अयोध्या : श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए हनुमानगढ़ी में स्थापित किया जाएगा नया थाना।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले अयोध्या के शहरों में पांच नए पुलिस थाना स्थापित करने की योजना बनाई जा रही हैं। इसके लिए जिला स्तरीय समिति की संस्तुति को श्रीराम जन्मभूमि की स्थाई सुरक्षा समिति ने अनुमोदित कर शासन को प्रेषित कर दिया है। श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ हनुमानगढ़ी में देखी जाती हैं, इसलिए अयोध्या कोतवाली की जगह हनुमानगढ़ी में थाना खोला जाएगा। तो वही, कोतवाली का यलो जोन कंट्रोल रूम के सरयू तट पर कोरियाई महारानी के स्मारक के बगल में निर्माणाधीन नए भवन में शिफ्ट होगा।

Ayodhya General India Local News Uttar Pradesh

अयोध्या : 84 कोसी परिक्रमा को लेकर विरोध जारी।

चित्रकूट से संत-श्रद्धालुओं का एक जत्था अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा की एक नई परम्परा की शुरुआत करने के लिए पहुंच चुका हैं। मंगलवार को सभी परिक्रमार्थी अयोध्या से मखौड़ा धाम के लिए अपराह्न रवाना होंगे, लेकिन इस परिक्रमा पर आपत्ति करते हुए धर्मार्थ सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गया दास ने जिलाधिकारी नीतीश कुमार को एक पत्र भेज कर इस परिक्रमा पर रोक लगाने की मांग की है। उनके अनुसार, अवध धाम के तीर्थों की परिक्रमा परम्परा कायम रख रही हैं, लेकिन इस नई परिक्रमा से समाज में भ्रम फैलेगा और इससे प्राचीन परम्परा भी प्रभावित होगी।

Ayodhya India Issues Local News Uttar Pradesh

अयोध्या : 14 कोसी परिक्रमा के साथ मेले का शुभारंभ।

20 तारीख से अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा के साथ साथ मेले का शुभारंभ किया गया था। रविवार को अयोध्या के अधिकारियों ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर दिशा- निर्देश दिए, जहा सरयू तट के इर्द -गिर्द सबसे ज्यादा सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। साथ ही नागेश्वर नाथ ,हनुमानगढ़ी और कनक भवन जैसे प्रमुख मंदिरों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। एसएसपी राजकरन नय्यर से मिली जानकारी के अनुसार, तीन जोन और 15 सेक्टर में पूरे मेले क्षत्र को बांटा गया था और पार्किंग स्थल का निर्माण भी श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए कराया गया था।

Ayodhya India Local News Religion Uttar Pradesh

अयोध्या : संविधान दिवस पर मेधा सम्मान समारोह का आयोजन।

रविवार को अयोध्या के तारुन में स्थित गोदवा बाग में संविधान दिवस के अवसर पर मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आदर्श कन्या पी जी कालेज टांडा अम्बेडकर नगर की प्राचार्या डॉ. करुणा वर्मा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रही। तो वही संयोजक योगाचार्य अध्यक्ष लोकमंच राम निहाल निषाद, जि पस हरिश्चंद्र निषाद, सह संयोजक श्रींनाथ निषाद, सन्तोष निषाद और प्रेम वर्मा की देखरेख में अयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न कालेजों के मेधा बच्चों को मुख्य अतिथि और अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र, टिपिन प्रदान कर सम्मानित किया।

Ayodhya General India Local News Uttar Pradesh

अयोध्या : राष्ट्रीय कैडेट कोर का 75 वां स्थापना दिवस आयोजित।

प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल संतोष कुमार के तत्वाधान और एनसीसी की 65 वीं वाहिनी के कर्नल एम के सिंह के निर्देशन में अयोध्या में स्थित कैंट के विंग कमांडर धीरेंद्र सिंह जफ़ा पार्क में राष्ट्रीय कैडेट कोर का 75 वां स्थापना दिवस मनाया गया, जहा कैंट के विंग कमांडर धीरेंद्र सिंह को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही साकेत महाविद्यालय और आर्मी पब्लिक स्कूल के कैडेट्स ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। बता दें कि सन 1948 में एनसीसी की स्थापना हुई थी। इसलिए नवंबर माह के चौथे रविवार को हर साल एनसीसी की स्थापना दिवस के रूप में …

Ayodhya General India Local News Uttar Pradesh

अयोध्या : राम मंदिर में मार्बल फर्श निर्माण के साथ इन-ले वर्क शुरू हुआ।

शनिवार को अयोध्या के श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से राम मंदिर का निर्माण कार्य की प्रगति लोगों को अवगत कराने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों को साझा किया गया। इन तस्वीरों से मिली जानकारी के अनुसार, मार्बल पत्थरों से भूतल में गर्भगृह के बाहर मंदिर के फर्श का निर्माण किया जा रहा है और इन पत्थरों पर इन-ले वर्क भी चल रहा है। उसी के साथ पत्थर पर तयशुदा डिजाइन को चित्रकारी से पहले उकेरा जा रहा है और आयताकार डिजाइन, सर्किल के चित्रों में रंगों का संयोजन भी किया जा रहा हैं।

