शनिवार को सिवान के मीरगंज शहर में स्थित राजेंद्र चौक पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती मनाई गई, जहां इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र स्मारक समिति के अध्यक्ष हरेराम सिंह ने थी। तो वही, हथुआ एसडीओ राकेश कुमार, उपाध्यक्ष धनंजय यादव, नगर परिषद अध्यक्ष पति अरुण केसरी, विजय कुमार सिंह, वार्ड पार्षद मिथिलेश तिवारी सहित अन्य कई लोगों ने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजाली अर्पित की और गीता ज्ञानालय के बच्चों ने भाषण, गीत और कविता पाठ की प्रस्तुति दी।