अयोध्या : 14 कोसी परिक्रमा में शामिल हुए देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु।

अयोध्या में अक्षय नवमी के पर्व पर 14 कोसी परिक्रमा की जाती हैं, जहा देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु शामिल होते है। यह परिक्रमा अक्षय पुण्य की प्राप्ति के लिए श्रद्धालुगण पूरी करते है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले साल 45 लाख श्रद्धालुओं ने इस परिक्रमा में हिस्सा लिया था और इस साल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते अत्यधिक भीड़ की संभावना जताई जा रही हैं। इसलिए प्रशासन द्वारा पहले ही व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। साथ ही जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।

Ayodhya India Local News Religion Uttar Pradesh

सुल्तानपुर : संस्कृत विद्यार्थियों का दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण।

सुल्तानपुर में स्थित राणा प्रताप पीजी कालेज के संस्कृत विभाग के परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का समूह दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के लिए चित्रकूट गया था और मंगलवार को दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण से सभी विद्यार्थियों वापस लौट चुके हैं। इस शैक्षिक भ्रमण में विद्यार्थियों ने चित्रकूट के विभिन्न प्रकार के शोध के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ साथ विन्ध्य रेंज की पहाड़ी हनुमान धारा की भी चढ़ाई की और सीता रसोई, जानकी कुण्ड का भी भ्रमण कर उसकी भी कई जानकारी हासिल की।

General India Local News Sultanpur Uttar Pradesh

सुल्तानपुर : अवैध वसूली की आरोप लगे चिकित्सक के खिलाफ जांच शुरू।

सुल्तानपुर के बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार प्रजापति कार्यरत थे, जो ऑपरेशन के नाम पर मरीज से अवैध वसूली करते हैं। जिसके बाद भाजपा बल्दीराय के सेक्टर संयोजक अभिषेक अग्रहरि ने इस मामले की शिकायत डिप्टी सीएम पाठक को की और डिप्टी सीएम पाठक ने इस शिकायत को संज्ञान में लेते हुए सोमवार को डॉ. राजेश कुमार प्रजापति को बल्दीराय सीएचसी से हटाकर कादीपुर के बिजेथुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात किया। तो वही दो सदस्यों की टीम अब भी इस मामले की जांच कर रही है, जिसकी रिपोर्ट एक हफ्ते में शासन को सौंपी …

General India Local News Sultanpur Uttar Pradesh

अयोध्या : साक्षात्कार में चयनित 20 पुजारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

अयोध्या में बनाए जा रहे भव्य राम मंदिर में वैदिक और रामानंदीय परम्परा से रामलला की पूजन के लिए 20 पुजारियों के पहले बैच का आवासीय प्रशिक्षण साक्षात्कार के बाद किया जाएगा। रविवार को श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरि ने खुद इस बात की पुष्टि की है। उनके अनुसार, रामकुंज कथा मंडप के पीठाधीश्वर डा. रामानंद दास महाराज के निर्देशन में विद्वान आचार्यों ने षट् वार्षिक प्रशिक्षण का पूरा पाठ्यक्रम तैयार किया है। इस पाठ्यक्रम में वैदिक, पांचरात्र आगम और रामानंदीय शास्त्रीय परम्परा के सभी पक्षों को शामिल किया गया है।

Ayodhya General India Local News Uttar Pradesh

अयोध्या : विश्व गुरु के अलंकरण के लिए आयोजित समारोह को लेकर विरोध प्रदर्शन।

वैष्णव परम्परा के विश्वगुरु पद के अलंकरण के लिए अयोध्या में आयोजित समारोह को लेकर संत समाज ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है और इस समारोह के विरोध में हनुमानगढ़ी के संत-महंत के साथ साथ निर्वाणी अखाड़ा के महंत मुरली दास भी विरोध पर उतर आए हैं। इसी मुद्दे को लेकर रविवार को प्रेसवार्ता का आयोजन कर ऐसे कृत्य में शामिल होने वाले लोगों को दंडित करने की चेतावनी दी गई है। निर्वाणी अखाड़ा महंत मुरली दास के अनुसार, जर्मनी के एक विश्वनाथ नामक व्यक्ति को 24 नवम्बर को वृंदावन में विश्व गुरु पद पर अलंकृत करने के लिए इस …

Ayodhya India Issues Local News Uttar Pradesh

सुल्तानपुर : जलनिकासी के लिए सड़क के नीचे डाली गई सीमेंट की पाइप टूटी।

सुल्तानपुर के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में स्थित गोशैसिंहपुर में बनी सम्पर्क मार्ग पर सराय सहावन गांव के पास जलनिकासी के लिए सड़क के नीचे सीमेंट की पाइप डाली गई थी, जो अब टूट चुकी हैं। सीमेंट की पाइप टूटने से सड़क पर काफी बड़ा होल हो चुका हैं और इसी मार्ग पर मीनूपुर गांव के पास स्थित नहर की पुलिया के समीप सड़क पर भी बड़े बड़े गढ्ढे हो गए हैं। जिस वजह से रात के अंधेरे में राहगीरों के साथ कोई भी दुर्घटना हो सकती है, लेकीन सम्बन्धित महकमे के अधिकारी इस मामले में अब भी ध्यान नहीं दे …

India Issues Local News Sultanpur Uttar Pradesh

सिवान : असम राइफल्स के जवान की हत्या के आरोप में चार आरोपी गिरफ्तार।

सिवान के समस्तीपुर के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में स्थित साहिट वृंदावन निवासी असम राइफल्स के 35 वर्षीय जवान करुणेश की हत्या के आरोप में पुलिस ने शनिचरा भूइ स्थान के पास से चार आरोपीयों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कुंदन कुमार, बाबी कुमार, विवेक कुमार और राहुल कुमार के रूप में हुई हैं। तो वही एसपी विनय तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक जवान की आरोपियों के साथ साठगांठ थी, जो उन्ही के साथ क्षेत्र में लूटपाट करता था। 10 नवंबर को किसी बात पर अनबन होने से आरोपियों ने इस हत्या …

Bihar Crime India Local News Siwan

गोपालगंज : एक ही क्षेत्र के अलग-अलग गांव के 5 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत।

गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में स्थित अलग-अलग गांव के 5 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है। जिला प्रशासन के अनुसार, मौत की वजह शराब, बीमारी, फूड प्वाइजनिंग और हार्ट अटैक है। इनमें 4 लोगों का अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा करवाया जा चुका है और गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में एक शव का पोस्टमार्टम अब भी करवाया जा रहा है। बता दे की मृतकों की पहचान सिरसा गांव निवासी 50 वर्षीय सिकंदर साह, बहरामपुर गांव निवासी 55 वर्षीय सुरेश राम, 30 वर्षीय टिंकु राम, बामो गांव निवासी 25 वर्षीय रोहित शर्मा और बैकुंठपुर गांव निवासी 65 वर्षीय झगरू राम के रूप में हुई है।

Bihar Crime Gopalganj India Local News

14 कोसी परक्रिमा को लेकर बस्ती से अयोध्या तक रूट डायवर्जन।

14 कोसी परक्रिमा और कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला को लेकर 20 नवम्बर से 21 नवम्बर रात्रि 11 बजे तक बस्ती से अयोध्या तक रूट डायवर्जन रहेगा। श्रद्वालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए हैं। बता दें कि बस्ती और गोरखपुर से आने वाले वाहनों को अब बस्ती से कलवारी, टांडा, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की तरफ जाना पड़ेगा। प्रयागराज, सुल्तानपुर से अयोध्या होकर बस्ती और गोरखपुर जाने वाले वाहनों को सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर, कलवारी, नगर बस्ती की तरफ से गोरखपुर की ओर जाना पड़ेगा। तो वही यह डायवर्जन कार्तिक पूर्णिमा स्नान …

Ayodhya General India Local News Sultanpur Uttar Pradesh

सीवान : निदेशालय स्तर से शिक्षकों के पदस्थापन मामले में हुई गड़बड़ी।

डीईओ मिथिलेश कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, बीपीएससी पास शिक्षकों के पदस्थापन मामले में गड़बड़ी सिवान जिले से नहीं बल्कि निदेशालय स्तर से तकनीकी कारणों से हुई थी। विभागीय निर्देश को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर पर डीईओ कार्यालय से शिक्षकों का युक्तिसंगत एकीकरण किया गया है, जो विहित प्रपत्र में स्पष्ट रूप से दिखाया गया है। बता दें कि सिसवन प्रखंड स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय, बखरी स्कूल में वर्ग 9 से 10 के लिए तीन और 11 से 12 के लिए दो पद आवंटित किया गया है, लेकिन इसमें संस्कृत विषय में पद आवंटित नहीं है।

Bihar India Issues Local News Siwan

गोपालगंज के कई पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया गया।

शनिवार को गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बेहतर डिटेक्शन करने वाले चार पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया। जहा उचकागांव थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह को उचकागांव थाना क्षेत्र में स्थित लुहसी गांव में अगवा कर हत्या के मामले में और शहर के स्वर्ण महल में लूट की वारदात में रंगदारी मांगने वाले गैंग का डिटेक्शन करने के लिए पुरस्कृत किया गया। तो वही थावे थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शशि रंजन, इंस्पेक्टर अश्वनी तिवारी, टेक्नीकल सेल के धीरज कुमार और सबइंस्पेक्टर विकास कुमार को भी एसपी ने पुरस्कृत किया है।

Bihar General Gopalganj India Local News

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen