गोपालगंज: दो प्रत्याशियों ने पंचायत उपचुनाव में नामांकन दाखिल किया।

पंचायत उपचुनाव को लेकर वार्ड सदस्य पद के लिए गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड के दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। बीडीओ सह आरओ अशोक कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, हकाम पंचायत के वार्ड संख्या चार से मनोरमा देवी एवं कुंती देवी ने वार्ड सदस्य पद के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। हालांकि इसी पंचायत की वार्ड संख्या पांच, बखरी पंचायत के वार्ड संख्या 13 में पांच पद, धर्मबारी पंचायत के वार्ड संख्या 12 में पांच पद और बंगरा पंचायत के वार्ड संख्या 10 में वार्ड सदस्य पद के लिए अब तक नामांकन का खाता …

Bihar Gopalganj India Local News Politics

गोपालगंज : शौचालय सफाई मशीन की टंकी से 1080 लीटर विदेशी शराब बरामद।

मंगलवार की रात गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड के पुलिस ने दियारा से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की और तस्करों के नए तरकीब का भी पर्दाफाश किया है। थानाध्यक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर शौचालय सफाई मशीन की टंकी में विदेशी शराब भरकर दियारा क्षेत्र से ले जाने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने जब छापेमारी की तो उन्हे एक टंकी से 1080 लीटर विदेशी शराब मिली। हालांकि छापेमारी के दौरान किसी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

Bihar Crime Gopalganj India Local News

गोपालगंज : अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन ने लापता पुजारी की बरामदगी की मांग उठाई।

मंगलवार को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन सहित भाजपा नेता जय हिंद प्रसाद, अमृत लाल साह, रवि कुमार और प्रिंस मदेशिया ने गोपालगंज के मांझा प्रखंड के दानापुर में स्थित धनेश्वर मंदिर के पुजारी के लापता होने के मामले में प्रभारी पुलिस एसपी को आवेदन देकर बरामदगी की मांग की है। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष जगत नारायण प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर की जमीन को लेकर पुजारी से बड़ा विवाद चल रहा था और इसी दौरान उनके लापता होने के बात शक का कारण बनी हुई हैं।

Bihar Crime Gopalganj India Local News

गोपालगंज: राष्ट्रीय व्योश्री योजना के तहत शिविर आयोजित।

गोपालगंज के विजयीपुर प्रखंड मुख्यालय में समाज कल्याण विभाग की ओर से राष्ट्रीय व्योश्री योजना के तहत शिविर आयोजित किया गया, जहा 60 वर्ष से अधिक और डेढ़ लाख से कम वार्षिक आय के वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क जीवन यापन में सहायक भौतिक उपकरण प्रदान किया गया। तो पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, दिव्यांगता, दुर्बलता, कम दृष्टि, श्रवण हानि, दांतो की हानि और लोकोमीटर से ग्रसित वरिष्ठ लोगों को विभाग की तरफ से चलने की छड़ी, कोहनी की वैशाखी, व्हील चेयर,चश्मा, वाकर, कान की मशीन दिया गया है। साथ ही 98 लाभुकों का स्वास्थ परीक्षण भी करवाया गया।

Bihar General Gopalganj India Local News

सीवान: भाजपा सांसद ने लोकसभा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री स्थापित करने का मामला उठाया।

सीवान के महाराजगंज के स्थानीय भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लोकसभा में महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री स्थापित करने का मामला उठाया। उनका कहना था कि भारत सरकार द्वारा देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़े स्तर पर विकासात्मक और सुरक्षात्मक कार्य किया जा रहा हैं। साथ ही रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी रक्षा मंत्रालय द्वारा कई कदम उठाए गए हैं, लेकिन भारत में निर्मित हथियार अधिक से अधिक उपलब्ध कराने के लिए आर्डिनेंस फैक्ट्री की संख्या में बढ़ोतरी करनी चाहिए।

Bihar India Local News Politics Siwan

असम से खाद्य सामग्रियों की पहली खेप पहुंची अयोध्या, राममंदिर में रोज चलेंगे तीन दर्जन भोजनालय।

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर भारत के कोने कोने से अयोध्या आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए तीन दर्जन भोजनालय संचालित किया जाएगा। इसी दौरान मंगलवार को असम से खाद्य सामग्रियों की पहली खेप अयोध्या भेजी गई हैं और रामसेवकपुरम स्थित केन्द्रीय खाद्य भण्डारण गृह में इन खाद्य सामग्रियों को व्यवस्थित रूप से रखवाया गया है। केन्द्रीय भण्डारण गृह के प्रमुख एवं विहिप के पूर्वी उत्तरप्रदेश के संगठन मंत्री दिवाकर से मिली जानकारी के अनुसार, असम से 25 कुंतल चायपत्ती, 20 कुंतल अदरक, पांच कुंतल काली मिर्च, 20 कुंतल दालचीनी और छह कुंतल तेजपत्ता लाया गया है।

Ayodhya India Local News Religion Uttar Pradesh

अयोध्या : 25 दिसंबर को पीएम मोदी श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।

25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी अयोध्‍या में बन रहे श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। बुधवार को केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अयोध्या हवाई अड्डे के निर्माण का निरीक्षण करने के बाद कार्य को 15 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया। बता दे की दिसंबर 2023 तक पहले चरण के सभी कार्यों को पूरा करने के बाद एयरक्राफ्ट का संचालन शुरू किया जाएगा।

Ayodhya General India Local News Uttar Pradesh

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen