ग्राम पंचायत सचिवालय भवन पर कार्यरत लिपिक का अवैध कब्जा है।

आयोद्धा के सोहावल तहसील क्षेत्र में स्थित साल्हेपुर निमैचा के ग्राम पंचायत सचिवालय भवन पर कार्यरत लिपिक का अवैध कब्जा है, जो सचिवालय भवन पर अपने परिवार समेत रह रहे है और नगर पंचायत के चेयरमैन व अधिशाषी अधिकारीयों को इस बारे में शिकायत करने के बाद भी वह लोग बेपरवाह दिख रहे है। हांलाकी, भाकियू के प्रदेश सचिव व वार्ड संख्या चौदह के सभासद फरीद अहमद द्वारा एसडीएम सोहावल को ज्ञापन के माध्यम से शिकायत करने के बाद डीएम ने खाली पड़े मिनी ग्राम सचिवालय को सरकारी रसद खाद्य विभाग द्वारा अनाज वितरण दुकान के रूप में इस्तेमाल करने का आदेश जारी किया है। बावजूद इसके नगर पंचायत के अधिकारी भवन का हस्तांतरण …

Ayodhya Crime India Local News Uttar Pradesh

राम मंदिर में की गई नई व्यवस्था, जानिए रामलला की आरती का पास कैसे हासिल करे?

आयोद्धा के राम मंदिर में पहली बार पर्दा हटाकर रामलला की मंगला आरती की गई है और किसी भी वैष्णव मंदिर में यह परम्परा नहीं है। रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येन्द्र दास शास्त्री से मिली जानकारी के अनुसार, माता सीता के साथ एक मर्यादा का बंधन होने के कारण पर्दा नहीं हटाया जा सकता है, लेकिन राम मंदिर में पांच वर्ष के बालक स्वरूप में रामलला विराजमान हैं और वहा माता सीता मौजूद नहीं है। इसलिए, पर्दा हटाया गया है। इसके साथ ही मंगला आरती और शयन आरती को लेकर 100-100 लोगों के लिए दर्शन पास की व्यवस्था लागू की गई है और यह पास ऑन लाइन, ऑफ लाइन दोनों तरीके से प्राप्त कर सकते …

Ayodhya India Local News Religion Uttar Pradesh

एकीकृत छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण छात्राओं को मिला प्रमाणपत्र।

जून 2023 में राजकीय इंटर कालेज सुल्तानपुर में आयोजित एकीकृत छात्रवृत्ति परीक्षा में सुल्तानपुर के जनपद प्रखंड में स्थित दस विद्यालयों से उच्च प्राथमिक के 45 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया था और इस परीक्षा में तीन बच्चे उत्तीर्ण हुए थे। तो वही, परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले यह तीनों बच्चे मोतिगरपुर क्षेत्र में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय राघवपुर से पंकज और उच्च प्राथमिक विद्यालय कैथाना से धीरज श्रीवास्तव, आजाद कुमारी है, जिन्हे गुरुवार को प्रमाणपत्र दिया गया।

General India Local News Sultanpur Uttar Pradesh

पूर्व विधायक अनूप संडा के मामले में कोर्ट ने आरोपी का वारंट रद्द किया।

गुरुवार को सुल्तानपुर के एमपी/एमएलए कोर्ट में पूर्व विधायक अनूप संडा समेत 34 के खिलाफ जारी मुकदमे में फरार आरोपी सहाबुद्दीन उर्फ इरफान ने सरेंडर किया था। जिसके बाद अधिवक्ता महेन्द्र प्रसाद शर्मा द्वारा आरोपी का वारंट रद्द करने की मांग उठाने के बाद कोर्ट के मजिस्ट्रेट योगेश यादव ने वारंट रद्द किया और 19 फरवरी को कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख नियत की है। बता दे की, दो सितंबर 2008 को शहर के ख्वाजा कांप्लेक्स के सामने हाईवे जाम कर खराब विद्युत व्यवस्था के खिलाफ सपाइयों ने प्रदर्शन किया था, तब पुलिस ने पूर्व विधायक अनूप सण्डा, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव, रवींद्र तिवारी, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सबलू,, रिजवान सहित 34 …

Crime India Local News Sultanpur Uttar Pradesh

फर्जी तरीके से पीएम आवास की धनराशि हड़पने का मामला आया सामने।

आयोद्धा के सोहावल प्रखंड में स्थित मसिनियां गांव से फर्जी तरीके से पीएम आवास की धनराशि हड़पने का मामला सामने आया है। खबर के अनुसार, मसिनियां गांव के निवासी राम बरन ने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित डूडा के अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि मसिनियां गांव के निवासी संजय कुमार ने दूसरे की जमीन का फोटो दिखाकर पीएम आवास योजना की पहली किस्त पचास हजार रुपए और कृष्ण कुमार के निर्माणाधीन अधूरे मकान का फोटो दिखा कर दूसरी किस्त डेढ़ लाख रूपए अपने नाम किया है। जबकि पहले से संजय कुमार के पास दो मंजिला मकान मौजूद है।

Ayodhya India Issues Local News Uttar Pradesh

सीवन गोलीकांड को लेकर भाकपा माले कार्यक्रतायों का विरोध प्रदर्शन।

मंगलवार को सीवन के दरौंदा स्थानीय बाजार पर सीवन गोलीकांड को लेकर भाकपा माले द्वारा प्रतिवाद मार्च निकाला गया, जहा भाकपा माले के पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने इस प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व किया। तो वही, इस प्रतिवाद मार्च के दौरान लोगो को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया की सीवन के विग्रह गांव में दलित परिवार के लोगो के घर पर रखे पुआल को कुछ आरोपियों ने आग लगा दिया और दलित परिवार द्वारा इसका विरोध करने पर उन दलितों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। पुलिस ने भी इस बारे में कोई करवाई नही की। साथ ही, माले नेता जयशंकर पंडित जब अगले दिन दलितों के पास गए, तब अपराधियों ने उनपर भी हमला किया। 

Bihar India Issues Local News Siwan

जिले में स्वावलंबन उत्सव का आयोजन, 140 जीविका दीदियां बनीं आत्मनिर्भर।

सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय में स्वावलंबन उत्सव का आयोजन किया गया था, जहा जिला परियोजना प्रबंधक प्रियंका गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। साथ ही, सदस्यों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया की सतत जीवीकोपार्जन योजना मिशन स्वावलंबन के तहत कुचायकोट प्रखंड की 140 दीदियां प्रशिक्षण के माध्यम से स्वरोजगार अपना कर आत्मनिर्भर हुई है और उन्हे इसी योजना के तहत 20 हजार से लेकर 50 हजार रुपए की राशि उपलब्ध करायी गई है।

Bihar General Gopalganj India Local News

यूथ क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले का रिजल्ट जानिए।

गोपालगंज के मांझागढ़ प्रखंड में स्थित माधव हाई स्कूल के खेल मैदान में आयोजित यूथ क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मांझागढ़ और सीवन के बीच खेला गया, जहा सीवान को मांझागढ़ ने हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया। बता दे की, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीवान टीम के कप्तान रवि शर्मा ने 55 गेंदों में 13 चौके व 5 छक्के की मदद से 90 रनों की पारी खेली और जवाब में मांझागढ़ के गेंदबाज अनुराग यादव ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए थे। तो वही, आखिरी टाइम में मांझागढ़ के कप्तान अमरेश ने छक्का लगाकर मैच को जीत लिया।

Bihar Gopalganj India Local News Sports

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen