सिवान के महाराजगंज में स्थित अनुमंडल मुख्यालय के वार्ड संख्या चार और वार्ड संख्या छह में नखास चौक से पुरानी बाजार की ओर जाने वाली लिंक रोड की घटिया निर्माण को लेकर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद को मुहल्ले वासियों ने ज्ञापन सौंपा है। मुहल्ले वासियों में सुधीर कुमार, नेहाल अली, सतेंद्र कुमार, पुनीत कुमार, निर्मला देवी, राकेश कुमार, बबलू कुमार, लक्ष्मण प्रसाद और अंजू कुमारी ने अपने दिए ज्ञापन में बताया कि सड़क का निर्माण प्राक्कलन के अनुरूप नहीं कराया गया है। जिस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।