पुलिस ने देह-व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ किया।

गोपालगंज के नगर थाने की पुलिस व क्यूआरटीसी नारायणी टीम ने गोपालगंज के साधु चौक मोहल्ले में स्थित आईसक्रिम फैक्ट्री के समीप छापेमारी कर देह-व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ किया है और इस दौरान चार युवकों सहित एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। तो वही, आरोपियों की पहचान देह व्यापार का धंधा चलाने वाली संचालिका उमरा खातून, सीवान के निवासी भटू कुरैशी, मो. नवाज व असगर अली के रूप में हुई है। पुलिस की मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साधु चौक मोहल्ले में स्थित आईसक्रिम फैक्ट्री के समीप एक मकान के अंदर अवैध रूप से देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा …

Bihar Crime Gopalganj India Local News

आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में हुई सुनवाई।

सोमवार को सुल्तानपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित दो अन्य के खिलाफ दायर मानहानि के केस में याची के गवाह मोहित तिवारी ने अपना बयान दर्ज किया है। जिसके बाद शेष साक्ष्य के लिए सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट के मजिस्ट्रेट योगेश यादव ने सात मार्च को फिर नियत की है। बता दे की, 22 फरवरी 2018 को गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय जायसवाल और विनय मालवीय के खिलाफ यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था। क्युकी, 10 जून 2017 को छत्तीसगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह ने महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक …

Crime India Local News Sultanpur Uttar Pradesh

दहेज में बुलेट न मिलने पर ससुराल वालों ने विवाहिता से की मारपीट।

आयोद्धा के भ़दरसा प्रखंड के पूराकलन्दर थाना क्षेत्र में स्थित सनेथू गांव की निवासी एक विवाहिता ने अपने ससुराल वालों पर दहेज में बुलेट न मिलने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। तो वही, पूराकलन्दर थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार, विवाहिता सुलोचना मौर्य के तहरीर पर पति दीपचंद्र मौर्य, ससुर छोटे लाल, सास, जेठ प्रेमनाथ, रामफूल, जेठानी गुड़िया, मामा लेखपाल मौर्य के विरुद्ध मारपीट, जान से मारने की धमकी, दहेज उत्पीड़न सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Ayodhya Crime India Local News Uttar Pradesh

अपनी ही बेटी की हत्याकांड में शामिल हुए परिजन।

आयोद्धा के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में स्थित दिलासीगंज के समीप सरयू नदी में गुरुवार को कई दिन पुरानी एक लाश ग्रामीणों के नजर में आई और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। तो वही, शुक्रवार को पुलिस ने शव की पहचान गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के गौहनिया गाव के निवासी रमेश यादव की 17 वर्षीय पुत्री सोनी के रूप में की थी और जांच पड़ताल के बाद पुलिस को इस हत्याकांड में परिजनों के शामिल होने की बात पता चली। जिसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल पिता रमेश यादव, चाचा सहज राम, चचेरा भाई रोहित यादव तथा ट्रक ड्राइवर दारा यादव को गिरफ्तार कर …

Ayodhya Crime India Local News Uttar Pradesh

मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से किसानों से गेहूं खरीदेगी सरकार।

आगामी पन्द्रह मार्च से होने वाली गेहूं खरीद व्यवस्था की समय सारिणी में बदलाव करते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य राज्य सरकार द्वारा मूल समर्थन योजना के तहत एक मार्च से ही किसानों के लिए क्रय केंद्र खोल दिए गए हैं, लेकिन अयोध्या के जनपद में गेहूं की फसल में बालियां निकल रही हैं और इसे पक कर तैयार होने में एक महीने से अधिक का वक्त लग सकता है। इसलिए सरकार ने गेहूं क्रय नीति जारी की है, जहा मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से किसानों के घर पर जाकर विभाग के अधिकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद करेंगे। 

Ayodhya General India Local News Uttar Pradesh

जमीन कारोबारी की हत्याकांड के मामले में एफआईआर दर्ज।

बीते मंगलवार की देर रात सीवान के नगर थाना क्षेत्र में स्थित नवलपुर ईदगाह के समीप जमीन कारोबारी सेराज खान की कुछ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अब इसी मामले में मृत कारोबारी के पिता सहित  मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टड़वा गाव निवासी मो. आजाद खान ने स्थानीय थाने में कुल चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है और पुलिस भी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। बता दे की, घटना के दिन मृतक अपने दोस्तों के साथ एक बाउंड्री करवाने पहुंचा था और इसी दौरान हुए आपसी मतभेद में मृतक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Bihar Crime India Local News Siwan

एसडीएम सदर का अतिरिक्त प्रभार अतिरिक्त उप जिलाधिकारी को सौपा गया।

बुधवार को जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने शासन की ओर से उपजिलाधिकारी सदर सीपी पाठक का गैर जनपद मथुरा के लिए किए गए तबादले के क्रम में उन्हे कार्यमुक्त कर दिया और अतिरिक्त उप जिलाधिकारी ठाकुर प्रसाद को शासन से एसडीएम सदर का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया। तो वही, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुनन्दू सुधाकरन से मिली जानकारी के अनुसार, शासन की ओर से उपजिलाधिकारियों के आने तक उपजिलाधिकारी सदर का प्रभार ठाकुर प्रसाद को दिया गया है और एसडीएम न्यायिक विपिन कुमार दूबे को एसडीएम जयसिंहपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

General India Local News Sultanpur Uttar Pradesh

जानलेवा हमले के मामले में आरोपी की जमानत कोर्ट ने मंजूर की।

सुल्तानपुर के बल्दीराय थाना क्षेत्र में स्थित ऐंजर मौजे में नौ माह पूर्व हुए बलवा, मारपीट व जानलेवा हमले के आरोपी आशीष तिवारी की जमानत सेशन जज जेपी पांडेय ने मंजूर कर ली है। तो वही, आरोपी के वकील सन्तोष पांडेय से मिली जानकारी के अनुसार, बीते साल 16 मई को ट्रैक्टर खड़ा करने के विवाद में दो भाईयों के बीच मारपीट हुई, जिस दौरान प्रमोद तिवारी, विमला और शिव प्रसाद को गंभीर चोटे आई थीं। इसी विवाद को लेकर शिव प्रसाद तिवारी ने अपने भाई भतीजों आशीष तिवारी, छोटू, भतीजी प्रेमपति और भाभी वंदना देवी पर घर में घुसकर बलवा, मारपीट, जानलेवा हमला करने के आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया …

Bihar Crime India Local News Siwan

धोखाधड़ी के मामले में 29 साल का कारावास।

अयोध्या के राम घाट में स्थित नेशनल हाई वे से सटी माझा बरहता के रविदास मंदिर की बेशकीमती जमीन को धोखाधड़ी व कूट रचना के सहारे फर्जी वसीयत तैयार करने के मामले में दोष सिद्ध राम किशन, महादेव व अन्य एक अभियुक्तों को 29 साल की सजा सुनाई गई है। साथ ही, सभी अभियुक्त पर 40-40 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है और जुर्माने की धनराशि में से 75 प्रतिशत धनराशि वादी मुकदमा के पैरोंकार रविदास मंदिर के महंत बनवारी को दिया जाएगा। बता दे की, रविदास मंदिर के महंत स्वामी कमल दास की मृत्यु 11 जून 1981 को हो चुकी थी, लेकिन रामघाट बाईपास के किनारे स्थित उनकी 11 बीघा जमीन …

Ayodhya Crime India Local News Uttar Pradesh

हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षा के दौरान सैकड़ों परीक्षार्थी अनुपस्थित।

 

गुरुवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित वर्ष 2024 की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षा के दौरान सैकड़ों परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और इस दिन प्रथम पाली में हाईस्कूल विज्ञान विषय की व इण्टर की पालि, अरबी, फारसी, लेखाशास्त्र की परीक्षा रही। बता दे की, इण्टर की प्रथम पाली की परीक्षा में 316 परीक्षार्थी परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जिसमें 207 बालक और 109 बालिका शामिल हैं। तो वही, हाईस्कूल कृषि की परीक्षा में 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और उनमे से सभी परीक्षार्थी बालक थे।

Ayodhya India Issues Local News Uttar Pradesh

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen