अयोध्या : देश के VVIP को राम मंदिर उद्घाटन का आमंत्रण भेजा जाएगा।

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए देश के VVIP को न्योता भेजा गया है। साथ ही इस समारोह के लिए सुरक्षा को लेकर कई कड़े प्रबंध किए गए हैं। किसी भी खास व्यक्ति को कोड के बिना समारोह में ऐसे ही एंट्री नहीं दी जाएगी। राम मंदिर ट्रस्ट से मिली जानकारी के अनुसार, आमंत्रित लोगों को समारोह से पहले एक लिंक भेजा जाएगा और उस लिंक के साथ आमंत्रित व्यक्ति पंजीकृत होने के बाद एक बार कोड उत्पन्न होगा। उसी बार कोड के जरिए प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रवेश किया जा सकेगा।

Ayodhya India Local News Religion Uttar Pradesh

अयोध्या : विवादित ढांचा विध्वंस की 31वीं बरसी को लेकर सुरक्षा बल तैनात।

बुधवार को 1992 के विवादित ढांचा विध्वंस की 31वीं बरसी थी, जिस कारण से जन्मभूमि के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। तो वही शाही ईदगाह सहित श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर अलर्ट जारी किया गया है। दोनों पक्षों की ओर से आयोजित होने वाले विरोधाभासी कार्यक्रमों का सिलसिला दस सितंबर 2010 को इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद बंद हो चुका है, लेकिन अब भी कुरान ख्वानी का आयोजन किया जाता है। इसलिए कई संगठन भी कृष्ण जन्मभूमि में जलाभिषेक, दीपदान करने की मांग उठाई रहे हैं। हालांकि इसकी अनुमति नहीं दी गई है।

Ayodhya General India Local News Uttar Pradesh

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए चारों वेदों के विद्वान काशी से अयोध्या पहुंचेंगे।

अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाली प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर चारों वेदों के विद्वानों और 21 पंडितों की टीम को काशी से अयोध्या आमंत्रित किया गया है। काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी दीपक मालवीय से मिली जानकारी के अनुसार, 21 पंडितों की टीम का नेतृत्व वेद के प्रसिद्ध विद्वान पंडित. लक्ष्मीकांत दीक्षित करने वाले हैं, जिनमें उनके दो बेटे, पंडित जयकृष्ण दीक्षित और सुनील दीक्षित भी शामिल हैं। साथ ही 18 अन्य पंडित भी इस टीम का हिस्सा है।

Ayodhya India Local News Religion Uttar Pradesh

अयोध्या में ग्रीन फील्ड आवासीय योजना की डिजाइनिंग शुरू की गई।

अयोध्या के सरयू नदी के किनारे स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर बाजार योजना-ग्रीन फील्ड आवासीय योजना और आवास विकास परिषद की भूमि विकास गृह स्थान योजना के पहले फेज की डिजाइनिंग शुरू हो चुकी हैं, जहा योगी सरकार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की डिजाइनिंग तीन सदस्यीय आईआईटी इंजीनियरों की टीम कर रही हैं। इसी मामले में सर्वे करने के लिए शनिवार को प्रोफेसर रैन सिन सू की अगुआई में तीन सदस्यीय इंजीनियरों की टीम अयोध्या पहुंची और उन्होंने माझा बरेहटा, शाहेनवाजपुर, समेत कई गांव की भौतिक स्थिति परखने के बाद परिषद के अफसरों से डाटा जुटाया।

Ayodhya General India Local News Uttar Pradesh

अयोध्या : 42वें रामायण मेला के पोस्टर का मुख्यमंत्री योगी ने विमोचन किया।

श्री सीता राम विवाहोत्सव के उपलक्ष्य में 14 से 19 दिसम्बर तक अयोध्या के रामकथा पार्क में आयोजित होने वाले 42वें रामायण मेला का पोस्टर विमोचन शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरयू अतिथि गृह में किया और द्वितीय पोस्टर का विमोचन केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया। बता दें कि रामायण मेला में होने वाले कार्यक्रम के क्रम में धनुष यज्ञ प्रसंग को प्रथम पोस्टर में और विदेहराज जनक के द्वारा कन्यादान के लीला प्रसंग को द्वितीय पोस्टर में दर्शाया गया है।

