लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने को लेकर सोमवार को गोपालगंज के भोरे प्रखंड कार्यालय परिसर से जीविका दीदियों ने बीडीओ दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर जागरूकता रैली निकाली और यह रैली भोरे बाजार की मुख्य सड़कों से होते हुए गली-मुहल्लों से भी गुजरी। साथ ही इस रैली में बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने लैंगिक हिंसा, भ्रूण हत्या, शिक्षा से वंचित रखना, आर्थिक हिंसा, मनोवैज्ञानिक हिंसा, बेटा पैदा करने के लिए अनुचित दबाव देना, दहेज प्रथा के विरूद्ध लोगों को आगे आने की अपील की।