विभागीय निर्देश के बावजूद किट के अभाव में नहीं हो रही है कोरोना की जांच।

गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किट के अभाव में कोरोना की जांच नहीं हो रही है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला स्वास्थ्य समिति ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कोरोना संक्रमण का जांच शुरू करने का निर्देश दिया है। तो वही, अस्पताल प्रभारी डॉ. अनिल कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले सभी मरीजों की जांच एंटीजन किट आने के बाद कराई जाएगी।

Bihar Gopalganj Health India Local News

दो दिवसीय सांस्कृतिक महाकुम्भ महाकवि विद्यापति महोत्सव सम्पन्न हुआ।

सीवान में मैथिल समाज, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक महाकुम्भ महाकवि विद्यापति महोत्सव नागरी प्रचारिणी सभा में बीएचयू राजनीति शास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो आर. आर झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जहा मुख्य अतिथि रत्नेश झा और राकेश कुमार गुप्ता सहित सभी अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की। तो वही, पद्मविभूषण डा आदित्यनाथ झा को ग्लोबल लीडर सम्मान और राकेश कुमार गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन यूथ आईकान का सम्मान दिया गया। साथ ही संस्था के अध्यक्ष निरसन कुमार झा ने महोत्सव के मुख्य अतिथि रत्नेश झा को प्रतीक पाग, दुपट्टा, रुद्राक्ष …

Bihar General India Local News Siwan

कचरा अपशिष्ट केंद्र बनाने को लेकर ग्रामीणों का हंगामा।

सोमवार की दोपहर को सीवन के गुठनी प्रखंड में स्थित कोढवलिया गांव में ग्रामीणों ने कचरा अपशिष्ट केंद्र बनाने को लेकर जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, अपशिष्ट केंद्र का निर्माण बीडीओ, मुखिया, सीओ द्वारा जानबूझकर ग्रामीण क्षेत्र में कराया जा रहा है और यह अपशिष्ट केंद्र बनाने से ग्रामीणों को कई तरह का नुकसान झेलना पड़ेगा। साथ ही सभी के स्वास्थ पर भी विपरीत प्रभाव पड़ने के साथ साथ कलरा, डायरिया, निमोनिया, दस्त, टेटनस, काली खांसी, डेंगू, टायफाइड जैसी बीमारियां फैल सकती है।

Bihar India Issues Local News Siwan

सीवान : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र का 37 वां वार्षिकोत्सव।

रविवार को सीवान के महावीरी पथ पर स्थित परमात्मा दर्शन भवन में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र का 37 वां वार्षिकोत्सव मनाया गया, जहा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम के दौरान राजयोगिनी बीके सुधा बहन ने बताया कि 1936 में परमपिता परमात्मा शिव निराकार द्वारा इस संस्था की स्थापना प्रजापिता ब्रह्मा के शरीर का आधार लेकर सिंन्ध हैदराबाद में हुई थी और इसका मुख्य उद्देश्य सहज राजयोग की शिक्षा द्वारा समाज का उत्थान करना है। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा इस संस्था को अंतर्राष्ट्रीय शांति पदक से सम्मानित भी किया जा चुका हैं।

Bihar India Local News Religion Siwan

सीवान : ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित।

कलेक्ट्रेट के सभागार में सोमवार को सीवान में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाईट योजना सहित पंचायती राज विभाग से संबंधित सभी योजनाओं में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। साथ ही एक सप्ताह के अंदर मोबाइल एप के माध्यम से सभी कार्यों को निरीक्षण करने और पंचायत सरकार भवन के लिए शीघ्र भूमि चिन्हित करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध करने को भी कहा।

Bihar General India Local News Siwan

सीवान: मुखिया के अधिकारों के साथ विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा।