Ayodhya India Local News Religion Uttar Pradesh

अयोध्या : सांस्कृतिक क्षमता के कण कण से बनाया गया हवाई अड्डा।

शनिवार को केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने अयोध्या में बन रहे हवाई अड्डे को लेकर कई बाते कही। उनके अनुसार, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज भारत सांस्कृतिक धरोहर और आध्यात्मिक शक्ति के आधार पर विश्व पटल पर अग्रसर हो रहा है। प्रधानमंत्री के नेतत्व में अध्यात्मिक शक्ति का केन्द्र बिन्दु भगवान की जन्मभूमि अयोध्या को सिद्धि तक ले जाने के लिए वह लोग कटिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री की सोच व विचारधारा से अयोध्या में बनाए जा रहे इस एयरपोर्ट में देशी व विदेशी के किसी भी व्यक्ति को भारत के सांस्कृतिक क्षमता का आभास होगा।

Ayodhya General India Local News Uttar Pradesh

अयोध्या : राम मंदिर निर्माण के लिए बढ़ाए गए कारीगर।

इस वर्ष 31 दिसंबर तक अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर के भूतल का निर्माण पूरा करने के लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने कारीगरों की संख्या में बड़ा इजाफा किया है। खबर के अनुसार, अब तक जहा 2500 कारीगर मंदिर निर्माण का कार्य कर रहे थे, वहा अब 3500 कारीगर तीन पालियों में इस मंदिर का निर्माण कार्य पूरा करने में जुटे हुए हैं। तो वही, भवन निर्माण समिति ने भूतल के साथ प्रथम तल का भी निर्माण पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित कर लिया है। 22 जनवरी के बाद दर्शनार्थियों को सिर्फ भूतल के गर्भगृह में स्थापित होने वाले …

Ayodhya India Local News Religion Uttar Pradesh

अयोध्या : वायरलेस सेवा के स्थान पर मिशन क्रिटिकल संचार व्यवस्था लागू किया जाएगा।

मंगलवार को रामजन्मभूमि परिसर में स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक में मथुरा और काशी के रेड जोन में वायरलेस सेवा के स्थान पर मिशन क्रिटिकल संचार व्यवस्था लागू करने पर सहमति बन चुकी हैं। अब जल्दी ही इस व्यवस्था को अयोध्या के रामजन्मभूमि परिसर में भी लागू किया जाएगा। बता दें कि इस नए व्यवस्था के तहत साफ्टवेयर लोड कर मोबाइल फोन में ही वायरलेस हैंड सेट का रूप दिया जाएगा। क्योंकि आतंकी संगठनों की हिट लिस्ट में यह तीनों धार्मिक क्षेत्र हैं, इसलिए सुरक्षा अधिकारी इनकी सुरक्षा व्यवस्था को अत्याधुनिक बनाने में जुटे हुए हैं।

Ayodhya General India Local News Uttar Pradesh

अयोध्या: बसपा ने आयोजित की एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर।

बुधवार को अयोध्या के तारुन में स्थित ग्राम पंचायत चितावा में बसपा ने एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित की थी, जहा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सेक्टर अध्यक्ष राम नारायण आजाद और संचालन अध्यक्ष रविंद्र भारती ने किया था। तो वही, इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी दिलीप कुमार विमल ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर का सपनों का भारत बनाने के लिए उनके पार्टी के कार्यकर्ता अनवरत संघर्ष कर रहे हैं। जब तक संविधान में प्रदत्त अधिकार नहीं मिलेगा, तब तक देश के गरीबों का भला नहीं होगा।

Ayodhya General India Local News Uttar Pradesh

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen