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, दिव्यांगता, दुर्बलता, कम दृष्टि, श्रवण हानि, दांतो की हानि और लोकोमीटर से ग्रसित वरिष्ठ लोगों को विभाग की तरफ से चलने की छड़ी, कोहनी की वैशाखी, व्हील चेयर,चश्मा, वाकर, कान की मशीन दिया गया है। साथ ही 98 लाभुकों का स्वास्थ परीक्षण भी करवाया गया।

Bihar General Gopalganj India Local News

सीवान: भाजपा सांसद ने लोकसभा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री स्थापित करने का मामला उठाया।

सीवान के महाराजगंज के स्थानीय भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लोकसभा में महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री स्थापित करने का मामला उठाया। उनका कहना था कि भारत सरकार द्वारा देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़े स्तर पर विकासात्मक और सुरक्षात्मक कार्य किया जा रहा हैं। साथ ही रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी रक्षा मंत्रालय द्वारा कई कदम उठाए गए हैं, लेकिन भारत में निर्मित हथियार अधिक से अधिक उपलब्ध कराने के लिए आर्डिनेंस फैक्ट्री की संख्या में बढ़ोतरी करनी चाहिए।

Bihar India Local News Politics Siwan

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen