जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर वकीलों के लिए सेंसटाइजेशन कार्यक्रम का आयोजन।

सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश मालवीय के निर्देश पर गोपालगंज के सिविल कोर्ट के सभागार में वकीलों के लिए सेंसटाइजेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया था और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रमोद कुमार महथा की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ था। तो वही, इस कार्यक्रम के दौरान सचिव ने सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सिविल अपील संख्या 4296/2023 में गत 20 अक्तूबर 2023 को पारित आदेश के बारे में बताते हुए कहा की आम जनता को सुलभ एवं त्वरित न्याय उपलब्ध हो यह बार एवं बेंच का सामूहिक दायित्व है। साथ ही इसके लिए 12 बिंदुओं का दिशा निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट एवं बार के लिए जारी किया है।

Bihar General Gopalganj India Local News

बीपीएल परिवारों के लिए शुरू की गई समेकित बकरी- भेड़ विकास योजना।

77 बीपीएल परिवारों के बीच जीवकोपार्जन के लिए समेकित बकरी -भेड़ विकास योजना के जरिए पशु एवं मत्स्य विभाग गोपालगंज में 231 बकरियों का वितरण करेगी और इन 77 बीपीएल परिवारों में सामान्य वर्ग के 26, जनजाति कोटि के 6 सहित अनुसूचित जाति के 45 परिवार शामिल हैं। तो वही, पशु एवं मत्स्य विभाग के पोर्टल पर बकरी पालने के इच्छुक बीपीएल परिवार ऑन लाइन आवेदन कर सकते है और विभाग के अधिकारी आवेदनों की जांच करने के बाद उक्त बीपीएल परिवार के घर जाकर बकरी पालने संबंधित जानकारी लेकर उन्हे तीन बकरी या भेड़ प्रदान करेंगे।

Bihar General Gopalganj India Local News

अधिवक्ता पर हुए जानलेवा हमले की जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने की कड़ी निंदा।

सोमवार को जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई और इस बैठक के दौरान जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने सिवान में  जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य खुर्शीद अंसारी अधिवक्ता पर हुए जानलेवा हमले को लेकर कड़ी निंदा की। साथ ही, इस मामले पर गंभीरता से चर्चा करने के बाद जिला अधिवक्ता संघ के सचिव प्रेम कुमार सिंह द्वारा आवश्यक सूचना जारी कर कहा गया कि खुर्शीद अंसारी अधिवक्ता के हमलावरों के मुकदमे में जिला अधिवक्ता संघ का कोई भी सदस्य अपना वकालतनामा भी नहीं देंगे और हमलावरों तरफ से कोई भी न्यायिक कार्य नहीं करेंगे।

Bihar Crime India Local News Siwan

कई पैक्स ने धान की खरीदारी शुरू की।

कार्टेवा एग्रोसाइसं द्वारा आयोजित फसल कटाई कार्यक्रम के बाद किसानो द्वारा धान को पैक्स तक पहुंचाने का कार्यक्रम किया गया। जिसमें ट्रेट्ररी प्रमुख वीरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम द्वारा किसानो को प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान से बचने के लिए सरकार द्वारा तय मानक पर फसल बीमा योजना और उचित मुल्य पर धान को बेचने के बारे मे बताया गया। इसी कार्यक्रम के तहत वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि कार्टेवा एग्रोसाइंस  ने किसानों के बीच अपनी सहभागीता बढ़ाया है। उपस्थित गणमान्य लोगों में बबलू पांडेय मजीरवाँ खुर्द पैक्स अध्यक्ष, कररीया पैक्स अध्यक्ष पप्पू सिंह के साथ अन्य किसान भी …

Agriculture Bihar Gopalganj India Local News

भाकपा-माले के महासचिव ने नीतीश कुमार के खिलाफ लगाया विश्वासघात का आरोप।

रविवार को भाकपा माले के कार्यकर्तायों ने सिवान के गावों में जन संकल्प अभियान के तहत कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी वर्ष पर पदयात्रा निकली, जिसमे भाकपा-माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बिहार की राजनीति को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा और उनपर कई आरोप लगाए। उनके अनुसार, नीतीश कुमार की बदली राजनीति से बिहार की सभी 40 लोकसभा सीट को जीतने के महागठबंधन के संकल्प को बड़ा धक्का पहुंचा है और बिहार की जनता के साथ नीतीश कुमार ने विश्वासघात करते हुए भाजपा के आगे घुटने टेक दिए हैं।

Bihar India Local News Politics Siwan

पत्नी की हत्या में पति को दोषी पाते हुए 10 वर्ष की सश्रम कारावास।

ढाई वर्ष पूर्व हुई पत्नी की हत्या के आरोप में उसके पति को गोपालगंज के एडीजे 13 दीपक सिंह वर्मा की कोर्ट ने 10 वर्ष का सश्रम कारावास के साथ 25 हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है और अर्थदंड की राशि का भुगदान न करने पर आरोपी को छह माह की अतिरिक्त सजा काटनी पड़ेगी। बता दे की, आरोपी की पहचान गोपालगंज में स्थित भवानी छापर गांव के निवासी रंजीत कुमार के रूप में हुई है। जिसकी शादी नवंबर 2020 में यूपी के देवरिया जिले में स्थित छपिया गांव के निवासी सोनी कुमारी के साथ हुई थी। जिसके बाद 29 जुलाई 2021 को पति सहित ससुराल वालों ने मृतका के साथ दुर्व्यवहार किया और …

Bihar Crime Gopalganj India Local News

गोपालगंज में युवा मतदाताओं की संख्या लाखों में, युवा मतदाता तय करेंगे संसदीय क्षेत्र का भविष्य।

गोपालगंज के युवा मतदाता लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में जिले के संसदीय क्षेत्र का भविष्य तय करेंगे। सोमवार को जिला निर्वाचन विभाग द्वारा जारी की गई अंतिम मतदाता सूची के अनुसार, गोपालगंज में 10 लाख के करीब युवा मतदाताओं की संख्या पहुंच चुकी है और 49.43 प्रतिशत मतदाता 18 से लेकर 39 वर्ष तक के युवा है। तो वही, युवा मतदाता ही चुनाव के मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और जिले के 49.43 प्रतिशत युवायों के मतदान के जरिए है आगामी लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार का भविष्य तय किया जाएगा।

Bihar Gopalganj India Local News Politics

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen