गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में स्थित अलग-अलग गांव के 5 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है। जिला प्रशासन के अनुसार, मौत की वजह शराब, बीमारी, फूड प्वाइजनिंग और हार्ट अटैक है। इनमें 4 लोगों का अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा करवाया जा चुका है और गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में एक शव का पोस्टमार्टम अब भी करवाया जा रहा है। बता दे की मृतकों की पहचान सिरसा गांव निवासी 50 वर्षीय सिकंदर साह, बहरामपुर गांव निवासी 55 वर्षीय सुरेश राम, 30 वर्षीय टिंकु राम, बामो गांव निवासी 25 वर्षीय रोहित शर्मा और बैकुंठपुर गांव निवासी 65 वर्षीय झगरू राम के रूप में हुई है।