भीषण शीतलहर से इस समय बिहार के सभी जिले अस्तव्यस्त है और इसी ठंड की वजह से बुधवार को गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, बक्सर, लखीसराय और छपरा के पाँच लोगों की मौत हुई है। तो वही, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, फिलहाल हाड़ कंपाने वाली ठंड से बिहार के सभी जिलों को राहत नहीं मिलने वाली है। हांलाकी, आशंका जताई जा रही है की शीतलहर का जोर फरवरी महीने के पहले सप्ताह से कम हो सकती है।