गुरुवार को गोपालगंज के सिधवलिया स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में जनता दरबार सह विशेष कैंप का आयोजन किया गया था, जहा सरकारी योजनाओं का फीडबैक लिया गया था। साथ ही इस विशेष कैंप में पदाधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों की समस्याएं सुन कर उनके समाधान के लिए पहल की। इस कैंप के दौरान जलवायु परिवर्तन, स्वच्छता, शिक्षा, और स्वास्थ्य से जुड़ी कुल 118 शिकायत के आवेदन आए, जिनमें से 20 शिकायतों को ऑन द स्पॉट ही निपटारा किया गया।