सुल्तानपुर : शौचालय निर्माण के लिए गोशैसिंहपुर ग्राम पंचायत के लोगों के खाते में पहुंची धनराशि।

सुल्तानपुर के जयसिंहपुर प्रखड़ में स्थित दोस्तपुर ब्लाक के गोशैसिंहपुर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण के लिए डीपीआरओ को पत्र देकर धनराशि की मांग की थी और शौचालय निर्माण के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया था। जिसके बाद सेक्रेटरी की जांच में पात्र पाए गए लोगों के बैंक खाते में छह हजार रुपए प्रथम किश्त के रूप में पहुंच चुकी हैं। प्रथम किश्त पाने वाले ग्रामीणों में आनूपुर गांव की निवासी सावित्री, शान्ति, माया, कुसुम, सुधा समेत कई लोगों का नाम सामने आया है।

General India Local News Sultanpur Uttar Pradesh

सीवान : अमान्य संस्थाओं से प्रशिक्षण पत्र प्राप्त 35 कार्यरत शिक्षकों से विभाग ने मांगी सूची।

जिला शिक्षा कार्यालय ने सभी प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारियों को अमान्य संस्थाओं से प्रशिक्षण पत्र प्राप्त सीवान के 35 कार्यरत शिक्षकों की सूची 24 घंटे के अंदर डीईओ कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। बता दें कि पहले ही संबंधित नियोजन इकाईयों को इन संस्थानों से जारी प्रमाण पत्र पर नियुक्त 35 शिक्षकों का वेतन स्थगित कर इनकी सेवा समाप्त करने का निर्देश दिया जा चुका है। हालांकि इन शिक्षकों के अलावा और भी कई शिक्षक अमान्य संस्था से जारी प्रमाण पत्र के आधार पर सिवान में नियोजित शिक्षक के रूप में कार्यतर है।

Bihar India Issues Local News Siwan

सिवान : फायरिंग व विवाद के मामले में बीडीसी सदस्य ने केस दर्ज कराया।

बीडीसी सदस्य तिलेश्वर राम ने सीवान के गोरेयाकोठी में हुए फायरिंग व विवाद के मामले को लेकर थाने में केस दर्ज करवाया हैं। तिलेश्वर राम के अनुसार, रविवार रात आठ बजे गोरेयाकोठी समिति के सदस्य श्याम बली प्रसाद के घर वह एक समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। वहा पहले से मौजूद हनी वर्मा, प्रेम चंद साह और कृष्णा सिंह ने उन्हे देख कर उनको बात करने के लिए बुलाया। जिसके बाद बातो ही बातो में उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी और उन पर फायरिंग भी की। हालांकि पूरे घटनाक्रम को आरोपित हनी वर्मा ने इनकार …

Bihar Crime India Local News Siwan

गोपालगंज : उत्पाद विभाग के विशेष अभियान में 45 शराब तस्कर गिरफ्तार।

रविवार को गोपालगंज में उत्पाद विभाग की विशेष अभियान में तहत 45 शराब तस्करों और 11 शराब पीने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जहा उत्पाद अधिनियम के तहत सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों और तस्करों के पास से 42 लीटर से अधिक देशी एवं विदेशी शराब बरामद की गई हैं। तो वही, उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरा, एलेनाइजर मशीन व श्वान दस्ते की मदद से यूपी बिहार बॉर्डर इलाके, गंडक दियारे और कई संभावित शराब के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

Bihar Crime Gopalganj India Local News

गोपालगंज : दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों का दबदबा।

गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड में स्थित नंदपट्टी दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित शतचंडी महायज्ञ के अंतिम दिन यज्ञ समिति की ओर से एक दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जहा यूपी के गोरखपुर, देवरिया और बिहार के गोपालगंज के पहलवानों का दबदबा रहा। तो वही, अयोध्या के के मानस मर्मज्ञ कथा वाचक रामअवध शुक्ल रामायणी ने फीता काटकर दंगल का उद्धघाटन किया। साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी हरेराम दुबे, तारकेश्वर दुबे, नर्वदेश्वर शुक्ला, चन्द्रभूषण शुक्ल, हाकिम यादव, व्यास यादव, जयराम यादव और राजकुमार यादव मौजूद रहे।