रविवार को सीवान के मपचरुखी प्रखंड में स्थित भवानी मोड़ पर भरतपुरा पंचायत के मुखिया जयप्रकाश पडित के नेतृत्व में मुखिया संघ की बैठक आयोजित की गई, जहा विकास कार्यों को लेकर मुखिया के अधिकारों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। तो वही, संघ के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित जिलाउपाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह ने इस बैठक की अध्यक्षता की और इस बैठक के दौरान प्रतिनिधियों ने अधिकारियों द्वारा अपने अधिकारों के हनन होने की बात कही। साथ ही महुआरी और पपौर पंचायत के मुखियाओं से मिली जानकारी के अनुसार, दाखिल खारिज के नाम पर पंचायत में राजस्व कर्मचारी …

Bihar General India Local News Siwan

गोपालगंज : दलित नेता के मूर्ति का आवरण किया गया।

रविवार को गोपालगंज के थावे प्रखंड में स्थित विदेशी टोला पंचायत के सुधर टोला गांव की दलित बस्ती में दलित नेता व पूर्व जिला परिषद सदस्य राजाराम मांझी मूर्ति का बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने अनावरण किया, जिस दौरान एमएलसी मदन मोहन झा, पूर्व सांसद काली प्रसाद पाण्डेय, एमएलसी प्रतिमा कुमारी मौजूद रहे। तो वही, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग ने इस कार्यक्रम का संचालन किया और इस मौके पर मानदेय सहित अपनी मांगों को लेकर जिले के ग्राम कचहरी सदस्यों के द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया।

Bihar Gopalganj India Local News Politics

गोपालगंज : आइडियाज फ्रॉम यूथ फॉर विकसित भारत 2047 कार्यक्रम आयोजित।

विगत 15 दिसम्बर से गोपालगंज के हथुआ प्रखंड में आइडियाज फ्रॉम यूथ फॉर विकसित भारत2047 का दस दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जहा क्विज, रंगोली, मूक अभिनय,पर्यावरण संरक्षण सहित छात्र-छात्राओं के बीच कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। हथुआ कॉलेज के नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रकाश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए सुझाव को लेकर केंद्र सरकार ने यह अभियान शुरू किया है। इन्फोग्राफिक्स पोस्ट में विचार देने के लिए नीति आयोग के सोशल मीडिया हैंडल पर वेबपेज के लिंक और क्यूआर कोड दिए गए हैं, जहा छात्र-छात्राएं विकसित भारत को लेकर …

Bihar General Gopalganj India Local News

गोपालगंज : गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए त्याग दी जमापूंजी।

अनपढ़ लोग भी शिक्षा से प्रेम कर सकते हैं, इस धारणा को गोपालगंज के मांझा प्रखंड में स्थित लंगटुहाता गांव के निवासी विश्वनाथ भगत ने सच कर दिखाया है। भविष्य के पीढ़ी को संवारने के लिए उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी की जमापूंजी त्याग दी है। आज उनकी पूरी जमीन पर भवनहीन सरकारी विद्यालय स्थित हैं, जहा 800 बच्चे पढ़ते हैं। वह खुद जीवन में पढ़ाई लिखाई नहीं कर पाए, लेकिन जब 2006 में जमीन की कमी के कारण पढ़ाई लिखाई का माहौल खराब हो रहा था। उस समय गांव के सभी लोगों ने जमीन देने से इनकार कर दिया, लेकिन …

Bihar General Gopalganj India Local News

गोपालगंज : बिजली चोरी को लेकर तीन लोगों पर लगाया गया जुर्माना।

शनिवार को बिजली कंपनी के अधिकारियों ने गोपालगंज के अलग-अलग जगहों पर बिजली चोरी को लेकर छापेमारी की थी। खबर के अनुसार, बिजली कंपनी के जेई राजीव कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गोपालगंज के भोरे प्रखंड के रेफरल अस्पताल के गेट के सामने स्थित डॉ. जीडी रंजन के निजी क्लीनिक पर छापेमारी की थी, जिस दौरान उन्हें बिना कनेक्शन के बिजली उपयोग करने की बात पता चली। इसलिए अधिकारियों ने करवाई करते हुए उन पर 1 लाख 17 हजार 881 रुपए का जुर्माना लगाया है और रामपुर गांव निवासी जमालुद्दीन मियां सहित रेडवरिया शुक्ल गांव के निवासी किताबु …

Bihar Crime Gopalganj India Local News

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen