गोपालगंज के विजयीपुर प्रखंड मुख्यालय में समाज कल्याण विभाग की ओर से राष्ट्रीय व्योश्री योजना के तहत शिविर आयोजित किया गया, जहा 60 वर्ष से अधिक और डेढ़ लाख से कम वार्षिक आय के वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क जीवन यापन में सहायक भौतिक उपकरण प्रदान किया गया। तो पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, दिव्यांगता, दुर्बलता, कम दृष्टि, श्रवण हानि, दांतो की हानि और लोकोमीटर से ग्रसित वरिष्ठ लोगों को विभाग की तरफ से चलने की छड़ी, कोहनी की वैशाखी, व्हील चेयर,चश्मा, वाकर, कान की मशीन दिया गया है। साथ ही 98 लाभुकों का स्वास्थ परीक्षण भी करवाया गया।