हमले सहित लूट के मामले में कोर्ट ने आरोपियों को दोषी करार दिया।

दो साल पूर्व पुलिस टीम पर हुई फायरिंग सहित आर्म्स एक्ट के दो आरोपियों को गोपालगंज के एडीजे 13 दीपक कुमार वर्मा की कोर्ट ने दोषी करार दिया है, लेकिन साक्ष्य के अभाव में एक आरोपी को बरी कर दिया है और अगले सप्ताह दोषियों की सजा के बिंदु पर सुनवाई होगी। बता दे की, आरोपियों की पहचान सद्दाम नट, मोहम्मद मुस्तफा और मंजूर आलम के रूप में हुई है। जिन्होंने 12 दिसंबर 2021 को भुआला गाव के विभिन्न घरों और दुकानों से सोने चांदी के आभूषण, मोबाइल लूटा था। जब पुलिस उन्हे गिरफ्तार करने पहुची तब आरोपियों ने पुलिस टीम पर भी फायरिंग की। 

Bihar Crime Gopalganj India Local News

पीड़ित महिला ने कोर्ट में थानाध्यक्ष समेत पर 14 पर केस की अर्जी दी।

गुरुवार को एक पीड़ित महिला ने करौंदीकला के थानाध्यक्ष अकरम खान समेत 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बटेश्वर कुमार की कोर्ट में शरण ली है। जिसके बाद कोर्ट ने महिला की याचिका पर थानाध्यक्ष से मामले में रिपोर्ट तलब कर 15 फरवरी को सुनवाई नियत की है। बता दे की, बीते एक नवंबर को 13 आरोपियों ने पीड़ित महिला सन्तोषा देबी के पिता हौंसिला प्रसाद का अपहरण कर उसके तीन दिन बाद उनकी संपत्ति की लिखा पढ़ी करा ली और इसके बाद से हौंसिला प्रसाद का पता नही चला। पीडिता ने कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष मो. अकरम खान से कई बार शिकायत की, लेकिन थानाध्यक्ष ने कोई कारवाई …

General India Local News Sultanpur Uttar Pradesh

हत्याकांड के आरोपी की जमानत खारिज।

गुरुवार को सुल्तानपुर के सेशन जज जेपी पांडेय ने चांद बाबू हत्याकांड के आरोपी मो.अफसर की जमानत खारिज कर दी है। वादी के निजी वकील अरविंद सिंह राजा से मिली जानकारी के अनुसार, पुरानी रंजिश में 27 जून 2019 की शाम को दीवानी कोर्ट के निकट जलकल परिसर में सरेशाम गोली मारकर चाँद बाबू की हत्या की गई थी। जिसके बाद मृतक चांद बाबू की मां किश्वरजहाँ की तहरीर पर मो. सफदर, शमशाद, शमीम, अफसर, मो, मो. अयूब, मुशीर अहमद, एजाज, और टीटू पर हत्या सहित षड्यंत्र का मुकदमा दर्ज किया गया था। हांलाकी, जेल में बन्द  गोसाईंगंज थाना के सिरवारा गांव का निवासी आरोपी मो.अफसर की भूमिका को गंभीर मानते हुए कोर्ट ने जमानत की अर्जी खारिज …

Crime India Local News Sultanpur Uttar Pradesh

थाना नंबर में गड़बड़ी के कारण वर्षों से दाखिल खारिज के दो सौ आवेदन लंबित।

गोपालगंज के बरौली प्रखंड में स्थित नवादा पंचायत के माड़नपुर गांव के थाना नंबर में गड़बड़ी होने के कारण वर्षों से दाखिल खारिज के दो सौ आवेदन लंबित हैं और इस वजह से जमीन रजिस्ट्री करवाने वाले लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय अंचल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन दाखिल खारिज की सुविधा शुरू होने के बाद से माड़नपुर गांव का थाना नंबर वेबसाइट पर 224 के जगह 254 अंकित हो गया था और इसी वजह से दाखिल खारिज कराने पर माड़नपुर गांव की जगह मलिकाना गांव में प्रदर्शित हो रहा है।

Bihar Gopalganj India Issues Local News

एसपी के निर्देश पर विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 46 आरोपियों की गिरफ़्तारी।

सोमवार को एसपी स्वर्णप्रभात के निर्देश पर गोपालगंज में पुलिस ने कोर्ट से वारंट निकाल कर हत्या के प्रयास व शराब तस्करी के मामलों में फरार चल रहे 46 आरोपियों को विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार कर लिया था। बता दे की, गिरफ्तार आरोपियों में शराब बेचने के जुर्म में 5, हत्या के प्रयास कांड के 3, शराब पीने के 18, 151 कांड के एक, 107 कांड के तीन और विविध कांडों के तीन आरोपी शामिल है। साथ ही पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 1054 लीटर देसी व 9.36 लीटर विदेशी शराब, एक बाइक सहित एक नाव बरामद किया है। 

Bihar Crime Gopalganj India Local News

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen