बुधवार को अयोध्या के मवई ब्लॉक के अंतर्गत नेवरा गांव में कौमी एकता के प्रतीक हजरत फत्ते शाह मोहम्मद बाबा का दो दिवसीय सालाना उर्स धूमधाम से सम्पन्न हुआ। सदियों से मजार ए अकदस पर गागर चढ़ाने की प्रथा एक बार फिर देखने को मिली है और सभी संप्रदाय के लोगों ने गागर जुलूस में शिरकत कर गंगा जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल पेश की। तो वही, चादरपोशी के बाद मजार अकदस पर देश में खुशहाली, आपसी मोहब्बत, एकता अखंडता, अमन और सलामती के लिए दुआएं की गई हैं।