गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड में स्थित नंदपट्टी दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित शतचंडी महायज्ञ के अंतिम दिन यज्ञ समिति की ओर से एक दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जहा यूपी के गोरखपुर, देवरिया और बिहार के गोपालगंज के पहलवानों का दबदबा रहा। तो वही, अयोध्या के के मानस मर्मज्ञ कथा वाचक रामअवध शुक्ल रामायणी ने फीता काटकर दंगल का उद्धघाटन किया। साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी हरेराम दुबे, तारकेश्वर दुबे, नर्वदेश्वर शुक्ला, चन्द्रभूषण शुक्ल, हाकिम यादव, व्यास यादव, जयराम यादव और राजकुमार यादव मौजूद रहे।