Ayodhya India Local News Religion Uttar Pradesh

अयोध्या : पूजा सामग्री की मोलभाव के दौरान महिला श्रद्धालु से मारपीट।

अयोध्या के राम जन्मभूमि क्षेत्र में स्थित कनक भवन मंदिर के पश्चिमी गेट की एक दुकान पर पूजा की सामग्री खरीदते समय मोलभाव करने के दौरान हुए विवाद में चार दुकानदार पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया। थाना इंचार्ज विजय पांडेय से मिली जानकारी के अनुसार, झांसी के निवासी महेश मिश्रा अपनी पत्नी के साथ कुछ पूजा का सामान खरीद रहे थे। जिस दौरान दुकानदार के साथ कुछ कहासुनी से हाथापाई तक बात चली गई। आरोपी दुकानदारों की पहचान शिव शंकर, शुभम, सौरभ और मुन्ना के रूप में हुई हैं और सभी पर केस दर्ज कर चालान कर दिया …

Ayodhya Crime India Local News Uttar Pradesh

अयोध्या : रोटरी क्लब द्वारा निःशुल्क आपरेशन और कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम का आयोजन।

शुक्रवार को अयोध्या के रोटरी क्लब ने कृत्रिम अंग वितरण और निःशुल्क आपरेशन कार्यक्रम का आयोजन किया, जहा रीडगंज स्थित निजी हास्पिटल में 10 मरीजों का मुफ्त आपरेशन भी किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला जज अभिषेक बागड़िया ने आलोक पाण्डेय, मोनिका, हुकुम अली, प्रज्ञा सिंह, मानवी वर्मा, राजा प्रसाद, बुधीराम, रघुराज यादव और संजू देवी को कृत्रिम अंग वितरित किया। बता दें कि इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डा. एस एम द्विवेदी, कोषाध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष आनन्द कुमार, सचिव नीरज श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद रहे।

Ayodhya Health India Local News Uttar Pradesh

अयोध्या : चिकित्सीय व्यवस्था की बिगड़ी हालत, 46 के सापेक्ष 24 डॉक्टरों की है तैनाती।

अयोध्या के जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की 46 पोस्ट होने के बावजूद सिर्फ 24 डॉक्टरों की तैनाती है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बृज कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, कई विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद अब भी खाली हैं। इनमें ईएमओ के चार पद, रेडियोलॉजिस्ट के दो पद, अल्ट्रासाउंड, फिजिशियन, चेस्ट फिजिशियन, बाल रोग विशेषज्ञ, कार्डियोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिक्स, चिकित्साधिकारी, और जनरल सर्जन के एक-एक पद खाली है। डेंगू समेत अन्य संचारी रोगों के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं, जहा डाक्टरों की कमी ने इन दिक्कतों को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।

Ayodhya Health India Issues Local News Uttar Pradesh

अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट के अलावा नहीं चलेगी सार्वजनिक वाहन।

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या की सीमाएं सील रहेंगी और जिले में आने वाले सभी मेहमान अपने निजी वाहनों का उपयोग नहीं कर पाएंगे। साथ ही उस दिन सार्वजनिक वाहन के प्रयोग पर भी प्रतिबंध रहेगा। अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने ले जाने के लिए श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से 120 स्कूली बसों की व्यवस्था की गई हैं। इस तरह की पाबंदियां प्रधानमंत्री और देश विदेश के विशिष्ट मेहमानों की मौजूदगी के अपनाई जाएगी। एक हफ्ते पहले से ही राममंदिर व आसपास का क्षेत्र सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी निगरानी रहेगा।

Ayodhya India Local News Religion Uttar Pradesh

अयोध्या : सीएम योगी ने हॉट कुक्ड मील योजना का किया शुभारंभ

शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे अयोध्या के पुलिस लाइन स्थित कंपोजिट विद्यालय में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी 75 जिलों के लिए हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत राज्य के 1.89 लाख आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत 80 लाख बच्चों को पका भोजन प्रदान किया जाएगा, ताकि 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों को पोषण में मदद मिले। बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने 403 करोड़ की लागत से 35 जनपदों में बनने वाली 3401 आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण का शिलान्यास वर्चुअल रूप से किया।

Ayodhya General India Local News Politics Uttar Pradesh

अयोध्या : राजकीय कृषि बीज भंडार का जिला कृषि अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया।

गुरुवार को अयोध्या के कृषि अधिकारी डॉ. ओपी मिश्र ने भेलसर के रूदौली ब्लाक में स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार का औचक निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान किसानों के बीच पर्याप्त मात्रा में गेहूं के बीज भी वितरण किया। स्टॉक एवं रेट बोर्ड का अंकन और बीजों पर अनुदान का अंकन बीज गोदाम प्रभारी अनिल कुमार गौड़ ने किया। साथ ही किसानों को मोटे अनाज और गेंहू बोने के लिए प्रेरित किया गया। बता दें कि इस मौके पर अमन प्रताप सिंह, द्वारिका प्रसाद सिंह, ओमप्रकाश, राम विजय यादव और अयोध्या प्रसाद भी मौजूद रहे।

Ayodhya General India Local News Uttar Pradesh

अयोध्या : श्रीराम की कुलदेवी का देवकाली मंदिर, जानिए मंदिर का इतिहास।

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के साथ ही भगवान श्रीराम से जुड़े पौराणिक स्थलों का भी निर्माण और खोज किया जा रहा हैं। देवी भागवत के अनुसार, अयोध्या का देवकाली मंदिर रामायण कालीन है, जिसका निर्माण इक्ष्वाकु वंश के राजा सुदर्शन ने करवाया था। इस मंदिर में विराजमान देवी को रघुवंशियों की कुलदेवी कहा जाता हैं। बाल स्वरूप रामलला को इस मंदिर में माता कौशल्या ने गोद में लाकर दर्शन कराया था। इस बात की पुष्टि खुद कांची के कामकोटि शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती महाराज ने की है।

Ayodhya India Local News Religion Uttar Pradesh

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen