चिकित्सक घनश्याम तिवारी की हत्या के मामले में आरोपी को मिली जमानत।

शुक्रवार को सुल्तानपुर के हाईकोर्ट ने संविदा चिकित्सक घनश्याम तिवारी की हत्या के मामले में जेल में बन्द आरोपी विजय नारायण सिंह को जमानत दे दी है और न्यायमूर्ति पंकज भाटिया ने इस मुकदमे का ट्रायल जल्द करने का निर्देश दिया है। बता दे की, हाईकोर्ट ने चार अक्टूबर से जेल में बन्द आरोपी विजय नारायण की जमानत पर सुनवाई के दौरान गवाहों के बयानों और अन्य भूमिका पर गौर करने के बाद 25 हजार के दो जमानतनामे और निजी मुचलके पर उच्च न्यायालय ने उसकी जेल से रिहाई का आदेश दिया है। हांलाकी, इस हत्याकांड के अन्य आरोपी सहित अजय नारायण सिंह, उसके पिता जगदीश नारायण सिंह की …

Crime India Local News Sultanpur Uttar Pradesh

पुलिस रिपोर्ट को खारिज कर कोर्ट ने अग्रिम विवेचना का आदेश दिया।

सुल्तानपुर के सीजेएम बटेश्वर कुमार ने घर में घुसकर मारपीट, हत्या की धमकी व अन्य आरोपों से आरोपी को दी गई क्लीन चिट को रद्द कर पुलिस को अग्रिम विवेचना का आदेश दिया है। खबर के अनुसार, बीते साल सुल्तानपुर के लम्भुआ थाना क्षेत्र में स्थित केशवपुर के निवासी वादी अनिल कुमार के घर निर्माण के समय आरोपी दिनेश समेत चार लोगों ने उनके घर का सामान नष्ट कर उनसे मारपीट की थी। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था, लेकिन पुलिस ने विवेचना में आरोपियों को क्लीन चिट देते हुए फाइनल रिपोर्ट अदालत में पेश की थी।

Crime India Local News Sultanpur Uttar Pradesh

संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में मिला ट्रक के खालसी का शव।

गुरुवार को अयोध्या के थाना कैंट के पयागपुर पास नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक के खलासी का शव बरामद किया गया, जिसके बाद स्थानीय लोगो से इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसआई सूर्य प्रकाश शुक्ला से मिली जानकारी के अनुसार, खलासी की पहचान हैदरगंज के निवासी विनोद कुमार के रुप में हुई है और प्रारम्भिक जांच में यह सामने आया है की मृतक नशे का आदी था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।

Ayodhya Crime India Local News Uttar Pradesh

फ्लिपकार्ट के कार्यालय में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।

मंगलवार दो पुलिस ने गोपालगंज के अरार मोड़ के समीप स्थित फ्लिपकार्ट के कार्यालय में 14 जनवरी को हुई लूटपाट के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र में स्थित शेख टोली गांव के निवासी सरफराज अली और मो. अजरुद्दीन के रूप में हुई है। बता दे की, इसी चोरी के मामले में तीन दिन पूर्व भी पुलिस ने संतोष गिरि नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों ने फ्लिपकार्ट के ऑफिस में घुस कर सभी कर्मियों को बंधक बनाकर लॉकर से एक लाख 23 हजार 612 रुपए और दो मोबाइल लूट लिए थे।

Crime Ghaziabad India Local News Uttar Pradesh

45 दिवसीय रागोत्सव में शामिल हुए असम के प्रसिद्ध गायक।

राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र व संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोद्धा में शुरू हुए 45 दिवसीय रागोत्सव में मंगलवार को असम के प्रसिद्ध गायक गुणीन्द्र नाथ ओझा ने अपने मधुर भजनों से और सूफी पदों के गायन से श्रोताओं को भाव विभोर किया। साथ ही, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित 75 वर्षीय खेमराज सहित उनके दल ने जम्मू का प्रसिद्ध लोकनृत्य कुद प्रस्तुत किया और लोक नाट्य शैली में धनुष भंग और परशुराम लक्ष्मण संवाद पंकज दर्पण अग्रवाल के निर्देशन में मुरादाबाद से आए दल ने प्रस्तुत किया था।

Ayodhya India Local News Religion Uttar Pradesh

अधिकारी द्वारा संगठन से वार्ता न करने पर सफ़ाईकर्मचारियों की हड़ताल।

मंगलवार को अयोध्या में उप्र सफाई मजदूर संघ की ओर से एक बैठक आयोजित की गई थी, लेकिन नगर निगम के किसी अधिकारी द्वारा संगठन से वार्ता न करने और नगर निगम प्रशासन को अपनी प्रमुख मांगों को लेकर दिए गए प्रत्यावेदन पर कोई सकारात्मक निर्णय न लेने पर सफ़ाईकर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है। उप्र सफाई मजदूर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश श्रीवास्तव से मिली जानकारी के अनुसार, पांच फरवरी को सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर नगर निगम प्रशासन ने वार्ता का समय दिया था, लेकिन अपराह्न तीन बजे तक नगर निगम प्रशासन का कोई भी अधिकारी उनसे बात करने नहीं पहुंचा। 

Ayodhya India Issues Local News Uttar Pradesh

डीडीसी ने एक करोड़ रुपए उपयोगिता शुल्क संग्रहित करने का दिया निर्देश।

मंगलवार को सीवान में कलेक्ट्रेट के सभागार में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन की समीक्षा डीडीसी भूपेन्द्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में की गई और समीक्षा के दौरान पाया गया की अब तक उपयोगिता शुल्क संग्रहण की कुल उपलब्धि 87 लाख रुपए है। साथ ही, सीवान में अब तक 148 डब्ल्यूपीयू का निर्माण पूरा हो चुका है। जिसके बाद डीडीसी ने पदाधिकारियों को 15 फरवरी 2024 तक एक करोड़ रुपए उपयोगिता शुल्क संग्रहित करने और फरवरी के अंत तक 48 और डब्ल्यूपीयू का निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया। 

Bihar General India Local News Siwan

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen