सीवान: रघुवीर सिंह पुस्तकालय में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित।

सोमवार को सीवान के महाराजगंज प्रखंड में स्थित रघुवीर सिंह पुस्तकालय सहित वाचनालय परिसर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहा बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुधींद्र कुमार सिंह सहित सचिव विक्रमा पड़ित ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम के दौरान पुस्तकालय सह वाचनालय में स्थानीय भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने चारों वेदों को स्थापित किया। इस कार्यक्रम में कुमार राजकपूर टीपू, उप मुखिया कौशल्या देवी, स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह, शिवशंकर सिंह, डॉ. त्रिपुरारी शरण, केदारनाथ सिंह, सरपंच नागेंद्र किशोर सिंह, अजय कुमार और शिक्षिका संगीता कुमारी मौजूद रहे।

Bihar General India Local News Politics Religion Siwan

सीवान : शारदानंदन तिवारी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में स्मृति सभा आयोजित।

रविवार को सीवान के पत्रकार भवन में शारदानंदन तिवारी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में स्मृति सभा आयोजित किया गया था। वरिष्ठ शायर कमर सीवानी व संचालन प्रो. उपेन्द्र नाथ यादव ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की और स्वा. शारदानंदन तिवारी के चित्र पर अतिथियों ने पुष्पांजलि भी अर्पित की। साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य प्रजापति त्रिपाठी, प्रो. डॉ. उदयशंकर पांडेय, डॉ. हारून शैलेन्द्र, शायर कमर सीवानी, वरिष्ठ शिक्षक व साहित्यकार युगल किशोर दूबे और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विक्रम सिंह चौहान को शिक्षा, साहित्य व सामाजिक क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

Bihar General India Local News Siwan

गोपालगंज : आजादी से पूर्व बने जर्जर पुल से आवागमन कर रहे हैं ग्रामीण।

गोपालगंज के फुलवरिया प्रखंड में स्थित श्रीपुर बंगाली कॉलोनी के पास झरही नदी पर आजादी से पहले बना पुल अब जर्जर अवस्था में है, फिर भी अपनी जान जोखिम में डालकर ग्रामीण इस पुल से होकर यात्रा करने को मजबूर हैं। क्योंकि बथुआ से कई व्यवसायी इसी पुल से होकर बगही बाजार और भागीपट्टी समउर बाजार जाते हैं। साथ ही यह पुल फुलवरिया क्षेत्र के 50, भोरे प्रखंड के 80 और कटेया प्रखंड के 100 गांव को यूपी से जोड़ता है। तो वही, स्थानीय प्रशासन ने पुल की जर्जर अवस्था को देख कर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा …

Bihar India Issues Local News Siwan

सीवान : स्व. नारायण प्रसाद सिंह की 136 वीं जयंती मनाई गई।

सोमवार को सीवान के नारायण कर्मयोगी उच्च विद्यालय सह महाविद्यालय में केंद्रीय धारा सभा के पूर्व सदस्य स्व. नारायण प्रसाद सिंह की 136 वीं जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम के दौरान गोरेयाकोठी के भाजपा विधायक व उनके पौत्र देवेश कान्त सिंह ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि देश के संविधान बनाने में स्व. नारायण प्रसाद सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी और 1916 में उन्होंने नारायण कर्मयोगी उच्च विधालय की स्थापना की थी। साथ ही 1936 में कैलगढ़ महाराज को पराजित करने के बाद वह केंद्रीय धारा सभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित …

Bihar General India Local News Politics Siwan

इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय मुंशीगंज अमेठी की ओर से नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन।

रविवार को इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय मुंशीगंज अमेठी की ओर से सुल्तानपुर के लंभुआ प्रखंड में स्थित गजापुर प्राथमिक विद्यालय परिसर में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया, जहा 217 मरीजों का पंजीकरण उमाशंकर मिश्रा के नेतृत्व में किया गया। तो वही, मोतियाबिंद सर्जरी के लिए डॉ. सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने 77 मरीजों को चिन्हित किया और आंखों की सुरक्षा करने के लिए उन्होंने मरीजों को कई तरह की जानकारियां भी दी। इस नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन सुरेश कुमार पांडेय, पिंटू सिंह और विजय सिंह के सहयोग से किया गया।

Health India Local News Politics Sultanpur Uttar Pradesh

अयोध्या : मेधावियों को 21 साइकिल और जरूरतमंदों को एक हजार कंबल वितरित किए गए।

शनिवार को अयोध्या के रुदौली प्रखंड में स्थित एलएसडीपी पब्लिक स्कूल गौरियामऊ के संस्थापक समाजसेवी धर्मदत्त पाठक के जन्मदिवस के अवसर पर जरूरतमंदों को एक हजार कंबल और मेधावियों को 21 साइकिल वितरित किए गए। मुख्य अतिथि डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विवि के सेवानिवृत्त प्रो. आरके तिवारी और संस्थापक धर्मदत्त पाठक ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। तो वही, इस दौरान गन्ना प्रबंधक रौजागांव मिल विकास सिंह, कोतवाल देवेंद्र सिंह, प्रबंधक अनिल पाठक, मो. मेराज, प्रधानाचार्य आदित्य पाठक सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Ayodhya General India Local News Politics Uttar Pradesh

अयोध्या : प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला को अनूठी भेंट चढ़ाए जा रहे हैं।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश भर से रामभक्त अपनी अनूठी भेंट चढ़ाने के लिए अयोध्या आ रहे हैं। इसी बीच हाथरस नगरपालिका के निवर्तमान चेयरमैन आशीष शर्मा के साथ गिरिराज मित्र मंडल के तत्वावधान में सैकड़ों सदस्य गुलाब के सुगंधित इत्र, वृज के मंदिरों की रज और चंदन के साथ यमुना नदी का पवित्र जल लेकर अयोध्या पहुचे। जिसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय को यह सभी सामग्री भेट की। साथ ही श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र महासचिव ने हाथरस के भक्तों के इच्छा अनुसार रामलला को 56 भोग अर्पित करने की अभिलाषा को …

Ayodhya India Local News Religion Uttar Pradesh

गोपालगंज: मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत आयोजित की गई बैठक।

शनिवार को गोपालगंज के सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत एक बैठक आयोजित की गई, जहा एमवीआई सुनील कुमार सिंह और बीडीओ रविंद्र कुमार ने विकास मित्रों योजना की जानकारी दी। इस दौरान बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के सात लाभुकों को मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत सरकारी स्तर पर मिनी बस उपलब्ध कराई जाएगी और इसके लिए 5 लाख का अनुदान सरकार की तरफ से निर्धारित किया गया है। आवेदन ऑनलाइन 6 दिसंबर से शुरू हो चुका हैं और इस योजना का लाभ उठाने के लिए 27 दिसंबर से पहले आवेदन ऑनलाइन करना होगा।

Bihar Gopalganj India Local News Politics

गोपालगंज में नया कांग्रेस सेवा दल का कार्यालय खोला गया।

शनिवार को गोपालगंज के जंगलिया मोहल्ले में कांग्रेस सेवादल का कार्यालय खोला गया, जहा स्वतंत्रता सेनानी स्व. कैलाश पांडेय के पुत्र विजय पांडेय ने इस कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के उपाध्यक्ष प्रेमनाथ राय शर्मा ने गांधी टोपी, कलम, डायरी सूत की माला और तिरंगा पट्टा देकर उनको सम्मानित किया। तो वही, इस अवसर पर जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, मुअज्जम खान, कांग्रेस जिला महासचिव माहताब आलम, राजन पाण्डेय, भीम राम, अबरार आलम, जैनब फसीहा, रामाशीष शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

Bihar Gopalganj India Local News Politics

सीवान में घर घर नहीं पहुंची नल-जल योजना का पानी।

नल-जल योजनाओं में से करीब बीस प्रतिशत योजनाएं सीवान के भगवानपुर की बीस पंचायतों में विभिन्न कारणों से बंद पड़ी हुई हैं। पिछले अक्टूबर महीने से सरकार के निर्देश पर पीएचईडी को प्रखंड में नल-जल का जिम्मा सौंपा गया था, लेकिन अभी तक कोई भी काम पूरा नहीं हुआ है। तो वही, सहसरांव पंचायत में स्थित हुलेसरा गांव में वार्ड संख्या- 2 में नल-जल योजना से निर्मित पानी टंकी फूट जाने के कारण पीने योग्य पानी बर्बाद हो चुका हैं और मोटर व विद्युत उपकरण पर लगातार तेजी से पानी गिर रहा हैं। इससे ग्रामीणों को अनहोनी या बड़ा हादसा …

Bihar General India Issues Local News Siwan

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen