बुधवार को गोपालगंज में उत्पाद विभाग की नोडल रेड में गिरफ्तार 50 शराब तस्करों व पियक्कड़ों के पास से 35 लीटर से अधिक देसी व विदेशी शराब बरामद की गई है। जिसके बाद उत्पाद अधिनियम के तहत तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, नोडल रेड के दौरान ड्रोन कैमरा, एलेनाइजर मशीन, स्वान दस्ता की मदद से यूपी बिहार बॉर्डर इलाके, गंडक दियारे सहित संभावित शराब के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।