पत्नी की हत्या में पति को दोषी पाते हुए 10 वर्ष की सश्रम कारावास।

ढाई वर्ष पूर्व हुई पत्नी की हत्या के आरोप में उसके पति को गोपालगंज के एडीजे 13 दीपक सिंह वर्मा की कोर्ट ने 10 वर्ष का सश्रम कारावास के साथ 25 हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है और अर्थदंड की राशि का भुगदान न करने पर आरोपी को छह माह की अतिरिक्त सजा काटनी पड़ेगी। बता दे की, आरोपी की पहचान गोपालगंज में स्थित भवानी छापर गांव के निवासी रंजीत कुमार के रूप में हुई है। जिसकी शादी नवंबर 2020 में यूपी के देवरिया जिले में स्थित छपिया गांव के निवासी सोनी कुमारी के साथ हुई थी। जिसके बाद 29 जुलाई 2021 को पति सहित ससुराल वालों ने मृतका के साथ दुर्व्यवहार किया और …

Bihar Crime Gopalganj India Local News

नवनिर्मित राम मंदिर में फिर से लगेगा फिल्मी हस्तियों का जमावड़ा।

एक बार फिर अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में फिल्मी हस्तियों का जमावड़ा लगने वाला है, जहा राम मंदिर में हेमा मालिनी, अनूप जलोटा, अनुराधा पौडवाल, मालिनी अवस्थी, सोनल मानसिंह समेत लगभग 100 कलाकार 'श्री राम राग सेवा' पेश करेंगे और शुक्रवार से 10 मार्च तक भगवान राम को समर्पित यह 45 दिवसीय भक्ति संगीत समारोह चलने वाला है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के एक सदस्य से मिली जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी से प्राचीन परंपरा के अनुरूप श्री राम जन्मभूमि मंदिर में 'राग सेवा' का आयोजन किया जा रहा है।

Ayodhya India Local News Religion Uttar Pradesh

वकीलों के हड़ताल के कारण हर्ष फायरिंग के मामले में सुनवाई टली।

गुरुवार को सुल्तानपुर के कोर्ट में हर्ष फायरिंग के आरोपों से घिरे इसौली के पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू सहित उनकी बहन अर्चना सिंह के मामले में साक्षी दरोगा सुशील कुमार गवाही के लिए हाजिर रहे, लेकिन विशेष लोक अभियोजक कालिका प्रसाद मिश्र से मिली जानकारी के अनुसार, वकीलों के हड़ताल के कारण तीन फरवरी तक इस सुनवाई को टाल दिया गया है। बता दे की, 14 जून 2021 को धनपतगंज थाने के दरोगा सुशील कुमार ने हर्ष फायरिंग के मामले में अर्चना सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी होने के बाद, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था और पूर्व विधायक चन्द्र भद्र सिंह सोनू का नाम विवेचना में सामने आया था।

Crime India Local News Sultanpur Uttar Pradesh

गोपालगंज में युवा मतदाताओं की संख्या लाखों में, युवा मतदाता तय करेंगे संसदीय क्षेत्र का भविष्य।

गोपालगंज के युवा मतदाता लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में जिले के संसदीय क्षेत्र का भविष्य तय करेंगे। सोमवार को जिला निर्वाचन विभाग द्वारा जारी की गई अंतिम मतदाता सूची के अनुसार, गोपालगंज में 10 लाख के करीब युवा मतदाताओं की संख्या पहुंच चुकी है और 49.43 प्रतिशत मतदाता 18 से लेकर 39 वर्ष तक के युवा है। तो वही, युवा मतदाता ही चुनाव के मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और जिले के 49.43 प्रतिशत युवायों के मतदान के जरिए है आगामी लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार का भविष्य तय किया जाएगा।

Bihar Gopalganj India Local News Politics

जेनरेटर से दबकर डेढ़ साल की बच्ची की दर्दनाक मौत।

सोमवार की शाम सिवान के हसनपुरा प्रखंड में स्थित एमएच नगर थाना क्षेत्र के अरंडा में एक डेढ़ साल की बच्ची की जेनरेटर से दबकर दर्दनाक मौत हुई है और इसी मामले मे सुनिल पाठक, राहुल पाठक सहित बच्चा प्रसाद को नामजद किया गया है। मृतका की पहचान वार्ड पार्षद सद्दाम अली की इकलौती बेटी आयत खातून के रूप में हुई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है की हादसे के समय तीनों आरोपी ठेला से जेनरेटर उतार रहे थे और बच्ची जब खेलते-खेलते वहां से गुजर रही थी, तब आपसी दुश्मनी को लेकर आरोपियों ने बच्ची पर जनरेटर का धक्का दे दिया था।

Accident Bihar India Local News Siwan

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen