बिहार के सिवान में जाति आधारित गणना को लेकर अधिकारियों ने कार्यों का जायजा लिया। बीडीओ सूरज कुमार सिंह, बीएसओ रेयाज अहमद, सीएओ सतीश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राज किशोर शर्मा और पंचायती राज पदाधिकारी कुमारी विभा ने ग्यासपुर, बघौना, रामगढ़, चैनपुर, मुबारकपुर, सिसवांकला और कचनार भागर पंचायतों में जांच की। अधिकारियों ने डोर-टू-डोर जाकर प्रपत्रों को भरवाया और 15 मई तक 90% गणना को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। साथ ही, अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन भी गणना कराई जा रही है।