Bihar General Gopalganj India Local News

अयोध्या : श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए हनुमानगढ़ी में स्थापित किया जाएगा नया थाना।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले अयोध्या के शहरों में पांच नए पुलिस थाना स्थापित करने की योजना बनाई जा रही हैं। इसके लिए जिला स्तरीय समिति की संस्तुति को श्रीराम जन्मभूमि की स्थाई सुरक्षा समिति ने अनुमोदित कर शासन को प्रेषित कर दिया है। श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ हनुमानगढ़ी में देखी जाती हैं, इसलिए अयोध्या कोतवाली की जगह हनुमानगढ़ी में थाना खोला जाएगा। तो वही, कोतवाली का यलो जोन कंट्रोल रूम के सरयू तट पर कोरियाई महारानी के स्मारक के बगल में निर्माणाधीन नए भवन में शिफ्ट होगा।

Ayodhya General India Local News Uttar Pradesh

अयोध्या : 84 कोसी परिक्रमा को लेकर विरोध जारी।

चित्रकूट से संत-श्रद्धालुओं का एक जत्था अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा की एक नई परम्परा की शुरुआत करने के लिए पहुंच चुका हैं। मंगलवार को सभी परिक्रमार्थी अयोध्या से मखौड़ा धाम के लिए अपराह्न रवाना होंगे, लेकिन इस परिक्रमा पर आपत्ति करते हुए धर्मार्थ सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गया दास ने जिलाधिकारी नीतीश कुमार को एक पत्र भेज कर इस परिक्रमा पर रोक लगाने की मांग की है। उनके अनुसार, अवध धाम के तीर्थों की परिक्रमा परम्परा कायम रख रही हैं, लेकिन इस नई परिक्रमा से समाज में भ्रम फैलेगा और इससे प्राचीन परम्परा भी प्रभावित होगी।

Ayodhya India Issues Local News Uttar Pradesh

अयोध्या : 14 कोसी परिक्रमा के साथ मेले का शुभारंभ।

20 तारीख से अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा के साथ साथ मेले का शुभारंभ किया गया था। रविवार को अयोध्या के अधिकारियों ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर दिशा- निर्देश दिए, जहा सरयू तट के इर्द -गिर्द सबसे ज्यादा सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। साथ ही नागेश्वर नाथ ,हनुमानगढ़ी और कनक भवन जैसे प्रमुख मंदिरों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। एसएसपी राजकरन नय्यर से मिली जानकारी के अनुसार, तीन जोन और 15 सेक्टर में पूरे मेले क्षत्र को बांटा गया था और पार्किंग स्थल का निर्माण भी श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए कराया गया था।

Ayodhya India Local News Religion Uttar Pradesh

अयोध्या : संविधान दिवस पर मेधा सम्मान समारोह का आयोजन।

रविवार को अयोध्या के तारुन में स्थित गोदवा बाग में संविधान दिवस के अवसर पर मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आदर्श कन्या पी जी कालेज टांडा अम्बेडकर नगर की प्राचार्या डॉ. करुणा वर्मा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रही। तो वही संयोजक योगाचार्य अध्यक्ष लोकमंच राम निहाल निषाद, जि पस हरिश्चंद्र निषाद, सह संयोजक श्रींनाथ निषाद, सन्तोष निषाद और प्रेम वर्मा की देखरेख में अयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न कालेजों के मेधा बच्चों को मुख्य अतिथि और अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र, टिपिन प्रदान कर सम्मानित किया।

Ayodhya General India Local News Uttar Pradesh

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen