एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर नव वर्ष के जश्न के दौरान गोपालगंज के 24 थानों की पुलिस एनएच 27, पिकनिक स्पॉटो, दियारा इलाका, ग्रामीण इलाकों, एनएच 27 के किनारे स्थित लाइन होटलों, मंदिरों सहित कई अन्य इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग करती दिखी। उसके अलावा पुलिस खोजी कुत्ते व ड्रोन कैमरे की मदद से थावे जंगल और अन्य बड़े पिकनिक स्पॉटों पर निगरानी कर रही थी। इसी छानबीन के दौरान शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले 26 शराबी और 18 शराब तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, आरोपियों के पास से उत्पाद टीम ने 20 लीटर देसी, विदेशी शराब भी बरामद की है।