RSS-विहिप ने मंदिर आंदोलन से जुड़े सेनानीयों को रामलला के दर्शन करवाने के लिए बनाया योजना।

संघ परिवार और विहिप समेत भाजपा की ओर से रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर आंदोलन के सेनानीयों को आईआरसीटीसी लो दर्शन यात्रा की योजना बनाकर राम मंदिर दर्शन के लिए लाया जा रहा है। सोमवार को आस्था स्पेशल के जरिए राम मंदिर आंदोलन के सेनानीयों को आयोद्धा के राम मंदिर लाया गया था और इनसे कोई रेलवे टिकट नहीं लिया गया था। यात्रा के दौरान उन्हे ट्रेन से सम्बन्धित बुकिंग आईडी कार्ड दिया गया था। हांलाकी, एसी व नॉन एसी बुकिंग बर्थ के लिए इन यात्रियों ने संगठन की योजना में तीन हजार व 25 सौ रुपए जमा करवाया था।

Ayodhya India Local News Religion Uttar Pradesh

तीन शिफ्टों में आठ-आठ घंटे के लिए 13 मजिस्ट्रेट अयोध्या के चारों रेलवे स्टेशनों पर तैनात।

आयोद्धा में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बड़ी संख्या में यात्रियों का आगमन आयोद्धा के लिए हो रहा है। इसलिए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से विभिन्न राज्यों व स्थानों पर विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है और यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिला प्रशासन ने 13 मजिस्ट्रेटों को जनपद के चारों रेलवे स्टेशनों पर स्थापित इंट्रीग्रेटेड कमांड सेंटर में तैनात किया है। यह 13 मजिस्ट्रेट सुबह छह बजे तीन शिफ्टों में आठ-आठ घंटे के लिए तैनात रहेगे।

Ayodhya India Local News Religion Uttar Pradesh

गैंगस्टर विकास सिंह को पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में क्लीन चिट दी।

सोमवार को अयोध्या महाराजगंज थाना पुलिस ने एक जानलेवा हमले के मामले में गैंगस्टर विकास सिंह को क्लीन चिट दे दी है। हांलाकी, इस समय यह आरोपी पंजाब के माफिया लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों को संरक्षण देने के आरोप में जेल में बंद है। बता दे की, 18 फरवरी 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान गोसाईगंज के वर्तमान सपा विधायक अभय सिंह ने आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और विवेचना में प्रकाश में आए तीन अभियुक्तों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र भी प्रस्तुत किया गया था।

Ayodhya Crime India Local News Uttar Pradesh

नवनिर्मित राम मंदिर में फिर से लगेगा फिल्मी हस्तियों का जमावड़ा।

एक बार फिर अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में फिल्मी हस्तियों का जमावड़ा लगने वाला है, जहा राम मंदिर में हेमा मालिनी, अनूप जलोटा, अनुराधा पौडवाल, मालिनी अवस्थी, सोनल मानसिंह समेत लगभग 100 कलाकार 'श्री राम राग सेवा' पेश करेंगे और शुक्रवार से 10 मार्च तक भगवान राम को समर्पित यह 45 दिवसीय भक्ति संगीत समारोह चलने वाला है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के एक सदस्य से मिली जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी से प्राचीन परंपरा के अनुरूप श्री राम जन्मभूमि मंदिर में 'राग सेवा' का आयोजन किया जा रहा है।

Ayodhya India Local News Religion Uttar Pradesh

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए 185 फ्लाइट महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उतरी।

सोमवार शाम तक अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए 185 फ्लाइट महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उतरी, जिसमे से 120 चार्टर्ड प्लेन थे और इनमें देश के बड़े उद्योगपति, कलाकार, साधू संत, राजनेता, खिलाड़ी आए थे। मुख्य रूप से मुकेश व नीता अम्बानी, अनिल अम्बानी, सुभाष चन्द्रा, चिरंजीवी, रामचरण, अभिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, कैटरीना कैफ, जैकी श्राप, रणवीर कपूर, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, रणवीर कपूर, माधुरी दीक्षित के एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सांस्कृतिक परम्परायों से उनका स्वागत किया गया।

Ayodhya India Local News Religion Uttar Pradesh

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen